CSIR UGC NET परीक्षा रद्द: CSIR UGC NET परीक्षा दिसंबर सेशन की शुरुआत 28 फरवरी 2025 से हो चुकी है और इसका आयोजन 3 मार्च 2025 तक किया जाएगा, लेकिन अब इस परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जी हाँ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 28 फरवरी 2025 को असम डाउनटाउन यूनिवर्सिटी गुवाहाटी में आयोजित होने वाली परीक्षा रद्द हो चुकी है. उम्मीदवार ध्यान रखें कि केवल शिफ्ट 1 परीक्षा रद्द हुई इस है इसमें पृथ्वी विज्ञान और गणितीय विज्ञान का पेपर शामिल था.
अब इस नई तिथि का ऐलान भी कर दिया गया है और एनटीए द्वारा इसका नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार ये परीक्षा 2 मार्च 2025 को करवाई जाएगी. परीक्षा सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक होगी. एनटीए द्वारा तकनीकी खराबियों को देखते हुए परीक्षा रद्द की गई थी.
फ्रेश ऐडमिट कार्ड जारी
परीक्षा तिथि में बदलाव के बाद अब इसका नया ऐडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के केंद्र में भी बदलाव हुआ है, इसीलिए उम्मीदवारों को ऐडमिट कार्ड अच्छे से चेक कर लेना है, जिससे वे परीक्षा के दिन सही समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुँच सकें. उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र साथ लेकर जाएं क्योंकि डिजिटल कॉपी माने नहीं होगी और बिना प्रवेश पत्र के आपको एग्जाम हॉल में एंट्री की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें फ्रेश ऐडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet@nta.ac.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर “सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 डाउनलोड ऐडमिट कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन डाले और सबमिट करें.
- अब आपके स्क्रीन पर आपका ऐडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा.
- आप इसे अच्छे से चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.