CSIR IITR JSA Recruitment 2025: सीएसआईआर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च आईआईटीआर लखनऊ में जूनियर सचिवालय सहायक पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवारी आईआईटीआर लखनऊ भर्ती 2025 के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं वे सीएसआईआर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रिसर्च की आधिकारिक वेबसाइट https://iitr.res.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं
सीएसआईआर आईआईटीआर जेएसए भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 शाम 5:00 बजे तक है जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन फार्म अवश्य भर लें.
पद का नाम
जूनियर सीक्रेट असिस्टेंट जनरल, जूनियर सीक्रेट असिस्टेंट फाइनेंस एंड अकाउंट्स, जूनियर सीक्रेट असिस्टेंट स्टूडेंट परचेज
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 10
जिसमें जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट जनरल पद के लिए 06 भर्तियां, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट फाइनांस एंड अकाउंट्स के लिए 02 भर्तियां और जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट स्टोर एंड परचेज के लिए 02 भर्तियां निकाली गई है.
आयुसीमा
सीएसआईआर आईआईटीआर जेएसए भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किया अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गयी है. कुछ वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवारों को अंग्रेजी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट आनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सीएसआईआर आईआईटीआर जेएसए भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिये जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी / एसटी / पीएच और सभी फीमेल उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क कप्तान नहीं करना होगा.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे, उनकी एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आईआईटीआर की आधिकारिक वेबसाइट https://iitr.res.in/ पर जाएं.
- अब होमपेज पर आवेदन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें.
- पंजीकरण करने के बाद लॉगिन डिटेल्स भरें और लॉगिन करें.
- अब आपके सामने आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा.
- उसमें मांगी गई डिटेल्स भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और अंत में सबमिट पर क्लिक करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक फाइनल प्रिंट निकाल लें.
वेतन
सीएसआईआर आईआईटीआर जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,600 रुपए के लगभग सैलरी दी जाएगी.