CSIR CRRI Recruitment 2025: सीएसआईआर सेंट्रल बोर्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा जूनियर सिक्रेटेरिएट असिस्टेंट और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और 21 अप्रैल 2025 शाम 5:00 बजे तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे.
सीएसआईआर सीआरआरआई भर्ती 2025 के अंतर्गत टोटल 209 पदों पर भर्तियां निकाली गयी है. इसमें महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
पद का नाम
जूनियर सिक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जनरल), जेएसए (फाइनेन्स एंड अकाउंट्स), जूनियर सिक्रेटेरिएट (स्टोर्स एंड परचेस) और जूनियर स्टेनोग्राफर
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 209
जिसमें से जूनियर सिक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जनरल) के लिए 94 पद, जेएसए (फाइनेन्स एंड अकाउंट्स) के लिए 44 पद, जूनियर सिक्रेटेरिएट (स्टोर्स एंड परचेस) के लिए 39 पद और जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए 32 पद रिक्त हैं.
आयुसीमा
जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 28 साल, जूनियर स्टेनोग्राफर पद के लिए अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है. सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल, एससी एसटी उम्मीदवारों को 5 साल और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कंप्यूटर प्रवीणता डीओपीटी के नियमों के अंतर्गत होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को फीस में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
CSIR CRRI Recruitment 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रवीणता टेस्ट और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, लिखित परीक्षा का आयोजन मई या जून महीने में किया जा सकता है जल्द ही इसकी तारीख का ऐलान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: RRB RPF Constable Bharti: आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी, जल्द जारी होगी आंसर की
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर या स्टेनोग्राफी प्रोफेशियंसी टेस्ट के लिए चयनित किया जाएगा, जो कि जून महीने में आयोजित की जाएगी उसके बाद फाइनल लिस्ट तैयार होगी.
कैसे भरें आवेदन फॉर्म
- ऑफिसियल वेबसाइट https://online.cbexams.com/csir_reg/ पर जाएं.
- भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
- लॉगिन करके आवेदन पत्र भरें.
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
वेतन
जूनियर सेक्रेटेरियट के पद पर कार्यरत उम्मीदवारों को लेवल-2 के अंतर्गत 19,900 रुपये से 63,200 रुपए के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. जबकि, स्टोनोग्राफर के पद पर उम्मीदवार को पे लेवल-4 के अंतर्गत 25,500 रुपये से लेकर 81,000 रुपए के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.