कक्षा 12वीं की बायोलॉजी की परीक्षा 25 मार्च को होगी आयोजित: कक्षा 12वीं में साइंस स्ट्रीम (PCB) से पढ़ाई करना बेहतर होता है इसमें जीव विज्ञान विषय बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसमें मिलने वाले अंक पूरे स्कोर को प्रभावित करते हैं. 12वीं बायोलोजी सब्जेक्ट की परीक्षा 25 मार्च 2025 को आयोजित की जानी है और इसमें सिर्फ 1 दिन का समय बाकी है.
कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिन्हें ये सब्जेक्ट आसान लगती है लेकिन कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें इससे डर लगता है. बड़ा सिलेबस और कॉम्प्लेक्स टॉपिक्स स्टूडेंट्स के लिए परेशानी बन जाता है. परीक्षा की तैयारी के साथ साथ रिविजन करना और राइटिंग टेक्नीक के बारे में जानकारी होना बहुत ज़रूरी होता है, जिसे आप परीक्षा में अच्छे अंक पा सके. तो आइए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की बायोलोजी सब्जेक्ट में अच्छे अंक पाने के लिए उत्तर कैसे लिखें और यहाँ हम आपको कुछ ऐसे टिप्स भी बताएंगे जो पेपर में आपकी मदद करेंगे.
परीक्षा पैटर्न को समझें
किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए सबसे पहले उस के परीक्षा पैटर्न को समझें. बायोलोजी के पेपर 3 घंटे का होता है और कुल 70 नंबर का ये पेपर होता है इसमें प्रश्नपत्र को 5 सेक्शन में बांटा जाता है. सेक्शन ए में बहुविकल्पी प्रश्न होते हैं. सेक्शन बी में 2 नंबर के 5 और सेक्शन सी में 3 नंबर के 7 प्रश्न दिए गए होते हैं. सेक्शन डी में 2 केस बेस्ड प्रश्न दिए होते हैं और प्रत्येक प्रश्न 4 नंबर का होता है. सेक्शन ई में 3 प्रश्न होते हैं और हर प्रश्न 5 नंबर का होता है.
उत्तर लिखते समय ध्यान रखें ये बातें
- किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखते समय सबसे पहले प्रश्नों को अच्छे से पढ़े उसके बाद लिखना शुरू करें.
- उत्तर लिखने से पहले एक प्लान तैयार करें जिसमें आपको उत्तर पुस्तिका में ज्यादा गलतियाँ न हो और साफ सुथरी देखें.
- बायोलोजी सब्जेक्ट में आपको उत्तर लिखते समय चित्र और उदाहरण का इस्तेमाल करना है.
- विकल्पीय प्रश्नों पर ज्यादा ध्यान न दें प्रत्येक सेक्शन के लिए एक समय निर्धारित करें और उसी निर्धारित समय प्रश्न को हल करें.
- सभी प्रश्नों के उत्तर लिखें कोई भी प्रश्न न छोड़ें.
- उत्तर लिखते समय बुलेट पॉइंट्स का इस्तेमाल करें, आंसर के अच्छा दिखने के लिए की पॉइंट्स को हाइलाइट करें, इन्ट्रोडक्शन और कन्क्लूजन अवश्य लिखें.
इसे भी पढ़ें: RRB RPF Constable Bharti: आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी, जल्द जारी होगी आंसर की
ऐसी गलतियाँ न करें
- बायोलोजी के पेपर में किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखते समय एनसीईआरटी की किताबों में दिए टर्मिनोलॉजी का उपयोग करें, परिभाषा और की टर्म इससे ही लिखें.
- प्रश्न का उत्तर लिखते समय डायग्राम, ग्राफ और उदाहरण लिखें, चित्र बनाते समय पेंसिल का उपयोग करें कैपिटल लेटर्स का इस्तेमाल करते हुए डायग्राम को लेबल करें और साफ सुथरा बनाएं.
- न्यूमेरिकल प्रश्न और एक्सपेरिमेंटल प्रश्नों के लिए यूनिट्स को बिल्कुल न भूलें.
- एक्सपेरिमेंट से जुड़े प्रश्नों का उत्तर लिखते समय ग्राफ जरूर बनाएं और डिस्क्राइब करना बिल्कुल न भूलें.
- उत्तर लिखते समय अपवाद की जानकारी लिखना बिल्कुल ना भूलें, क्योंकि कई छात्र ऐसे लिखना भूल जाते हैं.