CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ द्वारा कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें कुल 1161 पद है. इस भर्ती के लिए 10वीं पास आवेदन उम्मीदवार के योग्य है जो उम्मीदवार इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं, वे सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.
सीआइएसएफ भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से 2025 से शुरू होगी और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गई है, जो उम्मीदवार इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए ये सुनहरा मौका है तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी देते हैं.
पद का नाम
कॉन्स्टेबल या ट्रेड्समैन
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 1161
आयुसीमा
सीआईएसएफ भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल ट्रेडस्मैन के पद पर निकली भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी भी बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
CISF Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी / एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
चयन प्रक्रिया
सीआईएसएफ कांस्टेबल बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पास करना होगा उसके बाद फिजिकल इफिशियंसी टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पास करना होगा उसके बाद ट्रेड टेस्ट, रिटेन टेस्ट और मेडिकल एग्जाम होंगे जिसके आधार पर एक फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाये.
- होम पेज पर “कांस्टेबल / ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट 2025 अप्लाई ऑनलाइन” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पंजीकरण करें पुनः वेबसाइट पर लॉगिन करें.
- आवेदन पत्र भरें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है.
वेतन
सीआईएसएफ भर्ती 2025 के अंतर्गत निकली कांस्टेबल और ट्रेड्समैन के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,700 रुपये से 69,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.