CISF Constable Tradesman Recruitment 2025: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल ट्रेडसमैन पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 1048 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी और इसमें 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन फॉर्म अवश्य कर लें, क्योंकि अंतिम तिथि यानी 3 अप्रैल 2025 के बाद भरे गए फार्म मान्य नहीं होंगे.
पद का नाम
कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 1048
जिसमे पुरुषों के लिए 945 पद और महिलाओं के लिए 103 पद हैं.
आयुसीमा
उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए. जिसमे ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की और एससी / एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी.
पात्रता मानदंड
अगर आप सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये सभी योग्यताएं होनी जरूरी है-
शैक्षणिक योग्यता
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है.
- उम्मीदवार संबंधित क्षेत्र में प्रशिक्षित होना चाहिए.
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
- इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 170 सेंटीमीटर और महिलाओं की हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम लंबाई में छूट दी जाएगी.
- पुरुषों का चेस्ट 80 सेंटीमीटर होना चाहिए और इसमें पांच सेंटीमीटर का फुलाव भी आना चाहिए, फुलाव के बाद उम्मीदवार का चेस्ट 85 सेंटीमीटर होना चाहिए.
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
- पुरुष उम्मीदवारों को 6 मिनट 30 सेकंड में 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.
- महिला उम्मीदवारों को 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.
अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
CISF Constable Tradesman Recruitment 2025: भारत के इन क्षेत्रों में होगी भर्तियां
उत्तरी क्षेत्र:
- चंडीगढ़
- हरियाणा
- हिमाचल प्रदेश
- जम्मू और कश्मीर
- लद्दाख
- पंजाब
- राजस्थान
एनसीआर सेक्टर:
- दिल्ली
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
पश्चिमी क्षेत्र:
- दादरा
- नगर हवेली
- दमन और दीव
- गोवा
- गुजरात
- महाराष्ट्र
दक्षिण पूर्वी क्षेत्र:
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
- सिक्किम
- ओडिशा
- पश्चिम बंगाल
पूर्वोत्तर क्षेत्र:
- अरुणाचल प्रदेश
- असम
- मणिपुर
- मेघालय
- मिजोरम
- नागालैंड
- त्रिपुरा
केंद्रीय क्षेत्र:
- छत्तीसगढ़
- मध्य प्रदेश
पूर्वी क्षेत्र:
- बिहार
- झारखंड
दक्षिणी क्षेत्र:
- आंध्र प्रदेश
- कर्नाटक
- केरल
- लक्षद्वीप
- पुडुचेरी
- तमिलनाडु
- तेलंगाना
आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी / एसटी / ईएसएम और सभी महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
चयन प्रक्रिया
सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी / पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इनके परीक्षण की तिथि निर्धारित की जाएगी. जानकारी के लिए आप नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें.
ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले सीआईएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट 2025 अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
- बेसिक डिटेल्स भरकर लॉगिन क्रिडेंशियल जेनरेट करें.
- आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- आवेदन पूर्ण होने के बाद उसका एक फाइनल प्रिंट निकाल लें.
वेतन
सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 के अनुसार 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपए के लगभग प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.