CCC Admit Card February 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) द्वारा कंप्यूटर कोर्स सर्टिफिकेशन फरवरी 2025 परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने कंप्यूटर के इस कोर्स के लिए आवेदन किया था और अब इसकी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
ट्रिपल सी का ये कोर्स तीन महीने छह महीने, 12 महीने का होता है. उम्मीदवार अपने सुविधा के अनुसार कोर्स को कर सकते हैं. इस कोर्स में कंप्यूटर से संबंधित सभी जानकारियां दी जाती है और अब इसकी फरवरी 2025 की परीक्षा भी जल्द आयोजित होने वाली है आज इसका ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
ऐसे डाउनलोड करें अपना ऐडमिट कार्ड
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://nielit.gov.in/ पर जाएं.
- अब होम पेज पर जाकर ऐडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरें और सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका ऐडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
ऐडमिट कार्ड पर होंगी ये सभी डिटेल्स
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- उम्मीदवार का नाम
- परीक्षा का नाम
- परीक्षा केंद्र का नाम
- परीक्षा की तिथि और समय
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
महत्वपूर्ण डिटेल्स
जो उम्मीदवार फरवरी 2025 की ट्रिपल सी परीक्षा देने जा रहे हैं, वे परीक्षा केंद्र पर अपना ऐडमिट कार्ड लेकर आवश्यक जाएं, इसके साथ ही कोई एक आइडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड) साथ में लेकर जाएं, क्योंकि बिना ऐडमिट कार्ड के और वैलिड प्रूफ के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.