CBSE ने स्कूलों को भेजा नोटिस: सीबीएसई द्वारा स्कूलों में मेंटल हेल्थ वर्कशॉप के लिए नोटिस भेज दिया गया है जी हाँ केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों की मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया है जिसके संबंध में एफिलिएटेड स्कूलों को नोटिस भी मिल चुकी है कार्यशाला को लेकर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
सीबीएसई द्वारा नोटिस में कहा गया है कि “सीबीएसई दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में संबंधित स्कूलों में प्रिंसिपल / काउंसलर / वेलनेस टीचर्स के लिए एक ऑफलाइन “छात्र मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा देने” के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा.
यह आयोजन प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान करने और सभी छात्र छात्राओं को आवश्यक मनोवैज्ञानिक सहायता देने के तरीके पर व्यावहारिक रणनीति प्रदान करेगी” ये वर्कशॉप सभी स्टूडेंट्स के लिए काफी यूजफुल होगी.
सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली वर्कशॉप का उद्देश्य
सीबीएसई द्वारा स्कूलों में आयोजित होने वाले वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनके पोषण के लिए मजबूत समर्थन प्रणाली का निर्माण करना है जिससे उनके लिए एक सुरक्षित और सकारात्मक वातावरण बन सकें और ये स्टूडेंट्स के आने वाले भविष्य को और बेहतर बनाएगा.
वर्कशॉप का टॉपिक क्या होगा?
CBSE द्वारा आयोजित होने वाली वर्कशॉप का मुख्य विषय “मानसिक स्वास्थ्य समय की मांग, प्रारंभिक पहचान मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के संकेत और लक्षण, संकट हस्तक्षेप और व्यवहारिक तकनीकें हैं अगर आप वर्कशॉप से संबंधित अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप स्कूल cbse.counseling@gmail.com पर विजिट कर सकते हैं.
स्कूलों के प्रिंसिपल, परामर्शदाता, स्वास्थ्य शिक्षक गूगल फॉर्म लिंक के द्वारा अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं सिर्फ चयनित प्रतिभागियों को इन्फर्मेशन ईमेल भेजा जाएगा और उन्हें इस वर्कशॉप में शामिल होना होगा.
कब और कहाँ होगा वर्कशॉप का आयोजन?
सीबीएससी द्वारा आयोजित होने वाले वर्कशॉप का आयोजन 12 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक नई दिल्ली के द्वारका में स्थित वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल में होगा इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बोर्ड द्वारा सुबह 9:00 बजे तक वेन्यू में पहुँचने की सलाह दी है और प्रतिभागियों को समय पर पहुंचना अति आवश्यक है.