BPSC 70th Mains Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की 21 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है, जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कर है.
बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार, बिहार एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 25, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा पैटर्न
इसमें मेरिट लिस्ट 900 नंबरों सामान्य अध्ययन 300 अंक, प्रथम प्रश्नपत्र 300 अंक, निबंध 300 अंक और इंटरव्यू के लिए अंक टोटल 1020 अंकों के आधार पर तैयार होगी. उम्मीदवार इन चरणों को पास कर लेंगे, उन्हें विभिन्न भागों में भर्तियां दी जाएगी. इस परीक्षा के द्वारा टोटल 2670 पदों को भरा जाएगा.
अप्रैल के अंतिम हफ्ते में आयोजित होगी परीक्षा
बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी इसकी तिथि 25, 28, 32 और 30 अप्रैल 2025 है.
- 25 अप्रैल 2025 की परीक्षा दो शिफ्टों में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी.
- 26 अप्रैल और 28 अप्रैल 2025 को परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक.
- 29 अप्रैल 2025 की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक.
- 30 अप्रैल 2025 को भी परीक्षा सिर्फ एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक.
ऐप्लिकेशन फीस
BPSC 70th Mains Exam 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2000 में शुरू हो जाएगी और इसमें 17 मार्च 2025 तक आवेदन किए जाएंगे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा जोकि जनरल और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए हैं इसके साथ ही एससी / एसटी / महिला और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान करना होगा.
BPSC 70th Mains Exam के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले बीपीएससी (BPSC 70th Mains Exam 2025) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- अब “बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा रजिस्ट्रेशन” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पंजीकरण करें और अकाउंट में जाकर लॉगिन करें.
- आवेदन पत्र भरें और शुल्क जमा करें.
- सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.