Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा समय इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Police SI Prohibition Bharti 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 तक निर्धारित की गयी है उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा तो आइए इस भर्ती संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण जान लेते हैं.
Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 Vacancy Details
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर की इस भर्ती में टोटल 28 पदों पर भर्तियां जारी की गई है जिसमे यूआर उम्मीदवार के लिए 12 भर्तियां, ईडब्ल्यूएस के लिए 03 भर्तियां, ईबीसी के लिए 05 भर्तियां, बीसी के लिए 03 भर्तियां, बीसी फीमेल के लिए 01 भर्ती और एससी के लिए 04 भर्तियां हाइ निकाली गई है.
Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 Eligibility
योग्यता: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन (मद्द निषेध) पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रैजुएशन पास होना चाहिए या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज से सम्कक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आयुसीमा: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 20 साल होनी चाहिए और पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 साल और महिला उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गयी है उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी.
हाइट: इसमें आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों ने हाइट 165 सेंटीमीटर और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों की हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए, इसके अलावा सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए
फिजिकल टेस्ट: फिजिकल में पुरुष उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी वही महिलाओं को एक किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी, इसके अलावा इसमें हाई जम्प, लॉन्ग जम्प और गोलाफेंक भी करवाया जाता है जिसके लिए उम्मीदवारों को पहले से तैयारी करनी होती है.
Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 Application Fees
इसमें आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस और दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं राज्य के एससी / एसटी और महिला उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा.
Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025 Selection Process
बिहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे, उन्हें फिजिकल के लिए चयनित किया जाएगा उसके बाद एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. जिसके आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा, लास्ट में मेडिकल टेस्ट होगा. उसके बाद एक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों को पद के लिए चयनित किया जाएगा.
How to Apply Online for Bihar Police SI Prohibition Recruitment 2025
- सबसे पहले बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bihar.gov.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- पंजीकरण करें और वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर पुनः लॉगिन करें.
- आवेदन पत्र भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- अब आप इसका फाइनल प्रिंट निकाल सकते हैं.
वेतन
इस भर्ती के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के अनुसार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.