Bihar Police Constable Recruitment 2025: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स (CSBC) द्वारा बिहार बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 10वीं पास उम्मीदवार इसमें आवेदन के लिए पात्र है जो उम्मीदवार भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी और इसमें 18 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे, तो चलिए इस भर्ती (Bihar Police Constable Recruitment 2025) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स से जान लेते हैं.
पद का नाम
पुलिस कॉन्स्टेबल
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 19,838
इसमें पुरुषों उम्मीदवारों के लिए 13,121 पद और महिलाओं के लिए 6717 पद रिजर्व्ड है.
जिसमें यूआर उम्मीदवारों के लिए 7935 भर्तियां, ईडब्ल्यूएस के लिए 1983 भर्तियां, ईबीसी के लिए 3571 भर्तियां, बीसी के लिए 2381 भर्तियां, बीसीडब्ल्यू के लिए 595 भर्तियां, एससी के लिए 3174 भर्तियां, एसटी के लिए 199 भर्तियां निकाली गई है.
आयुसीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गयी है. सरकारी नियमों के अनुसार उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
Bihar Police Constable Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है. योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
आवेदन शुल्क
एससी / एसटी / मूल निवासी महिला / ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 180 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अन्य उम्मीदवारों को रुपये का भुगतान करना होगा वहीं अन्य उम्मीदवारों को 675 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
चयन प्रक्रिया
Bihar Police Constable Recruitment 2025 के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
लिखित परीक्षा
इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 30% से अधिक नंबर लाने होंगे, तभी वह अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे.
फिजिकल टेस्ट
शारीरिक दक्षता परीक्षा टोटल 100 अंकों की होगी जिसमें दौड़ गोला फेंक और लॉन्ग जम्प करवाए जाएंगे.
गैर आरक्षित और पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेंटीमीटर, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए और सभी महिला उम्मीदवारों की हाइट 155 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
वहीं गैर आरक्षित पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों का चेस्ट 81 सेंटीमीटर होना चाहिए. वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट 79 सेंटीमीटर होना चाहिए जिसमें पांच सेंटीमीटर का फैसला आना चाहिए. जिसके बाद गैर आरक्षित पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों का चेस्ट 86 सेंटीमीटर होना चाहिए वहीं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों का चेस्ट 84 सेंटीमीटर होना चाहिए.
सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शारीरिक वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए. शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Bihar Police Constable Recruitment 2025 में उम्मीदवार को अपनी दसवीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर जाने होंगे.
मेडिकल टेस्ट
ऊपर की तीन चरणों के पास करने के बाद लास्ट में मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा जिसमें उम्मीदवार का शारीरिक रूप से फिट होना जरूरी है इसमें तभी वह इस चरण को पास कर सकता है.
अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: DFCCIL Recruitment 2025: डीएफसीसीआईएल में निकली 642 भर्तियां, 22 मार्च तक करें आवेदन, जानें पात्रता और वेतन
Bihar Police Constable Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर भर्ती से संबंधित “Bihar Police Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन फॉर्म भरे.
- सभी डिटेल्स भरने के बाद जरूरी दस्तावेज जैसे- फोटो सिग्नेचर इत्यादि अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका (Bihar Police Constable Recruitment 2025) एक फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सपने पास सुरक्षित रख लें.
वेतन
Bihar Police Constable Recruitment 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 21,700, रुपये से 69,100 रुपए के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.