आने वाली है कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के तीसरे बजट को लेकर बड़ी खबर आ रही है जी हाँ 10 मार्च से बजट का सत्र शुरू हो चुका है. 17 मार्च को राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा अपना तीसरा बजट पेश किया जाएगा. बजट 2025 और 2026 में पर्यटन महिलाओं और युवाओं समेत कई बड़े मुद्दों पर फोकस रहने वाला है और प्रदेश के कर्मचारियों की इस पर बड़ी उम्मीदें हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बजट सत्र से पहले कर्मचारियों द्वारा सुक्खू सरकार के 11 फीसदी डीए, लंबित एरियर का भुगतान, चिकित्सा भत्ता बढ़ाने, सेवानिवृत्ति आयु 58 से 60 साल, 2 साल पूरे कर चुके अनुबंध की भर्ती की मांग की गई है. वैसे तो अब वर्तमान समय में हिमाचल प्रदेश में 2,50,000 के लगभग नियमित कर्मचारी और पेंशनरों की संख्या 1,50,000 के लगभग है.
Himachal Pradesh Budget 2025-26
- बजट सत्र 10 मार्च से 28 मार्च तक
- राज्यपाल के अभिभाषण पर 13 मार्च तक चर्चा होगी.
- बजट सत्र में 15 बैठकें की जाएंगी 17 मार्च को 2025 26 का बजट पेश किया जाएगा.
- इस बजट सत्र में 963 सवाल सदन लगाए गए हैं.
- बजट सत्र में 22 मार्च और 27 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सामाजिक मुद्दें उठाएंगे.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत इन कर्मियों को भी मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
जलरक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओ, मिड डे मील वर्करों, आशा वर्करों, दिहाड़ीदारों, आउटसोर्स कर्मियों, राजस्व, सिलाई अध्यापिकाओं, पैरा फिटरों, चौकीदार हो समेत विभिन्न पदों पर मानदेय बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: MP Police Constable Result: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें चेक
बजट सत्र से पहले हिमाचल प्रदेश के अराजपत्रित कर्मियो महासंघ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके कमियों के डिमांड के बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री की तरफ से दोनों महासंघ की मांग पूरी करने का आश्वासन भी दिया गया है. पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन भी पेंशनों की कोई मांग सरकार के सामने रखी है .
शिक्षा विभाग में एस़एम़सी़, कंप्यूटर और वोकेशनल टीचर्स को पॉलिसी या फिर अनुबंधकर्मियों के बराबर मानदेय और बिजली बोर्ड सहित अन्य निगम सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली की मांग की है.