BHU Junior Clerk Recruitment 2025: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) द्वारा जूनियर क्लर्क (ग्रुप C) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें टोटल 199 पद है. जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं, वे बीएचयू की ऑफिसियल वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
बीएचयू जूनियर क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें 17 अप्रैल 2025 तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे. अंतिम तिथि के साथ साथ फीस जमा करने की भी अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 तक ही है. आवेदन फॉर्म (BHU Junior Clerk Recruitment 2025) जमा करने के बाद उसकी कॉपी को जरूरी दस्तावेजों के साथ 22 अप्रैल 2025 तक नीचे दिए गए पते पर भेजना है.
पद का नाम
जूनियर क्लर्क
कुल पद
टोटल पदों की संख्या- 199
इसमें आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 80 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 20 पद, एससी के लिए 28 पद, ओबीसी के लिए 50 पद, एसटी के लिए 13 पद और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 08 पद है.
आयुसीमा
BHU Junior Clerk Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. जिसमें ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल, एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी. उम्र की गणना 17 अप्रैल 2025 के आधार पर होगी.
शैक्षणिक योग्यता
BHU Junior Clerk Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रैजुएशन और कंप्यूटर पर ऑफिस ऑटोमेशन बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में कम से कम छह महीने की ट्रेनिंग होनी चाहिए या फिर एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट ये पास करना होगा, जिसमे हिंदी के लिए 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क (BHU Junior Clerk Recruitment 2025) का भुगतान नहीं करना होगा.
इसे भी पढ़ें: IOCL Apprentice Recruitment 2025: ग्रैजुएट, आईटीआई और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए निकली 200 भर्तियां, जानें डिटेल्स
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को पद के लिए नियुक्ति दी जाएगी.
BHU Junior Clerk Recruitment 2025: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
- सबसे पहले बीएचयू की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.bhu.ac.in/ पर जाएं.
- होम पेज पर ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ें.
- आवेदन प्रक्रिया के नियमों का पालन करें.
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी को डाउनलोड करें.
- जरूरी दस्तावेजों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेज दें.
- ऑफिस ऑफिस रजिस्ट्रार, रिक्रूटमेंट एंड असेसमेंट सेल, होल्कर हाउस, बीएचयू, वाराणसी-221005 (उत्तर प्रदेश)
हेलपडेस्क
अगर आपको आवेदन फॉर्म भरने में किसी प्रकार की कोई समस्या है तो आप recruitment@bhu.ac.in ईमेल करके मदद ले सकते हैं.
वेतन
BHU Junior Clerk Recruitment 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 2 के अंतर्गत 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए के लगभग प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.