Bharat Petroleum Recruitment 2025: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो उम्मीदवार इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे उनके लिए सुनहरा मौका है. इसमें जूनियर एग्जीक्यूटिव और सचिव पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक हैं वे भारत पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bharatpetroleum.in/ पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
भारत पेट्रोलियम रिक्रूटमेंट 2025 के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तक है. आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कर लें, तो आइये आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण विवरण देते हैं.
पद का नाम
जूनियर एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी
पदों की संख्या
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जूनियर एग्जिक्यूटिव सेक्रेटरी की वैकेंसी डिटेल्स जारी नहीं की गई है.
आयुसीमा
भारत पेट्रोलियम भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल निर्धारित की गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर एग्जीक्यूटिव पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएससी केमिस्ट्री की डिग्री कम से कम 60% मार्क्स के साथ होनी अनिवार्य है. इसके अलावा एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के मार्क 55% बंद होना चाहिए, केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवार भी इसमें आवेदन करने के लिए योग्य है इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास 5 साल का एक्सपीरियंस भी होना चाहिए
सेक्रेटरी के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री कम से कम 70% मार्क्स के साथ होनी अनिवार्य है. वहीं दसवीं और बारहवीं कक्षा में 70% मार्क्स भी होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55% अंक होने अनिवार्य हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पर विजिट कर सकते हैं
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी-एनसीएल और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है.
चयन प्रकिया
इस भर्ती में स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू, मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिये उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया
भारत पेट्रोलियम भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 22 फरवरी 2025 तक है इसमें आवेदन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले भारत पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bharatpetroleum.in/ पर जाना है. वहां अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन पत्र को भरना है. उसके बाद फीस जमा करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका एक फाइनल प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
वेतन
भारत पेट्रोलियम भर्ती 2025 के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 30,000 रुपये से 1,20,000 रुपये के लगभग प्रतिमाह सैलरी मिलेंगी, सैलरी पद के अनुसार अलग अलग हो सकती है.