म्यूजिक में इंटरेस्ट रखते हैं? तो 12वीं के बाद करें ये कोर्सेज, पाएं अच्छी सैलरी

Sudha Verma
3 Min Read
Are you interested in music Then do these courses after 12th and get a good salary

म्यूजिक में इंटरेस्ट रखते हैं? तो 12वीं के बाद करें ये कोर्सेज: बारहवीं कक्षा के बाद छात्रों को एक ऐसा कोर्स में एडमिशन लेना होता है जो उनके करियर के लिए बेहतर हो और उसमें उन्हें इंटरेस्ट भी हो. कई छात्र ऐसे होते हैं जो म्यूजिक में इंटरेस्टेड होते हैं, लेकिन ‘इसमें ज्यादा स्कोप नहीं है’ ऐसा सोचकर उन्हें दूसरा रास्ता चुनना पड़ जाता है.

लेकिन आप म्यूजिक में भी अपना करियर बेहतर बना सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं, बस इसमें ज्यादा मेहनत की जरूरत पड़ती है. कई सारे ऐसे डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स है जिसे आप 12 वीं पास करने की बात कर सकते हैं.

ये 4 साल का कोर्स भी रहेगा बेहतर

B.Music इन म्यूजिक प्रोडक्शन एंड परफॉरमेंस भी म्यूजिक फील्ड में करियर बनाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें म्यूजिक प्रोडक्शन और लाइव परफॉरमेंस इंटिग्रेशन के बारे में अध्ययन कराया जाता है. किसी स्टेशन म्यूजिशियन, कॉन्सर्ट, रिकार्डिंग स्टूडियो, ऑर्केस्ट्रा और बैंक का हिस्सा बनके आप अच्छा पैसा सकते हैं.

डिप्लोमा इन म्यूजिक कॉम्पोजिशन

म्यूजिक में करियर बनाने के लिए आप इस कोर्स को भी कर सकते हैं. ये एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम है. इसे करने के बाद आप म्यूजिक कंपोजर बन सकते हैं और इसमें काफी कम समय लगता है.

12वीं के बाद करें 3 साल के ये ग्रेजुएशन कोर्स

बीए इन म्यूजिक

इस कोर्स में आपको थ्योरी, कंपोजीशन और गायन के बारे में अध्ययन कराया जाता है, कई कॉलेजों में एक कोर्स ऑफर किया जाता है.

बीएससी इन साउंड इंजीनियरिंग प्रोडक्शन

यह एक 3 वर्षीय प्रोग्राम होता है जिसे आप 12वीं पास करने की बात कर सकते हैं, इसमें इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और ऑडियो के बारे में बड़ा पढ़ाया जाता है.

इसे भी पढ़ें: RRB APL Stage-2 Exam 2025: 19 मार्च से शुरू होगी परीक्षा, जानिए महत्वपूर्ण गाइडलाइंस, रखें इन बातों का ध्यान

B.Mus इन म्यूजिक प्रोडक्शन

इस कोर्स में म्यूजिक प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता है, इसे करने के बाद आप अच्छी सैलरी पा सकता है. प्रोड्यूसर और कंपोजर के इस तौर पर काम कर सकते हैं.

बीएससी इन साउंड इंजीनियरिंग

इस कोर्स में म्यूजिक को मिक्स एडिटर रिकॉर्ड करना सिखाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद आप साउंड टेक्नोलॉजी में अपना करियर बना सकते हैं और अच्छी सैलरी पा सकते है.

Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment