भरने जा रहे हैं CUET UG का फॉर्म? तो रखें इन बातों का ध्यान, महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स

Sudha Verma
5 Min Read
Are you going to fill CUET UG form So keep these things in mind, important guidelines

भरने जा रहे हैं CUET UG का फॉर्म: जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 22 मार्च 2025 रात 11:50 तक आवेदन कर सकते हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान 23 मार्च तक किया जाएगा. एनटीए द्वारा परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है और अब इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स भी जारी की गई है, जो उम्मीदवार इसमें आवेदन कर रहे हैं उन्हें गाइडलाइन्स का पालन करना जरूरी होगा. अगर किसी के फॉर्म में कोई त्रुटि हो जाती है, तो उसके लिए 24 मार्च 2025 से 26 मार्च 2025 तक विंडो ओपन रहेगी उसके बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए उम्मीदवार को पांच विषयों को चुनना होगा जिसमें लैंग्वेज और जनरल ऐप्टिट्यूड टेस्ट भी शामिल होंगे. चुने गए भी सहयोग के आधार पर ही उम्मीदवारों की सूची शुल्क का भुगतान भी करना होगा. जी हाँ अगर कोई उम्मीदवार जनरल कैटेगरी का हैं और उसने तीन विषयों को चुना है तो उसे ₹1000 का भुगतान करना पड़ेगा, इसके अलावा अतिरिक्त विषय के लिए ₹400 का भुगतान करना पड़ेगा, कुछ कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें छूट भी दी जाएगी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने से पहले इंफॉर्मेशन बुलेटिन पर दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ने की सलाह दी गई है. अंतिम तिथि के बाद या किसी अन्य माध्यम से करेक्शन का अनुरोध स्वीकार्य नहीं होगा.

फोटो और सिग्नेचर अपलोड करते समय रखें इन बातों का ध्यान

एनटीए द्वारा फॉर्म भरते समय अपनी हालिया फोटो अपलोड करने की सलाह दी गई है, जो कि जेपीजी / जेपीईजी फॉर्मेट में होनी चाहिए. यह कलर या ब्लैक एंड व्हाइट हो सकता है. फेस 80% तक साफ होना चाहिए. कान दिखना चाहिए. बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए, और फोटो साइज 10kb से 200kb के बीच में होना चाहिए. इसके अलावा सिग्नेचर भी साफ होना चाहिए और उम्मीदवार के सिग्नेचर में नाम के पहले दो अक्षर होने चाहिए. सिग्नेचर का साइज 10kb से लेकर 50kb के बीच होना चाहिए.

हेल्प डेस्क से ले सकते हैं मदद

एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों के आवेदन फार्म में सहायता के लिए हेल्प डेस्क का गठन भी किया गया है. उम्मीदवार 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं या फिर cuet-ug@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं.

इसे पढ़ें: RITES Recruitment 2025: फील्ड इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जानें सभी डिटेल

आवेदन करते समय उम्मीदवार रखें इन बातों का ध्यान

  • आवेदन करते समय आवेदन फॉर्म में भरी गई जानकारी सही होनी चाहिए.
  • उम्मीदवार का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस, कैटेगरी, जेंडर, शैक्षणिक योग्यता डिटेल्स, जन्म तिथि, पीडब्ल्यूडी स्टेटस, एग्जाम सिटी चॉइस इत्यादि एक बार भरने के बाद उसे ही फाइनल माना जाएगा इस में दोबारा बदलाव की अनुमति नहीं होगी.
  • उम्मीदवार को ध्यान रखना है कि रजिस्ट्रेशन के दौरान भरा गया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी खुद का ही हो, क्योंकि एजेंसी द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी ईमेल या फिर मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से उम्मीदवार को भेजी जाएंगी.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भरी गई जानकारी में संशोधन करने की अनुमति एजेंसी द्वारा नहीं दी जाएगी ना ही जानकारी में बदलाव के किसी भी अनुरोध पर विचार किया जाएगा, इसी लिए आवेदन पत्र में सही सही जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
  • सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही की जाएगी ऑफलाइन माध्यम से कोई भी दस्तावेज भेजने या जमा करने की अनुमति नहीं होगी.
  • एनटीए भारत सरकार अंतिम उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए डेटा का उपयोग प्रशिक्षण अनुसंधान और विकास विश्लेषण और अन्य स्वीकार्य उद्देश्यों के लिए कर सकती है.
  • इसके लिए सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, लेकिन एक ही ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग दूसरे फॉर्म में नहीं किया जा सकता है.
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म के कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करे और इसका प्रिंटआउट भी निकाल कर सुरक्षित रख लें.
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद रिफंड रिक्वेस्ट एजेंसी द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी.
Follow:
Sudha Verma has 4 years of experience in writing Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She has done Polytechnic. She loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment