AIIMS CRE Admit Card 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एम्स सीआरई भर्ती परीक्षा 26 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी, परीक्षा का ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को पंजीकरण नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.
4500 से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां
एम्स सीआरई भर्ती 2025 के अंतर्गत टोटल 4591 पदों पर भर्तियां की जाएंगी जिसमें नर्सिंग ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, प्रशासनिक अधिकारी, मल्टी टास्किंग स्टाफ, फार्मासिस्ट और पब्लिक हेल्थ नर्स जैसे पद शामिल किए गए हैं
एम्स सीआरई सेलेक्शन प्रोसेस
एम्स द्वारा कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा इसकी लिखित परीक्षा में दो अलग अलग खंड होंगे और प्रत्येक खंड से चार अंकों के कुल 100 एमसीक्यू प्रश्न दिए जाएंगे, उसके बाद परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: CSIR IITR JSA Recruitment 2025: आईआरटीआर में जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पद के लिए निकली 06 भर्तियां, जानें डिटेल्स
AIIMS CRE Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें ऐडमिट कार्ड
- सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर मुख्य अतिथियों भले टैब के नीचे भर्ती ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब यहाँ कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब यहाँ पर AIIMS CRE Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- पंजीकरण नंबर और पासवर्ड भरें और सबमिट करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका ऐडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
- इसमें दी गई जानकारी जैसे नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, दिन और तारीख को चेक कर लेना है.
- उसके बाद आपको इसका एक प्रिंट निकाल लेना है.