भारत के 6 सबसे महंगे कोर्स: 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास करने के बाद स्टूडेंट्स के पास बहुत सारे कोर्इ ऑप्शन्स होते हैं, उनमें से कोई स्टूडेंट डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, तो कोई सीए, लेकिन उम्मीदवारों के पास ये बड़े कोर्स करने के लिए पैसे नहीं होते हैं क्योंकि भारत में शिक्षा के क्षेत्र में महंगाई बढ़ती ही जा रही है. छात्रों को अपना मनपसंद कोर्स करने के लिए मोटी फीस देनी पड़ती है. अगर सरकारी संस्थान में एडमिशन मिलता है तब तो थोड़ी राहत मिल जाती है, लेकिन अगर प्राइवेट कॉलेज से कोई कोर्स करना पड़ता है तो बहुत से छात्रों को लोन लेना पड़ जाता है.
भारत के कई सारे ऐसे बैचलर डिग्री कोर्स है जिसे करने के लिए लाखों रुपए की फीस देनी पड़ती है इस लिस्ट में मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सेस की फीस कॉलेज, सुविधाएं और स्थान के हिसाब से अलग अलग होती है तो चलिए भारत में सबसे महंगे कोर्स के बारे में जान लेते हैं और जानेंगे इन कोर्सेज में कितनी फीस लगती है.
बीटेक कोर्स
बहुत से कोर्स 12वीं कक्षा पास करने के बाद बीटेक करना चाहते हैं लेकिन ये कोर्स काफी महंगा पड़ता है आईआईटी की फीस भी लाखों रुपए की होती है अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीटेक करते हैं तो इसकी फीस लगभग 10 से 15 लाख रुपए तक देनी पड़ती है
एमबीबीएस कोर्स
एमबीबीएस का कोर्स से महंगा कोर्सेज में से एक है नीट यूजी और अन्य परीक्षाओं को पास करके आप इन कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं. सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फीस कम होती है, लेकिन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स करने पर लगभग 50 लाख रुपये से 1 की फीस लगती है.
लॉ कोर्स
बहुत से स्टूडेंट्स वकील या जज बनना चाहते है इसके लिए 12वीं पास करने के बाद एलएलबी का कोर्स करना पड़ता है, जिसके लिए छात्रों को मोटी फीस देनी पड़ती है. प्राइवेट सरकारी कॉलेज के हिसाब से फीस अलग अलग होती है. टॉप प्राइवेट कॉलेजों में लगभग 50,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपए की फीस बढ़ती है.
इसे भी पढ़ें: ITBP Recruitment 2025: आईटीबीपी में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत कांस्टेबल जीडी के पदों पर निकली भर्तियां, जानें योग्यता
भारत के अन्य महंगे कोर्स
- इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी जैसे कॉलेजों से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए भी छात्रों को मोटी फीस देनी पड़ती है. ये फीस लगभग 10 लाख रुपए के लगभग हो सकती है.
- Arch का कोर्स काफी महंगा होता है इसकी फीस लगभग 25 लाख रुपए के लगभग हो सकती है, ये कॉलेज के हिसाब से अलग अलग होगी.
- छात्र Des का कोर्स इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी जैसे संस्थानों से जैसे संस्थानों से करते हैं. जहाँ से इसकी फीस 10 से 25 लाख रुपए तक की होती है, जो कि काफी महंगा है.
नोट- हमारे ऊपर दिए गए आर्टिकल कवर देश के सामान्य जानकारी शेयर करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित होती है. lkonews24 इन बातों की सत्यता और सटीकता की पुष्टि नहीं करता है.