UPSC ke liye konsa subject le: यूपीएससी के लिए कौनसा सब्जेक्ट ले? जाने योग्यताएं और जॉब्स

Mariyam khan
5 Min Read
UPSC ke liye konsa subject le

यूपीएससी क्या है?

UPSC ke liye konsa subject le: यूपीएससी का फुल फॉर्म (Union Public Service Commission) है हिंदी में इसे ‘संध लोक सेवा आयोग’ कहते है, यह उन छात्रों के लिए जो देश के प्रशासनिक ढांचे में अपनी भूमिका निभाना चाहते है। यह सवाल हर छात्र को आता होगा, यूपीएससी के लिए कौनसे सब्जेक्ट लेने चाहिए? यूपीएससी में किस विषय से प्रश्न पूछे जाते है? यह सभी जवाब पाने के लिए इस आर्टिकल UPSC ke liye konsa subject le के साथ अंतिम तक बने रहें।

यूपीएससी के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?

हमने आपको बताया यूपीएससी क्या है इसके बाद अगर योग्यताओं की बात करें तो उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंको से किसी भी विषय से पास करना अनिवार्य है और ग्रेजुएशन की डिग्री परीक्षा में बैठने के लिए आवश्यक है किसी भी विषय से डिग्री ले सकते है जैसे आर्ट्स और मानविकी या किसी अन्य विषय से प्राप्त कर सकते है।

UPSC के लिए कौनसा सब्जेक्ट लें?

यूपीएससी के लिए आर्ट्स और मानविकी जैसे विषय से शौक्षिक परीक्षा पास कर सकते है इसमें इतिहास, भूगोल, राजनितिक विज्ञान और अर्थशास्त्र जैसे सब्जेक्ट शामिल होते है हलाकि कक्षा में इन विषयों से छात्र अच्छे अंको से पास हो जाते है, इन्ही विषय से यूपीएससी में प्रश्न पूछे जाते है तो यह उन छात्रों के लिए लाभदायक होता है जो यूपीएससी की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे होते है।

यूपीएससी परीक्षा के कुछ प्रमुख विषय निचे दिए गये है-

  • राजनीती और शासन
  • भूगोल
  • इतिहास
  • पर्यावरण और परिस्तिथियाँ
  • कला और संस्कृति
  • विश्व इतिहास
  • विज्ञान और प्रौधोगिकी
  • सामाजिक मुद्दे

यूपीएससी परीक्षा किस लिए होती है?

सरकार के अलग-अलग प्रतिष्ठित पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए होती है, सिविल सेवकों के लिए भर्ती, पदोन्नति और अनुशासन कार्यवाई से सम्बंधित मामलो पर राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए ज़िम्मेदार व्यक्ति को चुनने के लिए यह परीक्षा की प्रक्रिया रखी गयी है।

यूपीएससी परीक्षा में कितने चरण होते है?

यूपीएससी परीक्षा में 3 चरण होते है-

चरण 1 – यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा इसमें 2 पेपर होते है

चरण 2 – यूपीएससी मुख्य परीक्षा इसमें कुल 9 पेपर होते है

चरण 3 – इंटरव्यू

read also: BAMS ke liye NEET me kitne marks chahiye

यूपीएससी के बाद कौन-कौनसी जॉब होती है?

यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले की सरकारी संस्थाओं में एक अलग पहचान बनती है और उच्च पदों के लिए उम्मीदवारों को इसी परीक्षा द्वारा चयन करके सबसे बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जाती है। इस कठिन परीक्षा को पास करने के बाद ही जॉब मिलती है

उच्च पदों की जॉब्स जैसे– आईएएस, आईपीएस, आईएफ़एस, आईआरपीएस, आईआईएस, आईसीएसी आदि पद होते है और भी अन्य पद होते है जैसे आर्म्ड फ़ोर्स हेडक्वार्टर सिविल सर्विस यह सभी पदों पर भर्तियों के लिए यूपीएससी परीक्षा आयोजित की गयी है।

यूपीएससी के बाद आईएएस बनने के लिए कितनी रैंक चाहिए होती

आईएएस बनने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी परीक्षा देनी होती है जिसमे ऑल इंडिया रैंक 70-90 के आस-पास लाना होती है जबकि यह ज़रूरी रैंक हर साल बदलती रहती है। जनरल केटेगरी के उम्मीदवार को 90 रैंक के अंदर होना चाहिए, ईडब्लूएस और ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार को 300 रैंक के अंदर होना चाहिए, एससी/एसटी केटेगरी के उम्मीदवार को 450 रैंक के अंदर होना चाहिए।

यूपीएससी के बाद आईपीएस बनने के लिए कितनी रैंक चाहिए होती

आईपीएस बनने के लिए उम्मीदवार को ऑल इंडिया रैंक 200-250 के बीच लानी होती है। जनरल केटेगरी के उम्मीदवार की 229 रैंक होना चाहिए, ईडब्लूएस केटेगरी के उम्मीदवार की 513 रैंक होना चाहिए, ओबीसी केटेगरी के उम्मीदवार की 489 रैंक होनी चाहिए, एससी/एसटी केटेगरी के उम्मीदवार की 657 होनी चाहिए।

निष्कर्ष-

इस आर्टिकल UPSC ke liye konsa subject le में यूपीएससी क्या है, यूपीएससी के लिए योग्यताएं, यूपीएससी के लिए कौनसे सब्जेक्ट ले, इससे संभंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है, अगर इसके अलावा किसी अन्य विषयों पर आपको जानकारी चाहिए तो कमेन्ट में बताएं।

Follow:
I aim to write about education, Job vacancy, entertainment and more. my focus remains on writing informative and also relatable and trustworthy. authenticity and building a lasting connection with readers. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment