UP Police SI ki Salary kitni hoti hai: पुलिस विभाग में भर्ती राज्य स्तर पर होती है इसलिए वेतन भी अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग अलग होता है आज के इस आर्टिकल में हम यूपी पुलिस SI की सैलरी के बारे में बात करने वाले है इसलिए आर्टिकल UP Police SI ki Salary kitni hoti hai को अंत तक जरूर पढ़ें.
पुलिस SI कौन होता है?
पुलिस चौकी में 2 स्टार लगा हुआ पुलिस ऑफिसर जो आपकी FIR दर्ज करता हैं, आपसे पूछ्ताछ करता है वह SI ऑफिसर होता है SI पुलिस चौकी के सबसे उच्च अधिकारी होते हैं और सबसे निचले स्तर के नॉन गैजेटेड अर्थात अराजपत्रित अधिकारी होते हैं.
एक पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी SI ऑफिसर की ही होती है जिसे निम्नलिखित कार्य करने होते हैं-
- अपराधियों को गिरफ्तार करना
- अवैध कामों पर रोक लगाना
- छापेमारी करना
- अपने नीचे काम करने वाले पुलिस अधिकारियों पर नियंत्रण रखना उन्हें काम बताना
पुलिस SI को कौन-से अलाउंस मिलते हैं?
पुलिस SI की जॉब एक सरकारी जॉब है और सरकारी नौकरी में सैलरी के साथ अलाउंस भी मिलते है जैसे- हाउस रेंट अलाउंस, डियरनेस अलाउंस, मेडिकल अलाउंस, यूनिफॉर्म अलाउंस, वाहन अलाउंस, फूड अलाउंस आदि के रूप में पैसे मिलते है और ये सभी अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग अलग होता है.
यूपी पुलिस SI की सैलरी कितनी होती है?
उत्तर प्रदेश में पुलिस SI को ग्रेड पे ₹4200 मिलता है, बेसिक पे 9300 से 34,800 रुपये मिलता है और बाकी सभी अलाउंस मिलाकर कुल मासिक सैलरी 35,400 से 1,12,400 के बीच में मिलती है.
बिहार राज्य में पुलिस SI को बेसिक पे ₹35,400 मिलता है और अन्य सभी अलाउंस मिलाकर कुल मासिक सैलरी 49,772 से 54,212 रुपये के बीच में मिलती है.
उत्तराखंड में पुलिस SI को 44,900 से 1,42,400 रुपये तक मासिक सैलरी मिलती है.
एमपी में पुलिस SI को 45,974 से 51,544 रुपये तक मासिक सैलरी मिलती है प्रत्येक वर्ष यह सैलरी बढ़ती ही रहती है.
Read also: UP Police SI kaise bane
पुलिस SI का प्रमोशन कैसे होता है?
पुलिस SI का प्रमोशन एसपी के पद तक हो सकता है किन्तु कुछ योग्य उम्मीदवार ही यहाँ तक पहुँच पाते है SI बनने के लगभग 7-10 साल के बाद प्रमोशन द्वारा इन्स्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाता है. जिसके बाद उम्मीदवार को और भी ज्यादा सैलरी प्रदान की जाती है.
पुलिस SI की पोस्टिंग कैसे होती है?
SI पद पर नियुक्त व्यक्ति जिस जनपद से बिलोंग करता है उस जनपद के अगल बगल वाले जनपदों में उसकी पोस्टिंग नहीं हो सकती है एक जिला छोड़ के दूसरे जिले में आपकी पोस्टिंग हो सकती है.
सिपाही की पोस्टिंग अपने जिले को छोड़ अन्य जिले या बगल वाले जिले में हो सकती है.
उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल UP Police SI ki Salary kitni hoti hai पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमें कमेन्ट कर सकते है.