UP Police SI kaise bane: यदि आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है और पुलिस डिपार्टमेंट ज्वाइन करना चाहते है तो आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे क्योंकि पुलिस विभाग में बहुत सी पोस्ट होती है उन्ही में से एक पोस्ट पुलिस SI की भी है.
तो यदि आप देश की सेवा करना चाहते है और पुलिस SI बनना चाहते है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है इसमें हम आपको सारी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल UP Police SI kaise bane को अंत तक जरूर पढ़ें.
पुलिस SI का फुल फॉर्म क्या होता है?
SI का फुल फॉर्म Sub-Inspector (सब इंस्पेक्टर) होता है.
पुलिस SI कौन होता है?
पुलिस विभाग में कई सारे पद होते हैं जिनमें से एक पोस्ट SI की होती है SI की वर्दी पर लाल और नीले रंग की पट्टी लगी होती है जिसमें दो स्टार लगे होते हैं.
सब इंसपेक्टर अपने क्षेत्र के कानून और व्यवस्था को बनाए रखने का कार्य करता है अपराधियों को गिरफ्तार करता है और थाने में आने वाली शिकायतों को दर्ज करना तथा उनकी जांच करने का कार्य SI अधिकारी का होता है.
पुलिस SI बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
पुलिस SI बनने के लिए उम्मीदवार के पास पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित सभी योग्यताएं होनी चाहिए जोकि निम्नलिखित है-
शैक्षणिक योग्यता
- सब इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी.
- SI बनने के लिए ग्रैजुएशन कंप्लीट करना अनिवार्य है.
उम्र-सीमा
- सब इंस्पेक्टर बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में छूट का प्रावधान है.
शारीरिक योग्यता
- पुलिस SI बनने के लिए पुरुषों की हाइट 167.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए और सीने की माप 79 सेमी होना चाहिए जिसमे 5 सेमी का अतिरिक्त फुलाव होना चाहिए.
- SI बनने के लिए महिलाओं की हाइट 152.4 सेंटीमीटर होनी चाहिए और वजन 40 किलो होना चाहिए.
पुलिस SI की चयन प्रक्रिया क्या होती है?
- सबसे पहले कैंडिडेट को जब पुलिस विभाग द्वारा वैकेंसी निकाली जाये तो SI की पोस्ट के लिए आवेदन करना होगा.
- आवेदन के पश्चात परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
- जिस तिथि को परीक्षा आयोजित की जाएं परीक्षा में शामिल होना होगा और परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा.
- परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
- इसके बाद कैंडिडेट का फिजिकल टेस्ट होगा जिसमे शरीर की लंबाई की माप की जाएगी और कुछ टास्क कराए जाएंगे.
- इसके बाद मेरिट के आधार पर कैंडिडेट को SI की पोस्ट के लिए सेलेक्ट किया जाएगा.
- सेलेक्शन के बाद सभी उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा.
- ट्रेनिंग खत्म होने के बाद सभी कैंडिडेट SI की पोस्ट ज्वॉइन कर सकते हैं.
पुलिस SI का एग्जाम पैटर्न क्या है?
आवेदन करने के बाद सबसे पहले कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमे चार पेपर होंगे चारों प्रश्नपत्र 100-100 अंकों के होते हैं चारों प्रश्नपत्रों को मिलाकर 160 प्रश्न पूछे जाएंगे.
इसमें हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित, रिजनिंग, मेंटल ऐप्टिट्यूड, मेंटल एबिलिटी, बेसिक लॉ आदि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे लिखित परीक्षाएं 400 अंकों की होंगी.
पुलिस सब इंस्पेक्टर का वेतन कितना होता है?
सरकार द्वारा सब इंस्पेक्टर पद के लिए हर राज्य के हिसाब से अलग अलग वेतन प्रदान किया जाता है SI को प्रतिमाह लगभग 50,000 से 60,000 रुपए तक का वेतन प्रदान किया जाता है.
इसके अलावा उन्हें कुछ अन्य भत्ते और सुविधाएं भी प्रदान की जाती है और रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा भी दी जाती है.
उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल UP Police SI kaise bane पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.