Top 10 Toughest Exams in India: आज के समय में कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है छोटी से छोटी पोस्ट के लिए भी लाखों की संख्या में उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा करते है और नौकरी प्राप्त करना चाहते है भारत में कई सारे ऐसे एग्जाम आयोजित किये जाते है जिन्हें क्रैक करके आप जॉब प्राप्त कर सकते है किन्तु ये एग्जाम बहुत ही कठिन होते है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ एग्जाम के बारे में बताएँगे इसलिए आर्टिकल Top 10 Toughest Exams in India को अंत तक जरूर पढ़ें.
NET (National Eligibility Test)
NET का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है नेट परीक्षा यूजीसी के द्वारा कराई जाती है इस परीक्षा के द्वारा आपको लेक्चर शिप या फिर रिसर्च करने का मौका मिल सकता है.
यह परीक्षा बहुत मुश्किल होती है क्योंकि कुछ लोग इसे कई बार कोशिश करने के बाद भी क्लियर नहीं कर पाते है.
CA (Chartered Accountant)
CA का फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट होता है CA के एग्जाम को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है इसमें सात विषय होते हैं और सभी विषयों को क्लियर करना होता है.
CA फाइनल बहुत ही कठिन होता है जिसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है इस परीक्षा में पूछे गए सवाल बहुत ही मुश्किल होते हैं केवल 8% उम्मीदवार ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं.
CLAT (Common Law Admission Test)
CLAT का फुल फॉर्म कॉमन लॉ ऐडमिशन टेस्ट होता है यह परीक्षा कानून और न्याय व्यवस्था में रुचि रखने वाले लोगों के लिये होती है.
इस परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करके आप सरकारी के साथ टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ में भी ऐडमिशन ले सकते हैं टॉप यूनिवर्सिटी में सीट बहुत ही कम होने के कारण इस परीक्षा को भारत के टॉप मुश्किल एग्जाम में शामिल किया गया है.
यह परीक्षा 2 घंटे की होती है जिसमें गणित, अंग्रेजी, लॉजिकल रीजनिंग ऐटिट्यूड और लीगल रिजनिंग के सवाल पूछे जाते हैं.
NDA (National Defense Academy)
NDA का फुल फॉर्म नेशनल डिफ़ेन्स अकैडमी होता है यह एग्जाम आर्म्ड फोर्सेज की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है.
NDA की परीक्षा आप 12वीं के बाद दे सकते हैं यह परीक्षा पास करके आप नेवी, आर्मी और एयरफोर्स में जा सकते है यह एक्ज़ाम क्लियर करना बहुत ही मुश्किल है.
हर साल लाखों उम्मीदवार NDA की परीक्षा देते हैं जिसमें से ज्यादा से ज्यादा 1000 ही चुने जाते हैं यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है जिसके लिए कैंडिडेट का मेंटली और फिजिकली फिट होना बहुत ही जरुरी है.
IES (Indian Engineering Services)
IES का फुल फॉर्म इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस होता है जो भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है या परीक्षा भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है और सिविल सर्विस एग्ज़ाम जैसा ही होता है.
यह परीक्षा चार चरणों में कराई जाती है.
- जनरल स्टडी ऐटिट्यूड
- टेक्निकल पेपर
- रिटर्न टेक्निकल पेपर
- इंटरव्यू
यह परीक्षा बहुत कठिन होती है ज्यादा से ज्यादा लोग यह परीक्षा इसलिए देते है क्योंकि इसमें काम अच्छा होता है और सैलरी भी अच्छी मिलती है.
IIT-JEE (Indian Institutes of Technology-Joint Entrance Examination)
IIT का फुल फॉर्म इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी होता है और JEE का फुल फॉर्म जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन होता है ये एग्जाम छात्रों के लिए बहुत मुश्किल होता है इस एग्जाम में दो राउंड होते हैं प्रिलिमिनरी और जेईई मेन.
यदि आप प्रिलिमिनरी राउंड क्लियर कर लेते हैं तो फिर आपको जेईई मेन परीक्षा में बैठना होता है इसके लिए हर साल 14,00,000 छात्र दिल्ली में एंट्री परीक्षा देते हैं जिसमें से कुछ 1000 ही मेन एग्जाम के लिए चुने जाते हैं.
IIT की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग सिस्टम होने के कारण यह एग्जाम और भी कठिन हो जाता है इसीलिए IIT के कॉलेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है.
CAT (Common Admission Test)
CAT का फुल फॉर्म कॉमन ऐडमिशन टेस्ट होता है जिसमें पास होने वाले विद्यार्थी भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में ऐडमिशन ले सकते हैं.
CAT एग्जाम क्लियर करके IIM ही नहीं बल्कि अन्य मैनेजमेंट कॉलेज में भी आपको ऐडमिशन मिल सकता है मगर अच्छे मैनेजमेंट कॉलेज में ऐडमिशन के लिए अच्छा परसेंटेज भी लाना बहुत ही जरूरी होता है.
GATE (Graduate Aptitude Test in Engineering)
GATE का फुल फॉर्म ग्रैजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग होता है यह एग्जाम इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए है लेकिन BCA, MCA, MSC के स्टूडेंट भी यह एग्जाम दे सकते हैं यह परीक्षा IIT आयोजित करती है.
यह एग्जाम क्रैक करने के बाद बड़ी बड़ी कंपनियों में डायरेक्ट सेलेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है यदि आप एमटेक कर रहे हो तो आपको सरकार पढ़ाई के लिए हर महीने आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है.
दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज गेट के आधार पर ही ऐडमिशन लेती है यदि आप गेट का एग्जाम अच्छे अंको के साथ क्लियर करते है तो आपको वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में ऐडमिशन मिल सकता है.
AIIMS PG (All India Institute of Medical Sciences Post Graduate Entrance Exam)
AIIMS PG एग्जाम का फुल फॉर्म आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस होता है यह परीक्षा मेडिकल की सबसे कठिन और प्रसिद्ध परीक्षाओं में से एक है डॉक्टरी में पीजी एग्जाम मेडिकल डायरेक्टर की पोस्ट के लिए होती है जोकि किसी भी विषय में स्पेशलाइजेशन के लिए है.
AIIMS PG में सिर्फ 124 सीट ही होती है और यह परीक्षा वर्ष में 2 बार की जाती है इसमें 25% सीट अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए और बाकी सीट आरक्षण वाले उम्मीदवारों के लिए है.
जिसके कारण यह परीक्षा बहुत ही मुश्किल होती है क्योंकि जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए इसमें कॉम्पिटिशन बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है.
Read also: MSW Course kitne saal ka hota hai
UPSC (Union Public Service Commission)
UPSC का फुल फॉर्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन होता है यह एग्जाम भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है जो भारत सरकार द्वारा आयोजित की जाती है UPSC एग्जाम सिविल सर्विसेज जैसे- IAS, IPS और IFS के लिए होता है हर साल भारत में लगभग 10,00,000 छात्र यह परीक्षा देते हैं यह भारत का सबसे कठिन एग्जाम है और दुनिया का तीसरा सबसे कठिन एग्जाम है.
उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल Top 10 Toughest Exams in India पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेन्ट कर सकते है.