Tehsildar kaise bane: अलग-अलग-तहसील(जिले) में जो ज़मीन या रेवेन्यु पर निगरानी करते और टैक्स इकठ्ठा करते है उन्हें तहसीलदार के रूप में जाना जाता है। तहसीलदार बनने के लिए राज्य लोक सेवा परीक्षा पास करके आप तहसीलदार बन सकते है आइये विस्तार से जाने तहसीलदार कैसे बनें, क्या होता है तहसीलदार का कार्य, तहसीलदार बनने के लिए चयन प्रक्रिया जानकारी के लिए इस आर्टिकल Tehsildar kaise bane को पूरा पढ़े।
तहसीलदार कौन होते है?
तहसीलदार जिला पटवारियों की निगरानी करने वाले शख्स को कहते हैं। यानि को टैक्स ऑफिसर जिसके साथ इंस्पेक्टर होते हैं। उनका कार्य होता हैं लैंड रेवेन्यू टैक्स एकत्र करना किसी एक ज़िलें या तहसील से जाँच करना और निगरानी में रखना ये काम तहसीलदार का होता हैं।
तहसीलदार का कार्य क्या होता है?
तहसीलदार को अपने क्षेत्र में कानून बनाए रखना और फसल आंकड़ो की रिपोर्ट, राजस्व रिपोर्ट रखने की ज़िम्मेदारी होती है।
लेखपाल और पटवारियों की निगरानी के साथ-साथ राजस्व संग्रह का भी ज़िम्मेदार होता है।
राज्य सरकार द्वारा सौंपे गये कामो को पूरी तरह पूर्ण करने की ज़िम्मेदारी होती है आदि।
तहसीलदार बनने के लिए चयन प्रक्रिया
इस चयन प्रक्रिया में सबसे पहले बात करते हैं तहसीलदार बनने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए-
आवश्यक योग्यताएं
- उम्मीदवार को 12वी कक्षा पास करना अनिवार्य हैं
- उम्मीदवार को किसी भी विषय से मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन पास करना आवश्यक हैं
- अकादमिक योग्यताओं के बाद राज्य लोक सेवा अयोग की परीक्षा पास करनी होंगी उस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप साक्षात्कार दे सकते हैं
- साक्षात्कार देने के बाद सफल हो जाते हैं तो आपको नायब तहसीलदार का पद पर नियुक्ति मिलेगी
- जब आपको अनुभव हो जाता हैं कुछ समय का उसके बाद आपका तहसीलदार के पद पर प्रमोशन मिलता हैं
आयु सीमा
तहसीलदार बनने के किये उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हलाकि आयु सीमा अलग अलग जाती की केटेगरी पर भी निर्धारित होती हैं। एससी, एसटी एवं ओबीसी केटेगरी वालो की उम्र में छूत देने का भी प्रावधान होता हैं।
सिलेक्शन प्रोसेज़
इन सभी अकादमिक योग्यताओं के बाद हम बात करते हैं सिलेक्शन प्रोसेस की क्युकी ये तहसीलदार का पद इस परीक्षा पर निर्भर करता हैं इसलिए आपको पूरी तैयारी इस परीक्षा पर करनी होगी। राज्य रोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए अकादमिक योग्यताएं होनी चाहिए। उम्मीदवार ये परीक्षा को 3 चरण में देनी होती हैं-
1- जाँच परीक्षा Prelims exam
2- मखय परीक्षा Mains exam
3- Interview
जब आप जाँच परीक्षा और मुख्य परीक्षा को पास कर लेते हैं तब आपको इंटरव्यू में जाने के लिए घोषित किया जाता है. यह इंटरव्यू अधिकारियो द्वारा लिया जाता हैं, आपको उनके पूछे जाए सवालों का सही उत्तर देना होगा।
उत्तर देना ही सिर्फ काफी हो होगा आप जो भी उत्तर दे कॉन्फिडेंस के साथ दे इसी आधार पर आपको नायर तहसीलदार के रूप में पद दिया जाएगा। इसके अनुभव के बाद आपको तहसीलदार का पद दिया जाएगा।
निष्कर्ष-
आज के इस आर्टिकल Tehsildar kaise bane में हमने आपको तहसीलदार कौन है, तहसीलदार बनने के लिए क्या योग्यताएं है और इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में बताया है, आशा करते है यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी। इसके अलावा अन्य विषय पर जानकारी चाहिए तो हमे कमेन्ट में बताएं।