आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “SSC CHSL kya hai full details: SSC CHSL क्या है? पूरी जानकारी” और इस एग्जाम को पास करके हम किस विभाग में और किन पदों पर नौकरी पा सकते हैं दोस्तों नौकरी तो बहुत डिपार्टमेंट में होती है कई विभागों में बड़े बड़े पदों पर भी वेकैंसी निकलती है लेकिन आज के समय में युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज कुछ पदों को लेकर ही होता है एलडीसी, डीईओ और पोस्टल असिस्टेंट ये कुछ ऐसे पद होते हैं जिसमे काफी ज्यादा कैंडिडेट अप्लाई करते हैं.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इन विभाग में नौकरी कैसे मिल सकती है नौकरी पाने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है, तैयारी कैसे करनी होती है इसलिए इस आर्टिकल “SSC CHSL kya hai full details: SSC CHSL क्या है? पूरी जानकारी” को अंत तक जरूर पढ़ें.
SSC CHSL क्या होता है?
SSC केंद्र सरकार की एक ऐसी संस्था है जो अलग अलग डिपार्टमेंट में निकली वैकेंसी के लिए भर्ती करवाती हैं SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) होता है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते है इसमें कई कैटेगरी के एग्जाम होते है जैसे SSC CGL, SSC CHSL, SSC CMT, SSC स्टेनोग्राफर आदि.
उसी में से एक कैटगरी SSC CHSL है अर्थात Combined Higher Secondary Level (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल) इसे हिंदी में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कहते हैं.
SSC CHSL एग्जाम पास करने के बाद किन पदों पर नौकरी मिल सकती है?
SSC CHSL की परीक्षा पास करने के बाद आपको तीन पदों पर नौकरी मिल सकती है-
- डेटा एंट्री ऑपरेटर
- लोअर डिवीज़न क्लर्क
- पोस्टल असिस्टेंट
SSC CHSL एग्जाम के लिए योग्यता क्या चाहिए?
- SSC CHSL का एग्जाम देने के लिए आपको कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास होना जरूरी है.
- 12 में आपका कोई भी स्ट्रीम हो आप एग्ज़ैम दे सकते है.
- SSC CHSL की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है जिसमे एससी/एसटी वर्ग को 5 साल की छूट और OBC वर्ग को 3 साल की छूट प्रदान की जाती है.
- पीडब्ल्यूडी वर्ग को 10 साल की छूट, पीडब्ल्यूडी ओबीसी वर्ग को 13 साल की छूट और पीडब्ल्यूडी एससी/एसटी को 15 साल की छूट का प्रावधान है.
SSC CHSL एग्जाम का पैटर्न क्या है?
SSC CHSL का एग्जाम 3 चरणों में आयोजित होता है जिसे टियर 1, टियर 2 और टियर 3 कहा जाता है जोकि इस प्रकार है-
टियर 1
इसमें आपको ऑनलाइन एग्जाम देना होता है जिसमें अलग अलग विषय के कुल 100 नंबर के क्वेश्चन होते हैं इसमें जनरल इंटेलिजेंस, रीज़निंग, क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड, जेनरल अवेर्नेस, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न पूछे जाते है.
हर प्रश्न के 2 अंक मिलते हैं कुल 200 नंबर के प्रश्न होते हैं इसके लिए आपको 60 मिनट दिए जाते हैं जबकि दिव्याँग अभ्यर्थियों के लिए समय 80 मिनट होता है इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है.
टियर 2
इसमें निबंध लिखना होता है जो कम से कम 200 से 250 शब्दों का होना जरूरी है इसके साथ ही आपको एक ऐप्लिकेशन भी लिखना होता है जो कम से कम 150 से लेकर 200 शब्दों के बीच होना चाहिए ये आपको कुछ खास विषय पर लिखने के लिए कहा जाता है जैसे पॉलिटिक्स, सोशल इश्यू, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस एंड इकॉनमी, स्पोर्ट्स और इन्वाइरनमेंट आदि.
टियर 3
अगर आप टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा पास कर लें तो आप टियर 3 की परीक्षा दे सकते हैं ये आखिरी टेस्ट होता है इसमें आपका स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है.
SSC CHSL का सिलेबस क्या है?
अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो सिलेबस की तैयारी अच्छे से करनी होगी रिजनिंग, जनरल नॉलेज, इंग्लिश, मैथ मैटिक्स, करेंट अफेयर्स जैसे विषय पढने होंगे अगर आपने इन सब की तैयारियां अच्छे से कर ली तो आपको एग्जाम देने में ज्यादा प्रॉब्लम नहीं होगी.
SSC CHSL एग्जाम के बाद सैलरी कितनी होती है?
किसी भी जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें की SSC CHSL का एग्जाम कई सारी पोस्टों के लिए होता है आपकी सैलरी आपकी पोस्ट, कार्य क्षेत्र और अनुभव पर निर्भर करती है.
जैसे एलडीसी के लिए आपको 19,900 से लेकर 63,200 रुपये तक सैलरी मिलती है वहीं पोस्टल असिस्टेंट को 25,500 से लेकर 93,300 रुपये तक सैलरी मिलती है वहीं डीईओ के लिए आपको 25,500 से लेकर 92,300 तक सैलरी मिलती है.
Read also : Bank me PO kaise bane:
SSC CHSL एग्जाम की तैयारी कैसे करें?
- SSC CHSL का एग्जाम पास करने के लिए आपको अच्छे से पढ़ाई करनी पड़ेगी.
- आपको डेली रूटीन बनाना होगा मतलब स्टडी का टाइम टेबल बनाना होगा और उसके अनुसार ही तैयारी करनी होगी.
- सबसे पहले SSC CHSL के सिलेबस को समझिए और उसके अनुसार पढ़िए.
- इसके लिए आप किसी बढ़िया कोचिंग को ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन कोर्स परचेस करके तैयारी कर सकते हैं.
- आप यूट्यूब पर भी क्लासेज ले सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “SSC CHSL kya hai full details: SSC CHSL क्या है? पूरी जानकारी” पसंद आया होगा यदि आपको ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.