जब बात करियर की आती है तो मस्तिष्क में कई विकल्प होते है कि किस क्षेत्र को चुने अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते है तो यह करियर ऑप्शन भी अच्छा है इसके लिए आपको मेहनत करने की आवश्यकता है क्योकि आज के समय में प्रतियोगिता इतनी बढ़ गयी है कि जॉब मिलना मुश्किल होता जा रहा है पर आपकी मेहनत आपके सपने को साकार कर सकती है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो तो यदि आप TC बनना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल “रेलवे में TC कैसे बने?” पूरा जरूर पढ़े.
TC का फुल फॉर्म क्या है?
TC का फुल फॉर्म Ticket Collector (टिकट कलेक्टर) होता है.
TC कौन होता है?
TC रेल यात्रियों की टिकट चेक करता है अगर कोई यात्री बिना टिकट ही ट्रेन में बैठ जाता है तो उसका चालान काटना भी TC का काम होता है TC रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म और प्रवेश तथा निकास द्वार पर यात्रियों का टिकट चेक करते है TC काले कोट में होते है और उनके पास एक आईडी कार्ड और बैज होता है रेलवे में यह कमर्शियल डिपार्टमेंट की पोस्ट होती है.
TC बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
TC बनने के लिए आपमें निम्नलिखित योग्यताये होनी चाहिए-
- TC बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वी किसी भी स्ट्रीम से कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है.
- TC बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट प्रदान की जाती है जिसमें SC/ST वर्ग को 5 वर्ष की छूट और OBC वर्ग को 3 छूट प्रदान की जाती है.
- TC बनने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए जिसके लिए CCC कंप्यूटर कोर्स कर सकते है.
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
TC कैसे बने?
12वी पास करने के बाद आप रेलवे में TC के पद के लिए आवेदन कर सकते है यदि आप रेलवे द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मापदंडो को पूरा करते है ज्यादातर रेलवे में आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लाई का विकल्प होता है आवेदन करने के बाद आपको परीक्षा के लिए जाना पड़ता है जोकि लिखित रूप में कराइ जाती है.
यदि आप लिखित परीक्षा में पास हो जाते है तो आपका मेडिकल टेस्ट होता है और यदि आप इसमें पास हो जाते है तो आपका इंटरव्यू होता है जो उम्मीदवार इन सभी परीक्षाओं को पास कर लेता है उसे कुछ दिन की ट्रेनिंग करनी पड़ती है और फिर ट्रेनिग कम्पलीट कर लेने के बाद उसे टिकट कलेक्टर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है.
TC का परीक्षा पैटर्न क्या है?
TC के पद के लिए तीन चरणों में परीक्षायें आयोजित की जाती है जोकि निम्नलिखित है-
लिखत परीक्षा
यह परीक्षा ऑनलाइन होती है जिसमे कुल 120 प्रश्न पूछे जाते है ये ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा है.
मेडिकल टेस्ट
इसमें आपके शरीर (आँख, कान, नाक, गला, आवाज) की हर प्रकार से जांच की जाती है यह चेक किया जाता है की उम्मीदवार को कोई गंभीर बीमारी तो नहीं है.
इंटरव्यू
यह एक प्रकार का पर्सनैलिटी टेस्ट होता है इसमें उम्मीदवार से आमने सामने बैठकर सवाल जवाब किये जाते है जिसके आधार पर अंक प्रदान किये जाते है.
मेरिट
इन सभी परीक्षाओ को पास करने के बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवार की नियुक्ति TC के पद पर की जाती है और ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवार TC की पोस्ट ज्वाइन कर सकता है.
Read also: Bank me PO kaise bane:
TC बनने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
किसी भी जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि रेलवे में TC का पद बहुत ही प्रतिष्ठित होता है और इसके लिए सरकार द्वारा अच्छा खासा वेतन दिया जाता है शुरुआत में 6000 रुपये और धीरे-धीरे बढ़कर यह 20,000 रुपये तक हो जाती है.
प्रोमोशन के बाद आपकी सैलरी में इजाफा होता है जो बढ़कर 35-40 हजार प्रति माह हो सकता है इसके अलावां सरकारी नौकरी होने के कारण आपको अन्य सुविधाए भी प्रदान की जाती है जैसे- मुफ्त आवास, मुफ्त बिजली, मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त यात्रा आदि.
आशा है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “रेलवे में TC कैसे बने?“ पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट कर सकते है.