सरकारी जॉब पाना हर छात्र का सपना होता है कुछ छात्र रेलवे में काम करना चाहते है। रेलवे चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है, इसमें जॉब पाने का मौका कोई भी व्यक्ति छोरना नही चाहेगा। यह मौका हर साल सरकार देती है रेलवे में हर साल अलग-अलग पदों के लिए भर्ती की जाती है। युवाओं को जिस प्रकार की जॉब पोस्ट पर काम करना है यह उन्हें पहले से तय कर लेना चाहिए। रेलवे की तरफ से कई सारे पदों पर भर्तियाँ की जाती है। आइये जानते है इस आर्टिकल (Railway me job kaise paye) में रेलवे में जॉब कैसे पाएं, सैलरी और क्या योग्यताएं है।
रेलवे में जॉब कैसे पाएं?
रेलवे में जॉब पाने के लिए आपके पास आवश्यक योग्यताएं होनी ज़रूरी है इसके साथ-साथ आपको नोटिफिकेशन का ध्यान रखना है, जब सरकार द्वारा रेलवे में भर्ती आवेदन शुरू होंगे तो आपको अपनी जॉब पोस्ट के लिए आवेदन करना पड़ेगा। इस नोटिफिकेशन को देखने के लिए आप रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाना होगा उसके बाद आरआरबी या आरआरसी का चयन करके अपनी जॉब पोस्ट को चुने फिर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाए और नोटिफिकेशन देखें। अगर जॉब पोस्ट की रिक्रूटमेंट है तो उसके लिए आवेदन करे फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें।
रेलवे में जॉब पाने के लिए आवश्यक योग्यताएं क्या है?
रेलवे में जॉब पोस्ट के अनुसार क्वालिफिकेशन की ज़रूरत होती है। कुछ जॉब्स 10वीं और 12वीं के बाद मिल जाती है कुछ पोस्ट के लिए आईटीआई और 3 साल की डिग्री भी ज़रूरी होती है। भारतीय रेलवे युवाओं को यह मौका देता है वह 10वीं परीक्षा पास करके भी रेलवे में जॉब कर सकते है।
आयु सीमा: 18 वर्ष से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
मेडिकल टेस्ट: कुछ जॉब पोस्ट के लिए आपके कई सारे मेडिकल टेस्ट भी होते है जिसमे की आपको शारीरिक रूप से कोई परेशानी नही होनी चाहिए।
फिजिकल फिट: आपके अंदर मजबूती होना ज़रूरी होती इसमें कई जॉब पोस्ट में आई-साईट, दौड़-भाग, वज़न भी देखा जाता है।
रेलवे में कौन कौन-सी जॉब होती है?
रेलवे में ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C, ग्रुप D के अंतर्गत जॉब निकलती है और इनमे सैलरी भी अलग-अलग ग्रुप के अनुसार मिलती है। आइये पहले ये जान लेते है 10वीं और 12वीं के बाद कौनसी जॉब मिल सकती है।
10वीं के बाद रेलवे में जॉब:
रेलवे में ग्रुप D में जॉब्स- केबिन मैन, कीमैन, पोर्टर, लीवरमैन, वेल्डर, हेल्पर, स्विचमैन, फिटर सहायक लोको पायलट, टेक्नीशियन, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एवं अन्य।
12वीं के बाद रेलवे में जॉब:
रेलवे में ग्रुप C में तकनिकी जॉब्स- इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन, आदि।
रेलवे में ग्रुप C की नॉन-टेक्निकल जॉब्स- असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिश, गुड्स गार्ड, इंक्वरी/ रिजर्वेशन क्लर्क, टिकट कलेक्टर (TC), ट्रैफिक अप्रेंटिश, सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट आदि।
रेलवे में ग्रुप D की प्रमुख जॉब्स- ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल क्लर्क , अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट , रेलवे ट्रैकमैन , RPF कांस्टेबल, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट , जूनियर टाइम कीपर , कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, मल्टी टास्किंग स्टाफ
रेलवे में कितनी परीक्षा होती है?
रेलवे में अलग-अलग पदों के अनुसार परीक्षाएं इस प्रकार हो सकती है ऑनलाइन परीक्षा, मेडिकल परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिटनेस परीक्षा। रेलवे में होनी वाली कुछ परीक्षा निचे बताई गयी है-
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
- टीटी परीक्षा
- टेक्नीशियन परीक्षा
- स्किल्स टेस्ट
- लोको पायलट परीक्षा
- आरपीऍफ़ भर्ती परीक्षा
रेलवे में जॉब करने पर कितनी सैलरी मिलती है?
ये जानना ज़रूरी है की रेलवे जॉब 4 ग्रुप्स में विभाजित है- ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C, ग्रुप D, सैलरी भी हर ग्रुप में अलग-अलग होती है। सबसे अधिक सैलरी ग्रुप A की होती है उसके बाद अन्य ग्रुप्स की होती है, आइये इसे विस्तार में जानते है
ग्रुप A- 1,35,000 से अधिक सैलरी होती है
ग्रुप B- 60,000 से अधिक सैलरी होती है
ग्रुप C- 40,000 सैलरी होती है
ग्रुप D- 23,000 सैलरी होती है
निष्कर्ष-
आशा करते है रेलवे में जॉब कैसे पाएं और कितनी परीक्षा होती है इससे संभंधित सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल (Railway me job kaise paye) द्वारा प्राप्त हुई। इसके अलावा किसी अन्य विषयों पर जानकारी चाहिए तो कृपया हमे कमेन्ट में बताएं।