भारतीय पोस्ट ऑफिस में बहुत से पद होते है जिनमें से एक पद पोस्टमैन का भी होता है आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि पोस्टमैन कैसे बने, योग्यता, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी कितनी होती है अगर आप भारतीय डाक विभाग में पोस्टमैन की जॉब पाना चाहते है तो इस आर्टिकल “पोस्टमैन कैसे बने?” को पूरा जरूर पढ़े.
Postman कौन होता है?
Postman को हिंदी में डाकिया कहते है यह जनरल सेन्ट्रल सर्विस की ग्रुप C की पोस्ट है और इसमें किसी भी प्रकार का हथियार नहीं दिया जाता है, आपको जनता तक पोस्ट पहुंचानी होती है जिसके लिए सरकार आपको वेतन देती है.
Postman कैसे बने?
सरकार प्रत्येक वर्ष पोस्टमैन पद के लिए भर्ती निकालती है पोस्टमैन बनने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होगा और जब परीक्षा की तिथि आ जाये तो परीक्षा में बैठना होगा जब आप सभी परीक्षाये पास कर लेंगे तो मेरिट के आधार पर आपकी नियुक्ति एक पोस्टमैन के पद पर कर दी जाएगी इसमें समय समय पर प्रोमोशन होते रहते है.
Postman बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
यह एक स्टेट लेवल का पद है तो आपको पोस्टमैन बनने के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए इसके अलावा आपके पास निम्नलिखित योग्यतायें होनी चाहिए जो इस प्रकार है-
शैक्षणिक योग्यता
- पोस्टमैन बनने के लिए उम्मीदवार का 10वी पास होना आवश्यक है.
- कही कहीं पर 12वी का प्रमाण पत्र भी माँगा जाता है.
- आपके पास (CCC) कंप्यूटर का बेसिक नालेज होना चाहिए.
- फर्स्ट डिवीज़न वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
- स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए जिससे लोगो से बातचीत करने में कोई समस्या न आये.
- आपको साइकिल चलाना आना चाहिए.
उम्र-सीमा
- पोस्टमैन बनने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए छुट का प्रावधान है.
- OBC को 3 साल, SC/ST को 5 साल और PWD को 10 साल की छुट दी जाती है.
Postman का परीक्षा पैटर्न क्या है?
पोस्टमैन बनने के लिए परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है जिसमे तीन पेपर होते है और परीक्षा के हर पेपर में SC/ST वर्ग को 33%, OBC को 37% तथा अन्य वर्गों को 40% मार्क्स लाना आवश्यक है.
पहला पेपर
यह एग्जाम कम्पटेटिव होता है इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते है यह पेपर 100 मार्क्स का होता है जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है आप यह पेपर किसी भी स्थानीय भाषा में दे सकते है.
दूसरा पेपर
यह एग्जाम सिर्फ क्वालीफाई कारना होता है यह सब्जेक्टिव पेपर 60 मार्क्स का होता है जिसके लिए आपको 45 मिनट दिए जाते है यह पेपर लिखित होता है.
तीसरा पेपर
यह एग्जाम भी सिर्फ क्वालीफाई करना होता है यह पेपर 40 मार्क्स का होता है जिसके लिए आपको 30 मिनट दिए जाते है यह कंप्यूटर बेस्ड पेपर है.
इसके बाद मेरिट जारी की जाती है और उसी के आधार पर पोस्टमैन पद के लिए उम्मीदवार नियुक्त किये जाते है.
Read also: Judge kaise bane full details:
Postman का वेतन कितना होता है?
पोस्टमैन बनने के बाद आपकी सैलरी 21000 से 69000 रुपये प्रतिमाह होती है इसके अलावां सरकार द्वारा अन्य सुविधाए भी प्रदान की जाती है.
उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “पोस्टमैन कैसे बने?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय में जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है.