Police ko hindi me kya kehte hai: पुलिस को हिंदी में क्या कहते है और योग्यताएं क्या हैं?

Mariyam khan
5 Min Read
Police ko hindi me kya kehte hai

पुलिस को हिंदी में क्या कहते है? (Police ko hindi me kya kehte hai)

Police ko hindi me kya kehte hai: पुलिस को हिंदी में आरक्षी कहते हैं या राजकीय जन रक्षक भी कह सकते हैं जिसका काम होता हैं देश को अंदरूनी नागरिक सुरक्षा प्रदान करना और अपराधियों को पकड़ना है। पुलिस बनने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए, कितने प्रकार के पुलिस अफसर होते है और पुलिस की परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल Police ko hindi me kya kehte hai को पूरा पढ़ें।

पुलिस का फुल फॉर्म ‘पब्लिक ऑफिसर फॉर लीगल इन्वेस्टीगेशन एंड क्रिमिनल इमरजेंसी’ हैं। जिसका काम समाज में सुरक्षा और शांति बनाए रखना, जुर्म को रोकने के लिए यह कानून बनाया गया हैं। पुलिस एक सरकारी एजेंसी हैं, पुलिस बल को पुलिस स्टेशन कहा जाता हैं और उस के अधिकारियो को पुलिस अधिकारी कहा जाता हैं।

पुलिस का कार्य क्या होते है?

  • पुलिस का काम हैं देश के अंदर कानून और व्यवस्था बनाए रखना।
  • पुलिस बल कानूनो को लागू करने के लिए काम करता हैं।
  • कानून के दायरे में रहकर जुर्म की कार्यवाही करना और अपराधियों को पकड़ना है।
  • छोटे से बड़े सभी जुर्मो जैसे- चोरी, दुर्घटना, मारपीट, झगड़े, आदि की रिपोर्ट लिखना।

पुलिस बनने के लिए योग्यताएं क्या हैं?

शौक्षिक योग्यताएं

उम्मीदवार कम से कम 12वीं पास होना चाहिए और पुलिस में उच्च पदों के लिए सन्नातक की डिग्री होना ज़रूरी है। अगर आपको पुलिस कांस्टेबल बनना हैं तो 12वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं, वहीं अगर आपको पुलिस ऑफिसर बनना है तो आपको ग्रेजुएशन करना पड़ेगा।

आयु सीमा

पुलिस में भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच हो सकती है और महिला उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक है।

शारीरिक परीक्षण

पुलिस में भर्ती होने के लिए फिटनेस टेस्ट भी देना पढ़ता हैं तो दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद, और अन्य शारीरिक  नियमित अभ्यास शुरू कर दें।

पुलिस भर्ती परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSE) द्वारा आयोजित करी पुलिस सेवा के लिए परीक्षा Civil Services Examination को पास करें फिर पुलिस के लिए आवेदन करें।

मेडिकल परिक्षण

आपका मेडिकल टेस्ट भी होता है यानि की मानसिक तौर पर स्वास्थ होना ज़रूरी है। जब आप पुलिस बल में भर्ती होते है तो मानसिक संतुलन बना रहे जैसे दबाव, तनाव ना रहे और कठिन परिस्तिथियों का सामना करने की क्षमता हो। कोई भी गंभीर बीमारी नही होनी चाहिए।

पुलिस बनने के लिए कौनसे सब्जेक्ट ज़रूरी है?

आपकी एजुकेशन कोई भी स्ट्रीम से अपने करी हो पुलिस बनने के लिए कोई निर्धारित विषय नही है। कॉमर्स, आर्ट्स या साइंस किसी भी स्ट्रीम से पढाई पूरी करके पुलिस के लिए आवेदन कर सकते है।

अब बात करते है पुलिस भर्ती परीक्षा में कौनसे विषय से प्रश्न पूछे जाते है तो हम आपको बता दें सबसे पहले आप पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र देखे और एग्जाम पैटर्न समझें, वह सब प्रश्न सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, हिंदी और अंग्रेजी से पूछे जाते है। अलग-अलग राज्य के अनुसार प्रश्न पत्र होता है और पदों के अनुसार कई अलग-अलग पुलिस भर्ती परीक्षाएं भी होती है।

read also: D.Pharma kitne saal ka hota hai

पुलिस कितने प्रकार के होते है?

हमारे देश में तीन तरह की पुलिस होती है- जिला पुलिस, राज्य पुलिस और राष्ट्रिय स्तर की पुलिस, अब बात करते है पुलिस में कितने तरह के पद होते है।

पुलिस विभाग में उच्च पदों की बात करते है जैसे पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), अतिरिक्त पुलिस, महानिदेशक (एडीजीपी), पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी), पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी),    पुलिस अधीक्षण (एसपी), और कांस्टेबल।

पुलिस विभाग में निचतम पद जैसे- अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक एसपी या डीएसपी, पुलिस निरीक्षक, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, वरिष्ठ कांस्टेबल।

पुलिस विभाग में जितना ऊंचा पद होता हैं उतना ज़्यादा ज़िम्मेदारियां होती है उनके उनकी वर्दी पर लगे सितारे और बैच उनके पद की पहचान बताते हैं।

निष्कर्ष-

आज इस आर्टिकल Police ko hindi me kya kehte hai में हमने आपको बताया पुलिस को हिंदी में क्या कहते है, पुलिस के लिए योग्यताएं और पुलिस के लिए योग्यताएं क्या है। आशा करते है आपके लिए यह जानकारी लाभदायक रही होगी। किसी अन्य विषय में जानकारी चाहिए तो कमेन्ट में ज़रूर बताएं।

Follow:
I aim to write about education, Job vacancy, entertainment and more. my focus remains on writing informative and also relatable and trustworthy. authenticity and building a lasting connection with readers. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment