वर्तमान समय में जॉब को लेकर प्रतियोगिताएं बहुत बढ़ गई है हर व्यक्ति जॉब पाना चाहता है और अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है जिसमें गवर्मेंट जॉब्स को लोग ज्यादा महत्त्व देते हैं हर किसी का सपना होता है की उसे गवर्मेंट जॉब मिले और हर व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करता है किन्तु परिश्रम के साथ सही जानकारी होनी भी जरुरी है जोकि हम आपको आज के आर्टिकल “पुलिस की तैयारी कैसे करें, जानिए” में देंगे.
यदि आप पुलिस विभाग में जॉब पाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें हम आपको पुलिस कैसे बने? इसकी योग्यता क्या होनी चाहिए? सैलरी, प्रमोशन, आदि के बारे में जानकारी देंगे.
पुलिस क्या होती है?
पुलिस विभाग बहुत बड़ा विभाग है और इसमें बहुत सी पोस्ट होती है पुलिस प्रशासन का कार्य देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना होता है जिससे शांति बनी रहे| पुलिस को किसी भी ईशू का इंवेस्टिगेशन करना, पुलिस स्टेशन को मैनेज करना, घटनास्थल पर पहुँचकर उससे संबंधित सभी जानकारीयों को एकत्रित करना, अलग अलग यूनिट के लिए रिसोर्सेस को एलोकेट करना, देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और शांति बनाए रखना, अपराध तथा अपराधियों को रोकना, क्रिमिनल्स को गिरफ्तार करके दंडित करना, जनता द्वारा की गई शिकायतों पर अमल करना आदि कार्य करने होते है यदि आप देश सेवा के साथ पैसे भी कमाना चाहते है तो आप पुलिस विभाग में ज्वाइन कर सकते है और अपना करियर बना सकते है.
पुलिस की तैयारी करने के लिए योग्यता क्या होती है?
पुलिस विभाग में जाने लिए कैंडिडेट को पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा जोकि निम्नलिखित हैं-
- पुलिस में जाने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले 12वीं उत्तीर्ण करनी होगी.
- उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रैजुएशन कंप्लीट करना होगा.
- पुलिस में जाने लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.
- इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाती है.
- पुलिस बनने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट की हाइट 172 सेंटीमीटर तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की हाइट 169 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- सामान्य वर्ग के पुरुषों के सीने की माप 83 सेंटीमीटर और आरक्षित वर्ग के पुरुषों के सीने की माप 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए और 5 सेंटीमीटर का अतिरिक्त फुलाव होना चाहिए.
- पुलिस में जाने के लिए सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों की हाइट 160 सेंटीमीटर तथा आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों की हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
- पुलिस में जाने के लिए उम्मीदवार भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.
पुलिस की तैयारी कैसे करे?
पुलिस की तैयारी करने वाले कैंडिडेट को सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए की वह पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मापदंडो पर खरा उतरता है या नहीं. यदि हाँ तो तैयारी कर सकते है.
- पुलिस ऑफिसर बनने के लिए आपमें धैर्य साहस और अपने लक्ष्य को पाने की चाह होनी चाहिए.
- किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको समय प्रबंधन करना बहुत ही आवश्यक है
- सबसे पहले आपको पुलिस की परीक्षा का सिलेबस पता करना होगा और उसका अध्ययन करना होगा.
- सिलेबस को योजनाबद्ध तरीके से तैयार करना होगा जिसके लिए आप सिलेबस को कई भागों में विभाजित करके पढ़ाई कर सकते हैं.
- यदि आप सेल्फ स्टडी के माध्यम से परीक्षा पास करने की क्षमता रखते हैं तो स्वयं ही पढ़ाई कर सकते हैं किंतु यदि आपको किसी गाइड की जरूरत है तो आप किसी कोचिंग को ज्वॉइन कर सकते हैं.
- ऑफलाइन अध्ययन सामग्री के साथ साथ आपको ऑनलाइन अध्ययन सामग्री पर भी ध्यान देना होगा जिससे आपको चीजें ज्यादा जल्दी समझ आएंगी.
- पत्रिकाओं अखबारों और वेब साइटों के माध्यम से आप करंट अफेयर्स की तैयारी कर सकते हैं जो परीक्षा पास करने में आपकी सहायता करेगा.
- जो विषय ज्यादा कठिन है उन्हें आपको ज्यादा समय देना होगा जिससे आप उस विषय को अच्छे से तैयार कर सकें.
- गणित, विज्ञान, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, राजनीति जैसे विषय से संबंधित करेंट अफेयर्स पर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा.
- इसके बाद आप हिस्टरी, एनवायरनमेंट जैसे विषय पर ध्यान दें.
- यदि आपने अपना सिलेबस कंप्लीट कर लिया है तो आप मॉक टेस्ट देते रहें जिससे आपको पता चलता रहेगा कि आपने कितनी तैयारी की है.
- सिलेबस को याद करने के साथ साथ उसे लिखने का भी प्रयास करने चाहिए जिससे आप परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को गति के साथ लिख सके.
- लिखित परीक्षा के अलावां आपको फिजिकल ability टेस्ट देना होता है जिसके लिए आपको प्रतिदिन दौड़ की प्रक्टिस करनी होगी.
- इसके अलावां अन्य टास्क की फुल प्रेक्टिस करनी होगी.
- आपको अपना शरीर फिट रखना आवश्यक है जिससे आप फिजिकल एबिलिटी टेस्ट पास कर सके.
- साथ ही उम्मीदवार को मॉक इंटरव्यू टेस्ट देते रहना चाहिए इससे इंटरव्यू में पास करने में मदद मिलती है.
- यदि आपमें अपने लक्ष्य को पाने का जुनून है और आप उसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे तो आप जरूर पुलिस ऑफिसर बन सकेंगे.
पुलिस बनने की चयन प्रक्रिया क्या होती है?
पुलिस विभाग में जाने के लिए कैंडिडेट को निम्नलिखित प्रक्रियाओं से गुजरना होता है जिसके पश्चात उसे पुलिस विभाग में नियुक्त किया जाता है.
फिजिकल एबिलिटी टेस्ट- इस टेस्ट में कैंडिडेट की शारीरिक क्षमता मापी जाती है कैंडिडेट से दौड़, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प और कुछ अन्य टास्क कराए जाते हैं इस टेस्ट में पुरुषों को 5 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होती है और महिलाओं 15 मिनट में 2.5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.
लिखित परीक्षा- पुलिस में जाने के लिए कैंडिडेट को लिखित परीक्षा पास करनी होती है जिसमे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और 90 मिनट का समय प्रश्नपत्र हल करने के लिए दिया जाता हैं इसमें माइनस मार्किंग होती है.
इंटरव्यू- लिखित परीक्षा में पास होने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है यह एक प्रकार का पर्सनैलिटी टेस्ट होता है जिसमें कैंडिडेट से कुछ सवाल जवाब किए जाते हैं उसकी मानसिक और तार्किक शक्ति का परीक्षण किया जाता है जिसके आधार पर कैंडिडेट को अंक प्रदान किए जाते हैं.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन– इस सभी परीक्षाओं में पास होने के बाद कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जहाँ कैंडिडेट्स के सभी प्रकार के सर्टिफिकेट जैसे- आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, ग्रैजुएशन की डिग्री आदि चेक किए जाते हैं कि कहीं वह जाली तो नहीं है.
पुलिस विभाग में सैलरी कितनी मिलती है?
किसी भी जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि पुलिस विभाग में नियुक्ति के बाद आपकी सैलरी आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है जिस हिसाब से आपकी पोस्ट होगी आपको उसी हिसाब से सैलरी प्रदान की जाएगी लेकिन पुलिस विभाग में आपकी सैलरी लगभग ₹35,000 से लेकर ₹50,000 तक होती ही है इसके अलावा अन्य सुविधाएँ जैसे- मुफ्त बिजली, मुफ्त आवास, मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त यात्रा आदि प्रदान किया जाता है.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया है आज का आर्टिकल “पुलिस की तैयारी कैसे करें, जानिये” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.