PHD ke liye kitni percentage chahiye: पीएचडी का फुल फॉर्म डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी है इसका हिंदी में अर्थ है विद्या वाचस्पति। यह एक प्रोफेशनल डिग्री है पीएचडी वह छात्र करते है जिनको किसी विषय में गहन शोध करना होता है पीएचडी के बाद नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है पीएचडी के लिए मास्टर्स में 55% अंकों से पास होना ज़रूरी है। कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा भी होती है। आइये जाने पीएचडी में आवश्यक योग्यताएं, पीएचडी के पाठ्यक्रम, पीएचडी के बाद करियर विकल्प और सैलरी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल PHD ke liye kitni percentage chahiye को पूरा पढ़ें।
पीएचडी के लिए आवश्यक योग्यताएं क्या है?
छात्रों को 12वीं कक्षा के बाद किसी भी विषय से ग्रेजुएशन डिग्री होना अनिवार्य है। पोस्ट ग्रेजुएशन में आवेदन करते समय यह ध्यान रखें की वह उसी विषय से मास्टर्स करें जिस विषय में ज्ञान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे कर शोध हासिल करना हो। पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% होना अनिवार्य है। कुछ कॉलेजेज़ में प्रवेश परीक्षा भी देनी पढ़ती है यह कॉलेज पर निर्भर करता है।
पीएचडी में कौन कौन-से पाठ्यक्रम होते है?
यह निर्भर करता है आप किस विषय में शोध करना चाहते है मास्टर्स के बाद वही विषय चुनना पढ़ता है जिससे अपने मास्टर्स करा होगा। छात्र किसी ही मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर सकता है।
साइंस में पीएचडी: गणित, स्टेटिस्टिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, आयुर्वेद, बायोकेमिस्ट्री
आर्ट्स में पीएचडी: इंग्लिश लिटरेचर, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, डेवलपमेंट स्टडीज
मेडिकल में पीएचडी: कार्डियोलॉजी, एन्ड़ोक्रिनोलोजी, गस्त्रोएन्त्रिनोलोग्य, हेमातोलोजी, हेपतोलोजी
इंजीनियरिंग में पीएचडी: मैकेनिकल इंजीनियरिंग, बायोइन्फरमेटिक्स, बायोमेडीकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजिनियर, सिविल इंजीनियरिंग
मैनेजमेंट में पीएचडी: बिज़नस मैनेजमेंट, बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन
फार्मास्यूटिकल में पीएचडी: फार्माकोलॉजी, फार्मास्यूटिकस
लॉ में पीएचडी: डॉक्टर ऑफ़ लॉ, लीगल स्टडीज
इसके अलावा अन्य पीएचडी कोर्स जो अलग-अलग विषय में छात्र कर सकते है- कंप्यूटर में पीएचडी, एजुकेशन में पीएचडी, एग्रीकल्चर में पीएचडी, होटल मैनेजमेंट में पीएचडी, आर्किटेक्चर में पीएचडी
पीएचडी के बाद करियर विकल्प
छात्रों को पीएचडी के बाद करियर में कोई भी मुश्किल नही आती है यह एक प्रोफेशनल डिग्री है जिसके बाद आपका करियर और अच्छा हो सकता है। पीएचडी करने के बाद किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ा सकते है, पीएचडी के कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अप्लाई कर सकते है। रिसर्च संस्था में भी काम कर सकते है अगर आपको रिसर्च करने में इंटरेस्ट है CSIR, CBMR जैसी संस्था में रिसर्च का मौका मिल सकता है यह सबसे बड़े रिसर्च सेंटर है। इसके अलावा डायरेक्टर या सीनियर लेवल की जॉब्स भी मिल सकती है।
पीएचडी के बाद एक अच्छा करियर विकल्प बन सकता है अब बात करते है इसमें एवरेज सैलरी कितनी मिल सकती है। सैलरी जॉब के अनुसार अलग-अलग हो सकती है हर राज्य में पद के हिसाब से ही सैलरी भी होती है आइये जानते है यह सैलरी पैकेज किस रेंज में होता है। गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जॉब करने पर ज्यादा सैलरी मिलती है।
गवर्नमेंट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी लग भग 4 से 8 लाख के बीच हो सकती है।
गवर्नमेंट कॉलेज में प्रोफेसर की सैलरी लग भग 7 से 30 लाख के बीच हो सकती है।
किसी गवर्नमेंट संस्था या यूनिवर्सिटी में रिसर्च असिस्टेंट की सैलरी 3 से 5 लाख के बीच हो सकती है।
यह सभी सैलरी पैकेज प्रति वर्ष के अनुसार है इसमें कम या ज्यादा राज्य और विषय के अनुसार भी हो सलती है।
निष्कर्ष-
इस आर्टिकल PHD ke liye kitni percentage chahiye में हमने पीएचडी के लिए कितनी परसेंटेज चाहिए, पीएचडी में पाठ्यक्रम, पीएचडी के बाद करियर विकल्प, से संभंधित सभी जानकारी आपको प्रदान करी है आशा करते है ये आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। इसके अलावा किसी और विषय में जानकारी चाहिए तो कमेन्ट में बताएं।