News anchor kaise bane: न्यूज़ एंकर वह व्यक्ति है जो रेडियो, इंटरनेट या टेलीविज़न पर समाचार प्रस्तुत करता है। न्यूज़ एंकर बनने के लिए आपके अंदर बोलने का टैलेंट होना चाहिए अगर आपके पास ये स्किल्स हैं तो आप एंकर बन सकते है आइये जाने एंकर कैसे बने, क्या योग्यताएं होती है इस जानकारी के लिए इस आर्टिकल News anchor kaise bane को पूरा पढ़ें।
न्यूज़ एंकर कौन होते है?
न्यूज़ एंकर एक पत्रकार होता हैं जो रेडियो, इंटरनेट या टेलीविज़न पर समाचार प्रस्तुत करता है, उनका कार्य होता हैं दिन भर की खबरे स्पष्ट, संक्षिप्त और आकर्षित तरीको से प्रस्तुत करना किसी प्लेटफार्म पर और दर्शकों तक वह समाचार पहुंचने के ज़िम्मेदार होते हैं।
न्यूज़ एंकर समाचार संगठनों के चेहरे बन जाते हैं फिर वह अपने प्रस्तुत करने के तरीको से मशहूर हो जाते हैं वह इसमें तरक्की करके अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं।
न्यूज़ एंकर कैसे बनें? (News anchor kaise bane)
न्यूज़ एंकर बनने के लिए जर्नीलिस्म एंड मास कम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा हासिल करें, किसी मीडिया प्रोडक्शन इंडस्ट्री में फ्रेशर के तौर पर अप्लाई कर सकते है या इंटर्नशिप भी कर सकते है।
न्यूज़ एंकर के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना ज़रूरी है
विषय में गहन करने के लिए जर्नीलिस्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कर सकते है
किसी मीडिया प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप करें और उसके दौरान ज़्यादा से ज़्यादा सिखने पर ध्यान दे
अन्य योग्यताएं-
कैमरे के आगे करिश्मा दिखाना और चेहरे के भाव अलग-अलग प्रकार से बदलना एवं दिखाना
शरीर की स्थापना में कॉन्फिडेंस बनाना
विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रस्तुत करना बोलने का अंदाजा ज़बरदस्त बनाना
समय-सारिणी का पालन करना
न्यूज़ एंकर की ज़िम्मेदारियां क्या होती हैं
समाचारो को स्पष्ट करना और समाचार का सोर्स सही होना चाहिए फिर उसको संक्षिप्त और आकर्षक तरिके से प्रस्तुत करना
समचार कहानियो का चयन करना और दर्शकों से जुड़ना
साक्षात्कार आयोजित करना एवं जनमत को आकर देना
न्यूज़ में भी कई क्षेत्र होते हैं हर क्षेत्र में अलग तरिके से दर्शाई जाती हैं न्यूज़ इसका ध्यान रखना
अपने समाचार द्वारा लोगों को सूचित करना
न्यूज़ एंकर कितने प्रकार के होते हैं?
न्यूज़ एंकर कई तरह के हो सकते हैं जैसे – स्थानीय समाचार एंकर, राष्ट्रीय समाचार एंकर, विशेष समाचार चैनलों के एंकर, चाटनाओ पर रिपोर्टिंग करके जनता को शिक्षित करना
12वीं के बाद एंकर कैसे बनें?
मीडिया प्रोडक्शन हाउस में इंटर्न के तौर पर काम करें अनुभव हासिल करें इंटर्नशिप के दौरान जितना अच्छा ध्यान देकर सीखेंगे उतना अच्छा रहेगा। न्यूज़ रूम की गतिशीलता और उद्योग के बारे में जानकारी से व्यवहारिक अनुभव बढ़ाना होगा नेटवर्क बनाए मीडिया में जुड़े लोगों से और पेशेवारों से जुड़े और जानकारी प्राप्त करने के लिए मीडिया कार्यक्रम और सेमिनारों में भाग लें।
read also: Engineer banne ke liye kya kare: इंजीनियर बनने के लिए क्या करें? योग्यताएं और टॉप-कॉलेजेज़
न्यूज़ एंकर की सैलरी कितनी होती हैं?
एंकर की सैलरी निर्भर करती हैं कितने बड़े मीडिया हाउस के न्यूज़ एंकर हैं सैलरी भी उसी के अनुसार ज़्यादा और काम हो सकती है,
न्यूज़ एंकर में फ्रेशर की सैलरी 25000 से 35000 के बीच मिल सकती हैं।
निष्कर्ष-
आशा करते न्यूज़ एंकर के बारे में पूरी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल News anchor kaise bane से मिल गयी होंगी। इस आर्टिकल में न्यूज़ एंकर के लिए योग्यताएं, न्यूज़ एंकर कितने प्रकार के होते है और न्यूज़ एंकर कैसे बने, से जुडी सभी जानकारी प्रदान करी है। इसके अलावा कोई अन्य विषय में जानकारी चाहिए तो कमेन्ट में ज़रूर बताएं।