Neet me kitne marks chahiye:
नीट एक अखिल भारतीय परीक्षा है इसका फुल फॉर्म ‘नेशनल एलिगिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट’ है, जो मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए दिया जाता है। नीट परीक्षा क्रेक करने के बाद ही एमबीबीएस में प्रवेश मिल सकता है यह बहुत कठिन परीक्षाओ में से एक है।
नीट के लिए कितने मार्क्स चाहिए, क्या योग्यताएं होनी चाहिए और आदि जाकारी के लिए इस आर्टिकल Neet me kitne marks chahiye के साथ बने रहें।
नीट के लिए आवश्यक योग्यताएं क्या होनी चाहिए?
नीट के लिए स्टूडेंटस को 12 वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% स्कोर से पास किया हो अगर वह 12वीं कक्षा का एग्जाम दे रहे हो तो वह नीट के लिए आवेदन कर सकते है।
स्टूडेंट के पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी होना अनिवार्य है।
नीट की तैयारी कैसे करें?
एनटीए द्वारा नीट के सिलेबस में 3 मुख्य विषय शामिल है- भौतिक, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान जीव विज्ञान को बॉटनी और जूलॉजी में विभाजित किया गया है। यह सिलेबस आप नीट की अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है neet.ntaonline.in इस पर आवेदन पत्र, सिलेबस और परीक्षा पैटर्न भी पता कर सकते है।
नीट में कितने मार्क्स चाहिए गवर्नमेंट कॉलेज के लिए?
यह निर्भर करता है विद्यार्थी कौनसी जाती की केटेगरी से है अलग-अलग केटेगरी और परीक्षा के वर्ष के अनुसार नीट स्कोर की न्यूनतम सीमा लागु है। नीट स्कोर के आधार पर ही गोवेर्मेंट कॉलेज मे एडमिशन मिलता है।
- अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस वाले विद्यार्थियों के लिए योग्यता 50वं प्रतिशत अंक और कट ऑफ स्कोर 720-162 हैं।
- ओबीसी केटेगरी, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित केटेगरी वाले विद्यार्थियों के लिए योग्यता 40वं प्रतिशत और कट ऑफ स्कोर 161-127 हैं।
- यूआर, ईडब्लूएस और पीएच वाले वोद्यार्थियों के लिए योग्यता 45वं प्रतिशत और कट ऑफ स्कोर 161-144 हैं।
- एससी एवं पीएच जाती वाले विद्यार्थियों के लिए योग्यता 40वा प्रतिशत और कट ऑफ स्कोर 143-127 है।
- एसटी एवं पीएच जाती वाले विद्यार्थियों के लिए योग्यता 40वा प्रतिशत और कट ऑफ स्कोर 142-127 है।
नीट के बाद कौन कौन-से कोर्स कर सकते है?
नीट की परीक्षा के बाद आप मेडिकल से जुड़े बहुत से कोर्स कर सकते है उन् सभी कोर्स की निचे लिस्ट डी है-
- एमबीबीएस
- बीडीएस
- बीऐएमएस
- बीएचएमएस
- बीयूएमएस
इस तरह के कोर्स डॉक्टर बनने की तैयारी के लिए करे जाते है। जो विद्यार्थी डॉक्टर बनना चाहते है वह नीट की परीक्षा पास करके किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज से इन्ही कोर्स में प्रवेश लेते है।
नीट के बाद टॉप-गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजेज़-
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंससेज़, दिल्ली
इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज BHU, वाराणसी
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंससेज़, गोरखपुर
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंससेज़, रैयबरेली
ऑटोनोमस स्टेट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, औरैया
किंग जोर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
निष्कर्ष-
आज के इस आर्टिकल Neet me kitne marks chahiye में हमने आपको नीट में कितने मार्क्स चाहिए होते है गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए और टॉप गवर्नमेंट कॉलेजेज़ के बारे में बताया है आशा करते है यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी. इसके लिए अन्य विषय पर जानकारी चाहिए तो हमे कमेन्ट में बताएं.