Neet exam ki puri jankari: नीट परीक्षा में क्या आता है? जानिए योग्यताएं और एक्ज़ाम पैटर्न

Mariyam khan
4 Min Read
Neet exam ki puri jankari

Neet exam ki puri jankari: डॉक्टर बनने लिए जो कड़ी मेहनत करता है वही डॉक्टर बन सकता है इसका अर्थ यह है की नीट क्लियर करने के लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी तभी अच्छे स्कोर प्राप्त होंगे यह सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। यह सवाल कई स्टूडेंट्स को आया होगा की नीट एग्ज़ाम क्या है? आइये जाने इस आर्टिकल Neet exam ki puri jankari में विस्तार से नीट एग्ज़ाम क्या है, क्या योग्यताएं होनी चाहिए और नीट में कितने मार्क्स चाहिए।

नीट कैसे करें?

नीट के लिए आपको 11वीं कक्षा से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ-साथ आपको बॉटनी और जूलॉजी में अच्छे से पढ़ाई करनी चाहिए जितना अच्छे से समझ कर पढ़ाई करेंगे उतना ज़्यादा मार्क्स नीट में ला पाएंगे,

क्युकी नीट में एनसीईआरटी NCERT से प्रश्न आते है यह एक प्रवेश परीक्षा हैं एमबीबीएस के लिए। यह परीक्षा देने के बाद ही आप डॉक्टर की पढ़ाई कर सकते है पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र लगाए और सारे प्रश्न सोल्व करे एग्ज़ाम पैटर्न समझें तभी नीट की परीक्षा के लिए आप तैयार होंगे।

नीट परीक्षा में क्या आता है?

एमबीबीएस, बीडीएस, एमडी, एमएस में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को नीट परीक्षा देनी पड़ती है, इस परीक्षा में 3 घंटे का समय मिलता है यह परीक्षा ऑफलाइन होती है। परीक्षा पैटर्न के अनुसार से फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 प्रश्न आते है मगर बायोलॉजी से 90 प्रश्न आते है।

नीट परीक्षा में प्रशन पत्र कैसे आता है?

नीट परीक्षा में कुल 180 प्रश्न आते है

हर प्रशन 4 मार्क्स का होता है

नेगेटिव मार्किंग होती है जैसे 1 प्रश्न गलत तो 1 अंक काट दिया जाएगा

नीट परीक्षा में सबसे ज्यादा सवाल बायोलॉजी से पूछे जाते है

नीट के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए

  • 10+12वी कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करना अनिवार्य है
  • 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 60% अंको से पास करा हो

नीट की पढ़ाई में कितना खर्च आता हैं- नीट की फीस हर साल घटती और बढ़ती रहती है। इस समय लग-भग 3500 रपये शुल्क कर दिया गया है।

नीट में कितने मार्क्स चाहिए होने चाहिए

डॉक्टर बनने के लिए नीट में अच्छे मार्क्स लाना ज़रूरी है अगर सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन चाहिए तो आपको नीट युजी में कम से कम 650+ मार्क्स लाना पड़ेंगे जनरल केटेगरी वालो के लिए। प्राइवेट कॉलेज में एमबीबीएस के लिए एडमिशन लेने के लिए कॉलेज पर निर्भर करता हैं, छात्र नीट में कितने मार्क्स से पास हो।

read also: Doctor kaise bane:

नीट करने के बाद टॉप एमबीबीएस कॉलेजेज़

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • किंग जोर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज
  • एरा मेडिकल कॉलेज
  • इंटीग्रल मेडिकल इंस्टिट्यूट
  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, दिल्ली
  • KIMS बैंगलोर
  • महात्मा गाँधी इन्तितुते ऑफ़ मेडिकल साइंस, महाराष्ट्र
  • सेंट जोन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर

निष्कर्ष-

आज के इस आर्टिकल Neet exam ki puri jankari में हमने आपको नीट एग्ज़ाम से सम्बंधित सभी जानकारी दी है हम आशा करते है आपके लिए यह जानकारी हेल्पफुल रही होगी। इसके अलावा किसी अन्य विषय में जानकारी चाहिए तो हमे कमेन्ट में बताएं।

Follow:
I aim to write about education, Job vacancy, entertainment and more. my focus remains on writing informative and also relatable and trustworthy. authenticity and building a lasting connection with readers. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment