NCC full details in Hindi: एनसीसी का फुल फॉर्म “नेशनल कैडेट कोर” है, यह कार्यक्रम स्कूल व कॉलेज के छात्रों के लिए हैं यह ट्रेनिंग भारतीय आर्मी फ़ोर्स का हिस्सा हैं। छात्रों को अनुशासित जीवन जीना सिखाते हैं उसके साथ-साथ कर्तव्य, समय का पाबंद, और नैतिक मूल्यों की भावना विकसित करता है। एनसीसी के लिए क्या योग्यताएं है और सिलेक्शन प्रोसेस जानने के लिए इस आर्टिकल NCC full details in Hindi को पूरा पढ़ें।
एनसीसी क्या है?
राष्ट्रिय कैडेट कोर का उद्देश्य 1988 में निर्धारित हुआ था, एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्रनिर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, साहसी की भावना को जागृत रखना है। इनकी शपथ भारत की एकता बनाए रखना हैं इसी तरह यह राष्ट्र की सामुदायिक सेवा करेंगे और भाईचारे को बनाए रखेंगे।
एनसीसी में क्या होता हैं?
एनसीसी छात्रों को ट्राइंड करती हैं ताकि वह भविष्य में मज़बूत और अनुशासित बने।
छात्रों को अनुशासित जीवन जीना सिखाते हैं उसके साथ साथ कर्तव्य, समय का पाबंद, और नैतिक मूल्यों की भावना विकसित करता हैं।
सामाजिक सेवाओं, अनुशासन और साहसिक प्रशिक्षण इन सभी गतिविधियों से परिचित करता हैं। छात्रों का नेतृत्व विकसित करने में सफलता पूर्वक रहता है।
एनसीसी के लिए आवश्यक योग्यताएं
एनसीसी के लिए भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
जूनियर डिवीज़न के लिए युवक को 13 से 18 वर्ष के बीच होना चाहिए और सीनियर डिवीज़न के लिए युवक को 18 से 26 वर्ष के बीच होना चाहिए।
आप ऐसे स्कूल या कॉलेज के छात्र हो जहाँ एनसीसी यूनिट हो अगर नही है तो उस स्कूल में एडमिशन कराएं जहाँ NCC यूनिट हो।
एनसीसी में कुछ मेडिकल आवश्यकताएं भी होती हैं जैसे कोई बीमारी या शारीरिक रूप से आपका फिट होना ज़रूरी है
चरित्र अच्छा होना चाहिए।
एनसीसी में सिलेक्शन प्रोसेज़ क्या हैं?
एनसीसी में सिलेक्शन के लिए कुछ टेस्ट देने होते है- फिजिकल टेस्ट, लिखित टेस्ट और एएनओ व केयरटेकर और नौसेना इकाई के कर्मचारियों के साथ बात-चीत भी शामिल है।
एनरोलमेंट प्रक्रिया
नामांकन सवैच्छिक होता हैं इसमें यानि की जो छात्र खुद से योगदान के लिए तैयार हो
नामांकन एकेडमिक सेशन की शुरुवात में शुरू होता हैं
नामांकन निर्भर करता है खाली सीट्स और योग्यता पर
अपने कॉलेज व स्कूल के एनसीसी ऑफिस में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
read also: BA ke baad kya kare: बीए के बाद क्या करें? कौन कौन-से कोर्सेज़ और जॉब्स
एनसीसी की ट्रेनिंग में क्या होता हैं?
एनसीसी में ज्वाइन होने वाले छात्रों को कैडेट्स कहा जाता है इसमें रेगुलर ट्रेनिंग होती हैं कई घंटो की इस ट्रेनिंग में शूटिंग, ड्रिल, फिजिकल फिटनेस, मैप रीडिंग, फर्स्ट ऐड, गिलाइडिंग, बोट पुल्लिंग, सैलिंग एंड कैंपिंग यह सब एक्टिविटीज बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग हैं जो की आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स में होती है।
एनसीसी ट्रेनिंग कितने दिनों की होती हैं?
सीनियर डिवीज़न की ट्रेनिंग 3 वर्ष की होती हैं और इसमें 300 पीरियड होते है वहीं जूनियर डिवीज़न की ट्रेनिंग 2 वर्ष की होती हैं जिसमे 240 पीरियड्स होते है।
निष्कर्ष-
आशा करते एनसीसी के बारे में पूरी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल से मिल गयी होंगी। इस आर्टिकल NCC full details in Hindi में एनसीसी के लिए योग्यताएं, सिलेक्शन प्रोसेज़ और एनसीसी ट्रेनिंग में क्या होता है इससे जुडी सभी जानकारी प्रदान करी है। इसके अलावा कोई अन्य विषय में जानकारी चाहिए तो कमेन्ट में ज़रूर बताएं।