NCB Officer kaise bane: एनसीबी ऑफिसर कैसे बनें?

Anuradha Maurya
4 Min Read

आज के आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि NCB Officer (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिसर) कैसे बनते हैं यदि आप भी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल “एनसीबी ऑफिसर कैसे बनें?” को अंत तक जरूर पढ़ें.

NCB Officer कौन होता है?

NCB का फुल फॉर्म नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो होता है जिसे हिंदी में भारतीय केंद्रीय कानून परिवर्तन या फिर खुफिया एजेंसी के नाम से जानते हैं NCB गृहमंत्रालय के अंडर में कार्य करती हैं अर्थात गृह मंत्रालय के अंदर ही NCB Officer की नियुक्ति की जाती है.

NCB Officer का कार्य क्या होता है?

NCB Officer खुफिया एजेंट होते हैं जिनका मुख्य कार्य नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकना और उसके मास्टरमाइंड को पकड़ना और उसे ख़त्म करना होता है NCB Officer की ड्यूटी 24 घंटे की होती है किसी भी समय कार्य करना पड़ सकता है.

NCB Officer कितने प्रकार के होते है?

  • नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर
  • जूनियर इन्टेलिजेन्स ऑफिसर

NCB Officer बनने के लिए योग्यता क्या है?

  • NCB Officer बनने के लिए आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आप 12th पास होने चाहिए जिसमें आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए.
  • 12th आप किसी भी स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) से पास कर सकते हैं.
  • इसके अलावां आपका ग्रैजुएशन कंप्लीट होना चाहिए.
  • आपका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
  • आपकी उम्र 21 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाती है.
  • आप फिज़िकली और मेंटली रूप से फिट होने चाहिए.

NCB Officer कैसे बने?

सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम में 12th पास करना होगा उसके बाद ग्रैजुएशन पूरा करना होगा  इसके बाद NCB Officer बनने के लिए आपको एग्जाम देना होगा जिसके लिए आवेदन करना होगा

आप दो तरह से NCB Officer बन सकते है-

  • UPSC एग्जाम
  • SSC CGL एग्जाम

इन दोनों ही एग्जाम में से किसी को भी क्लियर करने के बाद आपको कुछ टेस्ट देने होते है जिसके बाद मेरिट के आधार पर आपका सिलेक्शन NCB Officer के पद पर किया जाता है.

  • पॉलीग्राफी परीक्षण
  • फैक्ट्री परीक्षण
  • शारीरिक और साइकोलॉजिकल परीक्षण (मानसिक परीक्षण)

NCB Officer की ट्रेनिंग कैसे होती है?

ट्रेनिंग के दौरान NCB Officer को यूनिफॉर्म पहन के जाना होता है इसके साथ कई सारी ऐक्टिविटीज़ कराई जाती है प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है केस स्टडी कैसे की जाती है इसके बारे मे बताया जाता है जो गैर कानूनी रूप से कार्य कर रहे हैं, ड्रग्स की डीलिंग कर रहे हैं उनको कैसे रोका जाता है ये सारी चीजें आपको ट्रेनिंग में सिखाई जाती है.

NCB Officer में कौन कौन सी रैंक होती है?

  • डिप्टी डायरेक्टर जनरल
  • नारकोटिक्स कमिश्नर
  • असिस्टेंट नारकोटिक्स कमिश्नर
  • इन्स्पेक्टर
  • सब इन्स्पेक्टर
  • एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
  • ऑफिस superintendent
  • स्टेनोग्राफर
  • क्लर्क
  • सुपरवाइजर

Read also: 12th Science ke baad kya kare:

NCB Officer की सैलरी कितनी होती है?

NCB Officer की शुरूआती सैलरी लगभग ₹45,000 के आसपास होती है अनुभव बढ़ने के साथ ही सैलरी में भी इजाफा किया जाता है जिसके बाद 2-3 साल में आपका प्रमोशन किया जाता है तो आपकी सैलरी लगभग ₹80,000 प्रतिमाह के आसपास हो जाती है.

आशा है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “एनसीबी ऑफिसर कैसे बनें?” पसंद आया होगा यदि आपको ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेन्ट कर सकते है. 

Follow:
Anuradha Maurya has 1 year of experience in writing articles on Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She loves cooking and reading books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment