MSW Course kitne saal ka hota hai: MSW कोर्स कितने साल का होता है? पूरी जानकारी

Anuradha Maurya
7 Min Read

MSW Course kitne saal ka hota hai: यदि आप समाज सेवा से जुड़ें कार्यों में रूचि रखते हैं और समाज सेवा करके लोगों की मदद करना चाहते हैं साथ ही पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए MSW कोर्स बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है आज के इस आर्टिकल में हम आपको MSW कोर्स से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल MSW Course kitne saal ka hota hai को अंत तक जरूर पढ़ें.

MSW कोर्स का फुल फॉर्म क्या होता है?

MSW कोर्स का फुल फॉर्म Masters in Social Work (मास्टर्स इन सोशल वर्क) होता है यह सामाजिक सेवा में मास्टर्स की प्रोफेशनल डिग्री होती है.

MSW कोर्स कितने साल का होता है?

MSW कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है एक वर्ष में 2 सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं.

MSW कोर्स क्या होता है?

MSW कोर्स कल्याण और विकास के क्षेत्रों में काम करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए हैं इस कोर्स में सोशल साइंस, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, पोलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स जैसे विषयों को पढाया जाता है.

इस कोर्स में समाज कल्याण, लोगों की सहायता करना तथा उनकी जीवन शैली में सुधार लाने जैसी चीजें सिखाई जाती है MSW कोर्स करने से व्यक्ति में संचार, नेतृत्वता, टीम वर्क और समस्या सुलझाने की क्षमता जैसी स्किल्स विकसित करने में भी मदद करती है.

इसके साथ ही पब्लिक हैल्थ, कम्युनिटी डेवलपमेन्ट और लॉ डिस्ट्रिक्ट, राज्य और राष्ट्रीय लेवल पर मौजूद विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को हल करने के लिए विशेष शिक्षा दी जाती है इस कोर्स को करके आप एक अच्छे समाज सेवक बन सकते है.

MSW कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • MSW कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को फर्स्ट डिवीज़न में ग्रैजुएशन पास करना होगा.
  • कुछ कॉलेजों में ऐडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है तो प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी.
  • MSW कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.

MSW कोर्स की फीस कितनी होती है?

MSW कोर्स की फीस आपके द्वारा चुने हुए शिक्षण संस्थान पर निर्भर करती है यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से MSW कोर्स करेंगे तो आपको ₹5000 से लेकर ₹20,000 तक प्रतिवर्ष फीस का भुगतान करना होगा और प्राइवेट कॉलेज से MSW कोर्स करेंगे तो आपको ₹40,000 से लेकर ₹70,000 प्रतिवर्ष तक फीस देनी होगी.

MSW कोर्स का सिलेबस क्या है?

MSW कोर्स में 4 सेमेस्टर होते हैं जिनका सिलेबस निम्नलिखित है-

प्रथम सेमेस्टर

  • हिस्टरी एण्ड फिलॉसफी ऑफ सोशल वर्क
  • ह्यूमन ग्रोथ एंड डेवलपमेंट
  • सोशल वर्क रिसर्च एंड क्वांटिटेटिव एनालिसिस
  • सोशल प्रॉब्लम एंड सोशल डेवलपमेंट
  • सोशल वर्क प्रैक्टिकल-1 (स्ट्रक्चर्ड एक्सपीरियंस लैबोरेट्री एंड रिसर्च मैथोलॉजी प्रैक्टिकल)
  • सोशल वर्क प्रैक्टिकल-2 (स्किल डेवलपमेंट असेस्मेंट)
  • IT इन सोशल सेक्टर

द्वितीय सेमेस्टर

  • सोशल एक्सक्लूशन एंड इन्क्लूसिव पॉलिसी
  • रिहैबिलिटेशन एंड रीसेटलमेंट
  • सोशल वर्क मेथड्स
  • विज़ुअल कल्चर
  • सोशल वर्क प्रैक्टिकल-3 (कंकररेट फील्डवर्क कम्यूनिटी प्लेसमेंट)
  • सोशल वर्क प्रैक्टिकल-4 ( लर्निंग सोशल वर्क थ्रू पार्टिसिपेटरी अप्रोच)
  • कम्यूनिटी इंटरवेंशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट

तृतीय सेमेस्टर

  • आइडियोलॉजी एंड एथिक्स ऑफ सोशल वर्क
  • सोशल लेजिस्लेशन एंड लेबर वेलफेयर
  • वल्नरेबल चिल्ड्रेन एंड डेवलपमेंट इलेक्टिव-1
  • सोशल वर्क प्रैक्टिकल-5 (कंकररेंट फील्डवर्क एजेंसी प्लेसमेंट)
  • सोशल वर्क प्रैक्टिकल-6 (माइक्रो लेवल स्टडी ऑन सोशल एक्सक्लूशन)

चतुर्थं सेमेस्टर

  • सोशल वर्क एडमिनिस्ट्रेशन
  • कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी
  • ट्राइबल एन्थ्रोपोलॉजी एंड सोशल वर्क इलेक्टिव-2
  • ब्लॉक फील्ड वर्क प्लेसमेंट
  • फंडामेंटल ऑफ मेडिकल सोशल वर्क

MSW कोर्स के लिए टॉप युनिवर्सिटीज़ कौन सी है?

  • अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी
  • मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • इंटीग्रल युनिवर्सिटी
  • CMR युनिवर्सिटी
  • महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • ओस्मानिआ युनिवर्सिटी
  • सरस्वती नारायणस्वामी महा विद्यालय, पुणे
  • अन्नामलई युनिवर्सिटी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
  • टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई
  • फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंसेज
  • श्री वेंकटेश्वरा युनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
  • कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी
  • NIMS युनिवर्सिटी, जयपुर
  • जी डी गोएंका युनिवर्सिटी
  • पालमुरु युनिवर्सिटी, तेलंगाना

MSW कोर्स करने के बाद जॉब के क्षेत्र कौन से है?

  • एचआर डिपार्टमेट
  • डिजास्टर मैनेजमेंट
  • हॉस्पिटल एंड क्लीनिक
  • काउंसिलिंग
  • दवाई के क्षेत्र में विकास
  • ओल्ड एज होम
  • स्कूल में शिक्षा क्षेत्र में विकास
  • शिक्षा के क्षेत्र में
  • किसी संस्था के लिए सामाजिक विकास
  • साइकोलॉजिकल क्षेत्र में विकास
  • हेल्थ और चिकित्सा के क्षेत्रों में
  • ह्यूमन राइट्स एजेंसी
  • हॉस्पिटल की सुविधाओ में विकास
  • नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट कम्पनी
  • अंतररास्ट्रीय सोशल वर्क
  • चाईल्ड डेवलेमेंट
  • सोशल वेलफेयर ट्रस्ट
  • एनजीओ के क्षेत्रों में जॉब
  • डिसिशन & मैनेजमेंट के क्षेत्र में विकास

MSW कोर्स में स्पेशलाइजेशन 

  • क्रिमिनोलॉजी एडमिनिस्ट्रेशन
  • फैमिली ऐंड चाइल्ड वेल्फेयर
  • अर्बन और रूरल कम्युनिटी डेवलपमेंट
  • मेडिकल और साइकेट्रिक सोशल वर्क

Read also: DOTT Course kitne saal ka hota hai

MSW कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी होती है?

MSW कोर्स करने के बाद आप समाजसेवा के साथ साथ पैसे भी कमा सकते हैं इस कोर्स के बाद आपको आपके पद, कार्यकुशलता और अनुभव के आधार पर सैलरी दी जाती है MSW कोर्स के बाद प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर को 4-5 लाख रुपये प्रतिवर्ष, लेक्चरर को 4-5 लाख रुपये प्रतिवर्ष सैलरी प्रदान की जाती है.

इसके अलावां प्रोग्राम मैनेजर को 6-7 लाख रुपये प्रतिवर्ष, कंसलटेंट को 12-13 लाख रुपये प्रतिवर्ष, काउंसलर को 3-4 लाख रुपये प्रतिवर्ष, केस मैनेजर को 4-5 लाख रुपये प्रतिवर्ष, डॉक्यूमेंटेशन स्पेशलिस्ट को 3-4 लाख रुपये प्रतिवर्ष, कम्युनिटी हैल्थ वर्कर को 3-4 लाख रुपये प्रतिवर्ष सैलरी प्रदान की जाती है. 

उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल MSW Course kitne saal ka hota hai पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.

Follow:
Anuradha Maurya has 1 year of experience in writing articles on Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She loves cooking and reading books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment