कुछ लोगों की दिलचस्पी पढा़ई में अधिक होती है और वे अपना करियर शिक्षा के क्षेत्र में ही बनाना चाहते हैं यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और टीचर बनना चाहते है और आपने MSc में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज के इस आर्टिकल में हम आपको एमएससी करने के बाद टीचर कैसे बना जा सकता है इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए इस आर्टिकल “MSc के बाद टीचर कैसे बने?” को अंत तक जरूर पढ़ें.
MSc क्या होता है?
MSc का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ साइंस होता है यह 2 साल की पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होती है MSc, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, गणित, फिजिक्स, बायोलॉजी और संबंधित विषयों में पढ़ाई करने वाले छात्रों को दी जाने वाली 2 साल की फुल टाइम पोस्टग्रेजुएट डिग्री है MSc कोर्स में आपको विशेष विषयों के बारे में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया जाता है, जॉब देखते समय आपकी प्रैक्टिकल नॉलेज ही ज्यादा काम आती है तो आइये जानते है कि MSc के बाद टीचर बनने के लिए आपको क्या करना होगा और आप सरकारी टीचर कैसे बन सकते है आर्टिकल “MSc के बाद टीचर कैसे बने?” को पूरा जरूर पढ़े.
MSc के बाद टीचर कैसे बने?
MSc के बाद शिक्षक बनने के लिए आपको Bed यानि बैचलर ऑफ़ एजुकेशन की डिग्री प्राप्त करनी होगी MSc के बाद Bed करके आप टीचर बनने के लिए सीटेट या टीईटी परीक्षा में बैठ सकते है टीचर बनने के लिए यह परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है.
सीटेट या टीईटी परीक्षा के लिए योग्यता क्या होती है?
टीचर बनने के लिए ग्रैजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है ग्रैजुएशन के बाद बीएड करना होगा जिसके बाद आप सीटेट या टीईटी की परीक्षा देने के योग्य हो जाएंगे पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी आप इन परीक्षाओं में बैठ सकते है आप जिस ग्रेड के टीचर बनना चाहते हैं उस लेवल की परीक्षा पास करने के बाद आपको छात्रों को पढ़ाने के लिए शिक्षक बना दिया जाएगा.
B.Ed क्या होता है?
B.Ed यानी बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए होता है जो टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं इस कोर्स में टीचर बनने के लिए आवश्यक स्किल डेवलप की जाती है, व्यावहारिक और सिद्धांतिक ज्ञान प्रदान किया जाता है तथा बच्चों का शैक्षिक आध्यात्मिक और मानसिक विकास कैसे करें इससे संबंधित ज्ञान प्रदान किया जाता है B.Ed एक प्रकार से टीचर ट्रेनिंग कोर्स होता है इस कोर्स को करके आप उच्च कोटि के शिक्षक बन सकते हैं जिसके बाद आप प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर में काम कर सकते हैं.
MSc के बाद B.Ed के लिए योग्यता क्या है?
MSc के बाद B.Ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिये उम्मीदवार को कॉलेजों द्वारा निर्धारित सभी पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा जोकि निम्नलिखित है.
- MSc के बाद B.Ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले MSc पास करनी होगी.
- पोस्ट ग्रैजुएशन में 50% से ज्यादा अंक होने चाहिए.
- यदि आपका एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर हो तो प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी.
MSc के बाद B.Ed कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- गुरु नानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
- जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- कमल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड एडवांस टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
- लोरेटो कॉलेज, कोलकाता
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, यूपी
- सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, राजस्थान
- यूपी राजर्षि टंडन मुक्त यूनिवर्सिटी, यूपी
- सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग, जामिया मिलिया इस्लामिया
- कर्नाटक राज्य मुक्त यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी यूनिवर्सिटी
बीएड में स्पेशलाइजेशन
आप BEd कोर्स में निम्नलिखित सब्जेक्ट में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं.
- B Ed हिंदी
- B Ed स्पेशल एजुकेशन
- B Ed इंग्लिश
- B Ed कंप्यूटर साइंस
- B Ed संस्कृत
- B Ed कॉमर्स
- B Ed साइकोलॉजी
- B Ed मैथमेटिक्स
- B Ed इकोनॉमिक्स
- B Ed फिजिकल एजुकेशन
- B Ed फिजिकल साइंस
- B Ed Home Science
- B Ed फिजिक्स
- B Ed हिस्ट्री
- B Ed सोशल साइंस
- B Ed तमिल
- B Ed केमिस्ट्री
- B Ed मलयालम
- B Ed पोलिटिकल साइंस
- B Ed जियोग्राफी
- B Ed नेचुरल साइंस
- B Ed हियरिंग इम्पेयर्ड
B.Ed कोर्स की फीस कितनी होती है?
किसी भी कोर्स की फीस गवर्मेंट और प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटीज में अलग-अलग होती है भारत में B.Ed की फीस सरकारी कॉलेजों में सालाना 15,000 हजार रुपये से 60,000 हजार रुपये तक होती है प्राइवेट कॉलेजों में B.Ed की फीस सालाना 40,000 हजार रुपये से 80,000 हजार रुपये तक होती है.
टीचर की सैलरी कितनी होती है?
किसी भी जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि MSc करने के बाद Bed करके यदि आप टीचर बनते है तो आपकी शुरूआतीबा सैलरी लगभग 37,000 रुपया प्रतिमाह होती है लेकिन बाद में टीचर को 42,000 से 60,000 रुपये तक सैलरी मिलती है टीचर की सैलरी उसके अनुभव और पढ़ाने के तरीके या फिर प्रमोशन पर डिपेंड करती है सैलरी के अलावा एक शिक्षक को अन्य सुविधाएं जैसे मुफ्त आवास, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, मुफ्त यात्रा और मुफ्त बिजली प्रदान की जाती है.
आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का यह लेख “ MSc के बाद टीचर कैसे बने?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.