यदि आप एक स्टूडेंट है और 12th पास कर चुके है और अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में बनाना चाहते है तो हम आपको बता दें कि यह आपके लिए बेहतर करियर क्षेत्र हो सकता है क्योकि मेडिकल के क्षेत्र में बहुत से आविष्कार किए गए हैं ऐसे यंत्रो का इजाद किया गया है जिनसे मरीजों के शरीर की आंतरिक बीमारी का भी पता लगाया जा सकता है मेडिकल क्षेत्र में MRI टेक्नीशियन की मांग हर प्रकार के अस्पतालों में होती है तो यदि आप एमआरआई टैक्नीशियन बनना चाहते हैं और इससे सम्बंधित कोर्स करना चाहते है किन्तु आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आप इस आर्टिकल “MRI Technician कोर्स डीटेल्स इन हिंदी” को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें हम आपको MRI टेक्नीशियन कोर्स की सभी प्रकार की जानकारियां प्रदान करेंगे.
MRI Technician कौन होता है?
अस्पताल में कभी कभी मरीज का इलाज करते समय डॉ एमआरआई करवाने के लिए बोलते हैं MRI से शरीर में होने वाली सभी प्रकार की आंतरिक बीमारियों का पता लगाया जाता है ताकि रोगी का उचित प्रकार से इलाज किया जा सके MRI करने वाले व्यक्ति को MRI टेक्नीशियन कहा जाता है जिसके लिए MRT कोर्स करना पड़ता है एमआरआई टैक्नीशियन सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट नर्सिंग होम दोनों में होते हैं आप MRI Technician के तौर पर अपना करियर मेडिकल क्षेत्र में बना सकते है और पैसे कमा सकते है.
MRI Technician का कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होती है?
- MRI टेक्नीशियन बनने के लिए आपको 12वी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायलॉजी सब्जेक्ट से पास करनी होगी.
- 12th मे कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए.
- विद्यार्थी को कंप्यूटर का भी नॉलेज होना चाहिए.
- कम्यूनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए.
MRI Technician बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?
MRI टेक्नीशियन बनने के लिए स्टूडेंट्स को MRT (Medical Radiology Technician) का कोर्स करना पड़ता है यह कोर्स यूनिवर्सिटी में दो तरह से कराया जाता है पहला – DMRT कोर्स और दूसरा BMRT कोर्स होता है हम इस आर्टिकल “MRI Technician कोर्स डीटेल्स इन हिंदी” में आपको इन दोनों कोर्सों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे इसके लिए आर्टिकल में बने रहे.
DMRT कोर्स क्या है?
DMRT का फुल फॉर्म Diploma in Medical Radiology Technician होता है यह 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसमें MRI Technician बनने की सभी स्किल्स आपको सिखाई जाती है.
DMRT कोर्स का सिलेबस क्या है?
यह कोर्स 2 साल का होता है जिसमे पूरे सिलेबस को दो भागों में बांटा जाता है आधा सिलेबस प्रथम वर्ष में पढ़ाया जाता है और आधा दूसरे वर्ष में पढ़ाया जाता है.
प्रथम वर्ष सिलेबस
इस कोर्स के प्रथम वर्ष में आपको निम्नलिखित सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं.
- बेसिक ह्यूमन साइंस
- प्राथमिक चिकित्सा
- रेडियोग्राफिक टेकनीशियन
- रेडिएशन प्रोटेक्शन
- कम्यूनिकेशन इंग्लिश
- कंप्यूटर एप्लीकेशन
- इक्विपमेंट ऑफ रेडियो डायगनोस्टिक्स
- रेडियोलॉजिकल रेडियोग्राफी फोटोग्राफी जम्प
- रेडियोग्राफी
द्वितीय वर्ष सिलेबस
सेकंड ईयर के सिलेबस में आपको निम्नलिखित सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाएंगे.
- न्यूक्लियर मेडिसिन
- इक्विपमेंट
- कंप्यूटेड टोमोग्राफी
- मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग
- स्पेशल प्रोसीजर गेम्प
- अल्ट्रासोनोग्राफी आदि सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं.
DMRT कोर्स की फीस कितनी होती है?
सभी कोर्सों की फीस कॉलेज के अनुसार होती है आप जैसा कॉलेज चुनेंगे वैसी ही फीस रहेगी किंतु इस कोर्स के लिए अनुमानित न्यूनतम वार्षिक फीस ₹60,000 से लेकर 95,000 रुपए होती है.
BMRT कोर्स क्या है?
BMRT का फुल फॉर्म Bachelor in Medical Radiology Technician होता है यह 3 साल का बैचलर डिग्री कोर्स होता है इसमें आपको MRI Technician बनने के लिए सभी आवश्यक विषय पढ़ाए जाते हैं.
BMRT कोर्स की फीस कितनी होती है?
इस कोर्स की फीस कॉलेज पर डिपेंड करती है जैसा कॉलेज होगा वैसी फीस पड़ेगी जहाँ सरकारी कॉलेजों में कम फीस में कोर्स पूरा हो जाता है वहीं प्राइवेट कॉलेजों में बहुत ज्यादा फीस देनी पड़ती है किंतु इस कोर्स की न्यूनतम वार्षिक फीस ₹80,000 से लेकर ₹1,50,000 तक होती है.
MRI Technician कोर्स के बाद नौकरी के क्षेत्र कौन से है?
एमआरआई टैक्नीशियन बनने के लिए आपको एमआरटी कोर्स करना पड़ता है जोकि दो प्रकार का होता है पहला DMRT और दूसरा BMRT, इन दोनों में से आप किसी भी कोर्स को कर सकते हैं और उसके बाद निम्नलिखित क्षेत्रो में जॉब कर सकते है-
- सरकारी अस्पताल
- प्राइवेट अस्पताल
- डायग्नोस्टिक्स इमेजिंग सेंटर
- नर्सिंगहोम
- मोबाइल रेडियोग्राफी यूनिट्स
MRI Technician कोर्स के बाद कौन सी जॉब मिलेगी?
- MRI टेक्नीशियन
- हेड MRI टैक्नीशियन
- असिस्टेंट MRI टेकनीशियन
- हॉस्पिटल एक्सरे टेक्नोलॉजिस्ट
- रेडियोग्राफिक इमेजिंग असिस्टेंट आदि
MRI Technician की सैलरी कितनी होती है?
एमआरआई टेक्नीशियन बनने के बाद आपकी शुरुआती सैलरी लगभग ₹20,000 से लेकर ₹25,000 प्रतिमाह तक हो सकती है किंतु अनुभव बढ़ने के साथ साथ आप का वेतन भी बढ़ता है तो आप प्रतिमाह ₹25,000 से अधिक भी कमा सकते हैं यह आपके काम करने के तरीके पर निर्भर करता है.
उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “MRI Technician कोर्स डीटेल्स इन हिंदी” पसंद आया होगा इसमें हमने आपको MRI टेक्निशियन बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए, इसके लिए क्या योग्यता होती है और इसकी सैलरी के बारे में बताया है यदि आपको ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.