Mechanical Engineer kaise bane: मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने?

Anuradha Maurya
5 Min Read

वर्तमान समय में सभी व्यक्ति अपना करियर एक अच्छे मुकाम पर बनाना चाहते हैं आज कल इंजीनियररिंग के क्षेत्र में युवाओं की रूचि बढ़ रही है क्योंकि इंजीनियरिंग का क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है इसमें कई शाखाए है जैसे– आटोमेशन इंजीनियरिंग, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि आपका जिस क्षेत्र में काम करने का मन हो आप उससे रिलेटेड कोर्स कर सकते है और एक इंजीनियर बन सकते है.

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने, इसके लिए क्या योग्यता होती है, सैलरी कितनी मिलती है इन सभी विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल “मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने?” को अंत तक जरूर पढें.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है?

मैकेनिकल इंजीनियर को मशीनों की बनावट और उसके निर्माण से सम्बंधित अध्धयन कराया जाता है जिसमे मशीनों के निर्माण से लेकर उनके बिगड़ जाने पर उन्हें बनाने तक की जानकारी दी जाती है मशीनों का निर्माण तब से हो रहा है जब इन्हें चलाने के लिए बिजली या कोई अन्य वस्तु नहीं थी इसलिए कहा जा सकता है की इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग सबसे पुरानी शाखा है.

मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • यदि आप मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको इससे सम्बंधित कोर्स करना होगा और डिग्री प्राप्त करनी होगी.
  • आपके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग से सम्बंधित कोई डिप्लोमा होना चाहिए.
  • मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए स्टूडेंट को 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ सब्जेक्ट के साथ पास करनी होगी जिसमे आपके कम से कम 55% मार्क्स होने चाहिए.
  • यदि आप दसवीं के बाद मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको पॉलिटेक्निक या आईटीआई कोर्स करके डिप्लोमा प्राप्त करना होगा.
  • यदि आप इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते है तो उसके लिए आपको कम से कम 3.0 GPA के साथ मैकेनिकल इन्जीनियरिंग में BTech या BE जैसी डिग्री में कम से कम 50% मार्क्स प्राप्त करने होंगे.
  • इसके साथ आपको इंग्लिश भाषा भी अच्छे से आनी चाहिए.

कॉलेज में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया क्या है?

इंजीनियरिंग करने के लिए कॉलेज में आवेदन करना होता है जिसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

  • सबसे पहले साइंस स्ट्रीम में 12वी पास करनी होगी उसके बाद आपको इंट्रेंस एग्जाम JEE main के लिए आवेदन करना होगा यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है.
  • परीक्षा पास करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी.
  • इसके बाद छात्रो को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है और उसी के आधार एडमिशन किया जाता है.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश परीक्षा

  • JEE main
  • JEE Advanced
  • UPSEE
  • MHTCET
  • TS EAMCET CUET आदि.

मैकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए कोर्स

  • टेक्निकल इंजीनियर
  • व्हीकल इंजीनियर
  • एयरोस्पेस इंजीनियर
  • सिविल इंजीनियर
  • मेंटेनेंस इंजीनियर

मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट्स

  • कम्प्यूटेशनल इंजीनियरिंग डायनेमिक्स एंड हीट ट्रांसफर
  • बेसिक्स ऑफ़ कास्टिंग एंड सॉलिडीफ़िकेशन
  • मॉडलिंग ऑफ़ टर्बुलेंट कम्बस्शन
  • चेंज एंड टर्मोइल
  • प्रिंसिपल ऑफ़ वाइब्रेशन कण्ट्रोल
  • रेलरोड वेहिकल मोबिलिटी
  • वेव प्रोपगेशन इन सालिड्स
  • रोबोट मैनिपुलेटर्स डायनेमिक्स एंड कण्ट्रोल
  • इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड ऑपरेशन रिसर्च आदि.

नौकरी के अवसर देने वाले संगठन

  • Honda Siel Car Division
  • Tata group
  • Thyssen group
  • Larsen and Toubro
  • Bosch India
  • National Aluminium Company Limited
  • Thermax
  • Indian Oil Corporation Limited
  • Hindustan Petroleum Limited
  • Oil and Natural Gas Corporation Limited  

सरकारी नौकरी के अवसर देने वाली संस्थाएं

  • इसरो
  • कोल इंडिया
  • आयल इंडिया
  • एनटीपीसी
  • डीआरडीओ
  • जलयात्रा
  • भारतीय रेल आदि.

Read also: Bank me Job kaise paye:

मैकेनिकल इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

किसी भी जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है इसलिए हम आपको बता दें कि मैकेनिकल इंजीनियर बनने के बाद सैलरी आपके अनुभव और कार्य कुशलता पर निर्भर करती है पर आमतौर पर लगभग इंजीनियर की सैलरी 18000 रुपये से लेकर 50000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है और यह आपके अनुभव के साथ बढ़ भी सकती है.   

उम्मीद है की आपको आज का हमारा यह आर्टिकल “मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बने?” आपको पसंद आया होगा और यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेंट कर सकते है. 

Follow:
Anuradha Maurya has 1 year of experience in writing articles on Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She loves cooking and reading books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment