Makeup Artist kaise bane: मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें?

Anuradha Maurya
7 Min Read

सुंदर दिखना हर व्यक्ति की चाहत होती है ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट एक ऐसा करियर ऑप्शन है जहाँ आप लोगो को सुंदर बनाकर पैसा कमा सकते हैं पुरुष हो या महिला दोनों ही सुंदर दिखने के लिए मेकअप आर्टिस्ट की मदद लेते हैं अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल “मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें?” को अंत तक जरूर पढ़ें,.

मेकअप आर्टिस्ट कौन होता है?  

मेकअप आर्टिस्ट वो व्यक्ति होता है जो लोगों को सुंदर बनाने का काम करता है किसी के चेहरे के अनुसार उस पर कैसा मेकअप सूट करेगा वो व्यक्ति कैसे सुन्दर लगेगा ये सारा काम मेकअप आर्टिस्ट का होता है.

फिल्मों और टीवी सीरियल में आपने जरूर देखा होगा कि कैसे एक सामान्य सी दिखने वाली लड़की बहुत सुन्दर लगने लगती है ये सब मेकअप आर्टिस्ट का ही कमाल होता है लड़कियों की तरह ही लड़कों का भी मेकअप होता है और उन्हें सुंदर बनाने के साथ साथ कैरेक्टर या फिर किरदार में ढालने के लिए मेकअप किया जाता है.

मेकअप आर्टिस्ट में कौन कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए?

  • चेहरे के अनुसार कैसा मेकअप सूट करेगा इसकी जानकारी होनी चाहिए.
  • किस तरह की स्किन के लिए कैसे कॉस्मेटिक्स ठीक रहेंगे पता होना चाहिए.
  • स्किन और स्किन टोन का ज्ञान होना चाहिए.
  • विभिन्न तरह की हेयर स्टाइल की नॉलेज होनी चाहिए.
  • सही कलर का सेलेक्शन करना आना चाहिए.
  • किसी व्यक्ति को कैसे सुंदर बनाना है पता होना चाहिए.

मेकअप आर्टिस्ट कैसे बन सकते हैं?

मेकअप आर्टिस्ट की फील्ड में करियर बनाने के लिए आपको कोर्स करने की जरूरत होती है जिसमे आप मेकअप और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से जुड़ी बारीकियों को ठीक से समझ पाएंगे मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कई तरह के कोर्स ऑफर किए जाते हैं.

जिनमें सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स शामिल हैं इन कोर्स में आप बारहवीं के बाद ऐडमिशन ले सकते हैं और कुछ महीनों में इसे करके इस फील्ड में काम करना शुरू कर सकते हैं इन कोर्स में उम्र की कोई सीमा नहीं होती है.

मेकअप आर्टिस्ट के कोर्स की फीस कितनी होती है?

ब्यूटिशियन कोर्स की फीस ₹5000 से लेकर ₹60,000 तक हो सकती है ये संस्थान पर निर्भर करता है की वो किस तरह के कोर्स के लिए कितनी फीस लेते है.

मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के लिए संस्थान

  • लैक्मे ट्रेनिंग अकैडमी
  • पर्ल अकैडमी
  • वीएलसीसी इन्स्टिट्यूट
  • स्टुडियो प्रोफाइल अकैडमी
  • चिक स्टुडिओ स्कूल्स ऑफ मेकअप
  • जेडी इन्स्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
  • जावेद हबीब इन्स्टिट्यूट

मेकअप आर्टिस्ट का करियर स्कोप क्या है?

इस फील्ड में करियर की बात करें तो इसमें काफी ज्यादा संभावना है अगर आपको अच्छी तरह काम करना आता है तो आप फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री में काम की तलाश कर सकते हैं बड़े बड़े स्टार्स और ऐक्टर्स को पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट की तलाश होती है.

इसके अलावा आप न्यूज़ चैनल, टीवी चैनल, प्रोडक्शन हाउस, फैशन इंडस्ट्री में नौकरी की तलाश कर सकते हैं यहाँ भी मेकअप आर्टिस्ट की काफी ज्यादा जरूरत होती है अगर आप किसी के अधीन नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद भी मेकअप का काम शुरू कर सकते हैं.

मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी कितनी होती है?

इसमें सैलरी की शुरुआत कम से कम 10-15 हज़ार रुपये के बीच हो सकती है और आपको अनुभव है तो ये और भी ज्यादा हो सकती है अगर आप खुद का मेकअप सेंटर खोलते हैं तो आप उसमें भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Read also: CID Officer kaise bane in hindi: 

मेकअप आर्टिस्ट को कोर्स के तहत क्या क्या सिखाया जाता है?

यदि आप मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते है तो आपको इससे सम्बंधित कोर्स करना होगा मेकअप आर्टिस्ट के कोर्स में आपको निम्नलिखित चीजे सिखाई जाती है-

 Part 1: थ्रेडिंग वैक्सिंग और ब्लीचिंग

1 थ्रेडिंग

  1. आइब्रोज़ थ्रेडिंग
  2. अपरलिप्स थ्रेडिंग
  3. फॉरहेड थ्रेडिंग
  4. साइडब्लॉक्स थ्रेडिंग
  5. चिन थ्रेडिंग

2 वैक्सिंग

  1. सिंपल वैक्सिंग
  2. फ्लेवर्ड वैक्सिंग

3 ब्लीचिंग

  1. क्रीम ब्लीचिंग
  2. पाउडर ब्लीचिंग

Part 2: स्किन केयर

1 स्किन से सम्बंधित जानकारी

  1. स्किन
  2. स्किन का परीक्षण
  3. स्किन के कार्य
  4. स्किन की प्रॉब्लम

2 फेशिअल ट्रीटमेंट

  1. फेशिअल स्टेप्स
  2. भिन्न भिन्न प्रकार के फेशिअल

3 स्किन ट्रीटमेंट

4 बॉडी मसाज

Part 3: नेल ट्रीटमेंट

  1. मैनिक्योर
  2. पेडिक्योर
  3. फ्रेंच मैनिक्योर
  4. चॉकलेट मैनिक्योर- पेडिक्योर

Part 4: हेयर केयर

1 हेयर केयर

  1. हेयर
  2. हेयर के प्रकार
  3. हेयर प्रॉब्लम के कारण
  4. हॉट आयल मसाज
  5. हेयर ट्रीटमेंट
  6. हेयर स्पा

2 हेयर कट

  1. हेयर कट के प्रकार
  2. हेयर सेटिंग
  3. हेयर डाइ
  4. हेयर पर्मिंग
  5. हेयर स्ट्रेटनिंग
  6. हेयर कलर

Part 5: मेहंदी एंड टैटूज

1 मेहंदी

  1. मेहंदी लगाने का तरीका
  2. मेहंदी का कोन बनाने का तरीका
  3. कलरफुल मेहंदी
  4. मेहंदी लगाने के बारे में सूचनाएं
  5. मेहंदी के विभिन्न उपयोग

2 विभिन्न प्रकार के बॉडी टैटूज़

Part 6: हेयर स्टाइल्स

  1. इन-बन हेयर स्टाइल
  2. लो- बन हेयर स्टाइल
  3. चाइनीज़ बन हेयर स्टाइल
  4. जापानीज़ बन हेयर स्टाइल
  5. टू-इन-वन रोल हेयर स्टाइल
  6. हिल हेयर स्टाइल
  7. डिग्निट रोल हेयर स्टाइल
  8. क्रॉस रोल हेयर स्टाइल
  9. फ्रेंच रोल हेयर स्टाइल

(लम्बे बालों के हेयर स्टाइल्स)

  1. फ्रेंच हेयर स्टाइल विद हैंगिंग रोल
  2. ओवरलैम्पिंग हेयर स्टाइल
  3. फंकीलुक हेयर स्टाइल
  4. ओपन हेयर स्टाइल

(आउटटर्न के साथ पिनअप)

  1. चोटी की हेयर स्टाइल

*विभिन्न प्रकार की हेयर स्टाइल्स

Part 7: मेकअप

  1. फेस टाइप
  2. स्किन कलर
  3. स्किन कॉन्सेप्ट
  4. मेकअप करने के तरीके

        (1)सिंगल बेज़ मेकअप

        (2)डबल बेज़ मेकअप

5.भिन्न भिन्न प्रकार के मेकअप

  • एंगेजमेंट मेकअप
  • डीजे पार्टी मेकअप
  • सिल्वर मेकअप
  • ब्रोंज़ मेकअप
  • नवरात्रि मेकअप

*विभिन्न प्रकार के आई मेकअप

Part 8: साडी स्टाइल्स

  1. बंगाली साडी
  2. गुजरती साडी
  3. मराठी साडी
  4. रैप-राउंड साडी
  5. कमरबंद स्टाइल साडी
  6. गाउन साडी

उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेन्ट कर सकते है.   

Follow:
Anuradha Maurya has 1 year of experience in writing articles on Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She loves cooking and reading books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment