Lab technician course ki fees kitni hoti hai: लैब टेक्नीशियन 2 साल का पैरामेडिकल कोर्स है जो छात्र एमबीबीएस किये बिना हॉस्पिटल में काम करना चाहते है उनके लिए यह कोर्स महत्वपूर्ण है। इस कोर्स में विभिन्न जांचो के लिए नमूनों का संग्रह, टिके का निमाड़, रोगों का परीक्षण और प्रमाणन आदि यह सभी काम के लिए लैब टेक्नीशियन का होना ज़रूरी है। लैब टेक्नीशियन कोर्स में क्या योग्यताएं है और सरकारी कॉलेज में कितनी फीस होती है जानने के लिए इस आर्टिकल Lab technician course ki fees kitni hoti hai के साथ बने रहें।
लैब टेक्नीशियन कोर्स में क्या योग्यताएं होनी चाहिए
इस कोर्स के लिए उम्मीदवार को 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना अनिवार्य है।
12वीं कक्षा में उम्मीदवार के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 50% स्कोर प्राप्त होना चाहिए।
पीजी डिप्लोमा के लिए ग्रेजुएशन में 50% स्कोर होना अनिवार्य है।
लैब टेक्नीशियन कोर्स की फीस कितनी होती है?
लैब टेक्नीशियन कोर्स की फीस अलग-अलग राज्यों और कॉलेज के अनुसार होती है गवर्नमेंट कॉलेज में इस कोर्स की फीस कम होती है लग-भग 10 हज़ार से 50 हज़ार के बीच हो सकती है, यह सालाना फीस की बात हो रही है। वहीं अगर निजी कॉलेज में लैब टेक्नीशियन फीस की बात करी जाये तो यह लग-भग 1,00,000 तक हो सकती है।
लैब टेक्नीशियन कोर्स में कौनसे पाठ्यक्रम होते है?
इस कोर्स में करायी जाने वाली प्रक्टिस इस प्रकार होती है- व्याख्यान, प्रैक्टिकल, आतंरिक मूल्यांक, वाइवा और इंटर्नशिप इसके ज़रिये से स्टूडेंट्स को लैब के सभी जिम्मेदारियां सिखाई जाती है। इसके पाठ्यक्रम के विषय निचे लिखे है-
एनाटोमी
फिजियोलॉजी
माइक्रोबायोलॉजी
पैथोलॉजी
बायोकेमिस्ट्री
फार्माकोलॉजी
स्टेटिस्टिक्स
कंप्यूटर साइंस
इसके साथ लैब में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी होती है जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स को पूरा ज्ञान प्राप्त होता है और वह पूरी तरह तैयार हो जाते है।
12वीं के बाद लैब टेक्नीशियन कोर्स कौन कौन-से होते है?
बीएससी एक्स-रे टेक्नोलॉजी
बीएससी मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी
बीएससी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
बीएससी इसीजी और कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजी
बीएससी क्लिनिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
लैब टेक्नीशियन कोर्स प्रदान करने वाले कॉलेजेज़
स्टूडेंट्स को किसी अच्छे कॉलेज से लैब टेक्नीशियन कोर्स करने से जॉब मिलने की आसानी हो सकती है, चिकित्सा में सफल करियर की संभावना बढ़ती है। भारत के कुछ टॉप-कॉलेजेज़ के नाम निचे दिए गये है जो यह कोर्स प्रदान करते है।
- जामिया मिलिया इस्लामिया
- मुंबई विश्वविद्यालय
- पीजीआईएमईआर चंडीगढ़
- किंग जोर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
- सेंट जॉन मडिकल कॉलेज
- जवाहरलाल नेहरु इंस्टिट्यूट ऑफ़ पीजी मेडिकल एजुकेशन
लैब टेक्नीशियन कोर्स के बाद करियर विकल्प क्या है?
- सीटी स्कैन टेक्नीशियन
- एमआरआई टेक्नीशियन
- एक्स-रे टेक्नीशियन
- डेंटल मशीन टेक्नीशियन
- ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन
- पैथोलॉजी टेक्नीशियन
- फिजियोथेरेपी टेक्नीशियन
- ऑप्टिकल प्रयोगशाला टेक्नीशियन
- रीनल डायलिसिस टेक्नीशियन
- रेडियोलोजी टेक्नीशियन
- गुणवत्ता प्रबंधक
इन सभी टेक्नीशियन को जॉब प्रदान करने वाले पैथोलॉजी लैब, रिसर्च लैब जैसे सेंटर होते है, इसके अलावा भी बहुत सारे जॉब विकल्प होते है जैसे फार्मास्युटिकल्स लैब, निजी क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर और अस्पतालों में भी नौकरी मिल सकती है।
निष्कर्ष-
लैब टेक्नीशियन कोर्स आपके लिए महत्वपूर्ण है मेडिकल लाइन से जुड़े रहने के लिए कुछ स्टूडेंट्स एमबीबीएस नही कर पाते है यह उनके लिए बहुत अच्छा करियर विकल्प है। इस आर्टिकल (Lab technician course ki fees kitni hoti hai) में हमने आपको लैब टेक्नीशियन के पाठ्यक्रम, लैब टेक्नीशियन की गवर्नमेंट कॉलेज की फीस और कौन कौन-से कॉलेज लैब टेक्नीशियन कोर्स प्रदान करते है इससे जुडी पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेन्ट में बताएं।