Kya Banking ek achchha career option hai: क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?

Anuradha Maurya
5 Min Read

आज के समय में सभी व्यक्ति अपने करियर को लेकर जागरूक है और परिश्रम कर रहे है किन्तु उन्हें मेहनत के साथ सही जानकारी की भी आवश्यकता होती है कुछ लोगो का सपना बैंकिंग क्षेत्र में किसी अच्छी पोस्ट पर जॉब करने का होता है यदि आपने ग्रेजुएशन उत्तीर्ण कर ली है और आप अपना कैरियर बैंकिंग क्षेत्र में बनाना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल “क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?” में हम आपको सभी जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे.

बैंकिंग सेक्टर में करियर स्कोप क्या है?

जो लोग अपना करियर बैंकिंग में बनाना चाहते है उन्हें हम बता दें की बैंकिंग एक बहुत अच्छा करियर ऑप्शन है क्योकि बैंकिंग में प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के सेक्टर होते है यदि आप सरकारी जॉब पा लेते है तो आपको कई सारे फायदे होते है यदि आप बैंकिंग में निजी क्षेत्र में जॉब करते है तो भी अपना करियर बना सकते है इसके अलावां बैंकिंग में कुछ विदेशी बैंक भी होते है जहाँ आप जॉब प्राप्त कर सकते है बैंकिंग एक बहुत ही अच्छा करियर विकल्प है.

बैंकों के प्रकार

  • गवर्मेंट सेक्टर बैंक – PNB Bank, SBI Bank, BOB Bank आदि.
  • प्राइवेट सेक्टर बैंक – YES Bank, HDFC Bank, Axis Bank आदि.
  • विदेशी बैंक -HSBC Bank, Standard Charted Bank आदि.
  • रीजनल रूलर बैंक (RRB) – Sarva UP Gramin Bank, Prathma Gramin Bank आदि.
  • पेमेंट बैंक – PAYTM आदि.
  • स्माल बैंक – Utkarsh माइक्रो बैंक आदि.

बैंकिंग एग्जाम के प्रकार

  • प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
  • बैंक क्लर्क जॉब
  • IBPS SO (Specialist Officer)

बैंक में मैनेजरिअल नौकरियां

  • मैनेजरिंग डायरेक्टर
  • जनरल मैनेजर
  • चीफ जनरल मैनेजर
  • डिप्टी जनरल मैनेजर
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर
  • चीफ मैनेजर
  • ब्रांच मैनेजर
  • असिस्टेंट मैनेजर
  • प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)

IBPS SO (Specialist Officer)

  • I.T. Officer Scale 1
  • Agricultural Field Officer Scale 1
  • Rajbhasha Adhikari Scale 1
  • Law Officer Scale 1
  • HR/Personnel Officer Scale 1
  • Marketing Officer Scale 1

बैंकिंग में करियर बनाने के लिए योग्यता क्या है?

  • यदि आपने ग्रेजुएशन कम्प्लीट कर ली है तो आप बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बना सकते है क्योकि बैंक में जॉब प्राप्त करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास होती है इसके अलावां कुछ पदों के लिए अन्य अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यताओं की मांग की जाती है.
  • बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के लिए उम्मीदवार की आयु 20-30 वर्ष के बीच होनी जो हर पोस्ट के हिसाब से अलग अलग मांगी जाती है अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट और एससी/एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है.
  • उम्मीदवार भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए.

बैंकिंग सेक्टर की भर्तियों के लिए एग्जाम कौन कराता है?

IBPS (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) एक संस्था है जो स्टेट बैंक के अतिरिक्त सरकारी बैंको में भर्तियो के लिए परीक्षाये आयोजित कराती है बैंक में जॉब के लिए PO, क्लर्क, SO की भर्तिया निकलती है जिसके लिए आवेदन करके और परीक्षा पास करके आप बैंक में जॉब पा सकते है बैंक में सिर्फ PO, क्लर्क, SO की भर्तिया ही निकलती है मैनेजरियल पोस्ट के लिए भर्तियाँ नहीं निकाली जाती है उच्च पदों पर प्रमोशन द्वारा ही नियुक्ति होती है.

बैंकिंग में सैलरी कितनी मिलती है?

किसी भी जॉब को करने से पहले व्यक्ति के मन में उससे मिलने वाले वेतन के बारे में जानने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है तो हम आपको बता दें कि बैंकिंग सेक्टर में जॉब मिलने के बाद सैलरी आपके अनुभव, कार्य कुशलता, कार्य क्षेत्र, स्किल्स और आपकी पोस्ट पर निर्भर करती है जिस हिसाब से आपकी पोस्ट होती है उसी हिसाब से आपको सैलरी प्रदान की जाती है आपका अनुभव बढ़ने के साथ साथ आपकी सैलरी में भी बढ़ोतरी हो सकती है जिसके बाद आप ज्यादा भी कमा सकते हैं.  

आशा है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल “क्या बैंकिंग एक अच्छा करियर विकल्प है?” पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट कर सकते हैं.

Follow:
Anuradha Maurya has 1 year of experience in writing articles on Education, Job Vacancy, Entertainment news, Cricket and more. She loves cooking and reading books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment