IPS kaun hote hain in hindi: आईपीएस कौन होते हैं और इन्हें कितनी सैलरी मिलती है?

Mariyam khan
7 Min Read
IPS kaun hote hain in hindi

आईपीएस का फुल फॉर्म है ‘इंडियन पुलिस सर्विस’ यानि की भारतीय पुलिस सेवा, यह भारतीय सरकार की एक अखिल सेवा है। आईपीएस ऑफिसर पुलिस में सबसे उचा पद होता है आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए UPSC परीक्षा पास करनी होती है जो सबसे कठिन परीक्षा होती है। आईपीएस बनने के लिए तीन तरह की परीक्षा पास करनी होती है – प्रिलिमिनरी एग्जाम, मेन एग्जाम और पर्सनालिटी टेस्ट यानि की इंटरव्यू होता है जिसमे स्किल्स के मुताबिक अलग-अलग सवाल पूछे जाते हैं। इस परीक्षा को उम्मीदवार कोई भी विषय से अंडरग्रेजुएट पास करने के बाद आवेदन कर सकता है आइये जानते है इस आर्टिकल (IPS kaun hote hain in hindi) में कैसे आईपीएस ऑफिसर की परीक्षा पास कर सकते है और क्या सिलेबस होता है।

आईपीएस कौन होते हैं?

आईपीएस का फुल फॉर्म है ‘इंडियन पुलिस सर्विस’ यानि की भारतीय पुलिस सेवा, यह भारतीय सरकार की एक अखिल सेवा है। आईपीएस अधिकारी पुलिस स्टेशनों और जिला स्तर के अधिकारियों के ‘पदेन प्रमुख’ होते हैं। आईपीएस अधिकारी की ज़िम्मेदारी होती है जाँच करना, अपराध को रोकना, पता लगाना, ख़ूफ़िया जानकारी हासिल करना, रेलवे पुलिसिंग, भ्रष्टाचार और समुदायों के जीवन में तस्करी जैसे दिन-प्रतिदिन के कर्तव्य भी शामिल हैं। आईपीएस अधिकारी दुर्घटनाओ के मामले में घरेलु पुलिस की सेवाओं में सहयोग करते हैं। गंभीर स्थितियों के समाधानों का मूल्यांक करने में भी लाभदायक होते हैं नशीली दवाओं के खिलाफ इन्वेस्टीगेशन करना उस पर रोक थाम करने का ज़िम्मा भी आईपीएस अधिकारी पर होता है। आईपीएस अधिकारी केंद्र सरकार और अलग-अलग राज्य, दोनों में कार्यरत होता है। IPS सिविल सेवा में सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक हैं जो IAS के बाद आता है। VIP नाग्रिकतों को सुरक्षा देने की ज़िम्मेदारी भी आईपीएस अधिकारी की होती है।

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

आईपीएस ऑफिसर के लिए उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम से स्नातक किया हो उसके आखरी वर्ष में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आईपीएस ऑफिसर की आयु सीमा अभ्यार्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु जनरल केटेगरी के लिए 32 वर्ष, ओबीसी 35 वर्ष और एससी/एसटी की 37 वर्ष होना अनिवार्य है।

आईपीएस बनने के लिए चयन प्रक्रिया क्या होती है?

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSE CSE)परीक्षा में 2 चरण होते हैं प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होती है।

प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में (200) अंकों के दो पेपर होते हैं जिसमे पहला पेपर जनरल स्टडीज से आता है जो कुल (200) अंकों का होता है इसमें राष्ट्रीय एवं अंतर राष्ट्रयी महत्व की समसामयिक घटनाएँ, भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रयी आन्दोलन, भारतीय राजनीती और शासन, आर्थिक एवं सामाजिक विकास, भारतीय एवं विश्व भूगोल, सामान्य विज्ञान, पर्यावरण पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन.

दूसरा पेपर (CSAT ) जनरल स्टडीज से आता है CSAT यानि के Civil Services Aptitude Test होता है दूसरा पेपर भी (200) अंकों का होता है इसमें कॉम्प्रिहेंशन, निर्णय लेना और समस्या का समाधान करना,
सामान्य मानसिक क्षमता, बुनियादी संख्यात्मकता (संख्याएं और उनके संबंध, परिमाण के क्रम, आदि),
तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता, संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल

मुख्य परीक्षा

आईपीएस प्रिलिम्प्स के बाद मुख्य परीक्षा होती है जो और ज्यादा कठिन होती है

इस परीक्षा में कुल 9 पेपर आते है जिसमे से दो पेपर लैंग्वेज पर आते है (पेपर पार्ट-A और पार्ट-B)

पेपर पार्ट-A: भाषा (इस पेपर में कोई भी आठ भारत की भाषाओं में से एक चुन सकते है)
पेपर पार्ट-B: अंग्रेजी

योग्यता आधारित पेपर
पेपर 1 – निभंध (250 शब्दों का )
पेपर 2 – सामान्य अध्ययन- I (भारतीय विरासत और संस्कृति, इतिहास और विश्व और समाज का भूगोल)
पेपर 3 – सामान्य अध्ययन- II (शासन, संविधान, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध)
पेपर 4 – सामान्य अध्ययन-III (प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन)
पेपर 5 – सामान्य अध्ययन-IV (नैतिकता, सत्यनिष्ठा और योग्यता)
पेपर 6 – वैकल्पिक विषय – पेपर 1
पेपर 7 – वैकल्पिक विषय – पेपर 2

आईपीएस के लिए कौन-से सब्जेक्ट लेना चाहिए?

आईपीएस बनने के लिए सबसे पहले ये समझना ज़रूरी है की इसमें इतिहासिक- भारतीय और राज्य की इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी एवं अन्य भाषा, हिंदी इन विषय को अगर आपने 12वीं तक पढ़ा है तो आप के लिए परीक्षा की तैयारी करना थोड़ा आसान हो जायेगा इसलिए आईपीएस की तैयारी के लिए शुरू से ही इन विषयों पर ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत पढ़ती है। फिर गणित, भारतीय संस्कृति, टेक्नोलॉजी, राजनीती , अन्तरराष्ट्री भूगोल एवं इतिहास, सामाजिक न्याय इन विषयों से अंडरग्रेजुएट पास करने से काफी मदद मिलेगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए हालाकि आप 10वीं या 12वीं किसी भी विषय से पास कर सकते है फिर अंडरग्रेजुएट भी आप अपने चुने सब्जेक्ट से पास कर सकते है कॉमन सब्जेक्ट जैसे इतिहास , भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीती या हिंदी और इंग्लिश से भी पास करके UPSC की परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते है पर इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है मेरे कहने का मतलब ये है की आपको सारे विषयो पर तैयारी करने के लिए कम से कम 8 से 10 महीने तो लगेंगे उसके बाद आप पिछले 10 वर्ष के परीक्षा के प्रश्न को लगाइए और पैटर्न समझिये एग्जाम का पैटर्न समझ आ गया तो आप परीक्षा में बिना उचित हुए प्रश्न कर पाएँगे।

आईपीएस अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?

आईपीएस अधिकारी को भी उसके लेवल और वरिष्टता के अनुसार सैलरी भी मिलती एक बेसिक सैलरी आईपीएस की 56,100 रूपये प्रति माह होती है इसके साथ-साथ उनके कई तरह के भत्ते भी मिलते हैं: टीए, डीए, एचआरए और मोबाइल भत्ते हर महीने मिलते है।

निष्कर्ष –

आज के इस आर्टिकल (IPS kaun hote hain in hindi) में हमने आपको आईपीएस क्या करते हैं, प्रतियोग्यताएं, सैलरी और आईपीएस की परीक्षा के विषय के बारे में जानकारी दी है आशा करते है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्व होगी, इसके अलावा किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी के लिए कमेन्ट में बताएं।

Follow:
I aim to write about education, Job vacancy, entertainment and more. my focus remains on writing informative and also relatable and trustworthy. authenticity and building a lasting connection with readers. In case of any complain or feedback, please contact me: contactdkweb@gmail.com
Leave a Comment