आईएएस क्या है?
आईएएस का फुल फॉर्म ‘इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस’ है इसका अर्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा है। यह परीक्षा भारत की सबसे प्रतिष्ठित और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक है। आईएएस ऑफिसर को राज्य और केंद्र के नीति निर्माण, क्रियान्वयन और सरकारी कामों में मदद करने का कार्य होता है। आईएएस की स्थापना 1858 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी। इसका नाम ‘इम्पीरियल सिविल सर्विस’ से बदलकर ‘इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस’ कर दिया गया था। आईएएस का कार्य क्या होता है, आईएएस बनने के लिए 11वीं कक्षा में कौनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए, आईएएस के लिए क्या योग्यताएं इससे संभंधित सभी जानकारी को हासिल करने के लिए इस आर्टिकल (IAS ke liye 11th me konsa subject le) को पूरा पढ़ें।
आईएएस का कार्य क्या होता है?
आईएएस ऑफिसर को उसके पद के अनुसार ही उसको कार्य मिलते है। जिला व राज्य के विकास के लिए नीतियाँ बनाना और लागू करना, कानून के दाएरे में रह कर किसी बड़े मिशन को अंजाम देना, देश के भविष्य के लिए कानून लागू करना, जनता तक सरकारी सेवाएँ पहुचाना, कानून और वैवस्था बनाए रखना, विकास कार्यो का निरक्षण करना आदि।
आईएएस बनने के लिए 11वीं में कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए?
आईएएस बनने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए सभी छात्र को यह जानकारी होना ज़रूरी है। तभी वह परीक्षा को पास करने के लिए तैयार हो पाएँगे। छात्रों को 11वीं कक्षा में सब्जेक्ट चॉइस ध्यान से करनी चाहिए अगर वह आईएएस बनना चाहते है तो उसके लिए इतिहास, राजनीती विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र और लोक प्रशासन जैसे विषय लेना चाहिए क्युकि उनके लिए यह विषय महत्वपूर्ण हो सकते है, यह विषय आईएएस की परीक्षा में सफलता के लिए ज़रूरी है।
लोक प्रशासन: प्रशासनिक सिद्धांतों और शासन तंत्रों पर ध्यान आकर्षित करता है इसलिए इस सब्जेक्ट पर फोकस करना आईएएस के लिए महत्वपूर्ण होगा।
समाज शास्त्र: सोशल स्ट्रक्चर की तरफ जांच पड़ताल करना।
राजनीती विज्ञान: राजनीतिक विचारधाराओं की गतिशीलता का अन्वेषण करता है।
आईएएस बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं
कैंडिडेट्स को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है अगर वह नागरिक नही है तो वह आईएएस की परीक्षा के लिए योग्य नही बन सकता। कैंडिडेट्स को ग्रेजुएशन मुख्य विषय से किसी कॉलेज या युनिवेर्सिटी से पास करना अनिवार्य है। कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष। कैंडिडेट अगर ग्रेजुएशन के आखरी वर्ष में है तो वह आईएएस की परीक्षा दे सकता है। कैंडिडेट के पास अगर व्यवसायिक या तकनीकी डिग्री है तो वह आईएएस परीक्षा के लिए योग्य हो सकता है।
आईएएस बनने के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
आईएएस बनने के लिए ‘सिविल सर्विस एग्जाम’ पास करना अनिवार्य है जो सबसे कठिन परीक्षा होती है अगर छात्र पहले से तैयारी करे और मेहनत से पढाई करें तो पास कर सकते है, इसकी तैयारी 11वी कक्षा से ही शुरू कर देनी चाहिए। इस परीक्षा को 3 स्टेज में विभाजित किया गया है जिसमे से अगर एक स्टेज भी क्लियर नही हुई तो कैंडिडेट को आगे की स्टेज पर जाने नही दिया जाएगा।
- प्रिलिमप्स- 2 ऑब्जेक्टिव टाइप एग्जाम होते है
- मेन्स- 9 थ्योरी एग्जाम होते है
- इंटरव्यू- पर्सनालिटी टेस्ट होता है
आईएएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?
आईएएस ऑफिसर की सैलरी निर्भर करती है उसके पद और तजुर्बे के अनुसार लग-भग 56,100 से 132,000 के बीच मिल सकती है। ऐसा भी होता है कि शुरुवात में सैलरी कम हो सकती है उसके बाद तजुर्बे व पद के अनुसार आपकी सैलरी बढ़ सकती है। यह सैलरी प्रति माह के हिसाब से मिलती है और इसमें बढौती होती रहती है।
निष्कर्ष-
इस आर्टिकल (IAS ke liye 11th me konsa subject le) में आईएएस क्या है, IAS का कार्य, IAS योग्यताएं, IAS बनने के लिए 11वीं कक्षा में कौनसे सब्जेक्ट लेने चाहिए, प्रक्रिया और सैलरी से संभंधित सभी जानकारी प्राप्त हो कर सकते है, अगर इसके अलावा किसी अन्य विषयों पर आपको जानकारी चाहिए तो कमेन्ट में बताएं।