गूगल क्या है: Google शब्द का हिंदी में अर्थ है ‘खोज’, GOOGLE का फुल फॉर्म है (global organization of orientated group language of earth). गूगल एक अमरीकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो हम सबको बहुत सारी टेक्नोलॉजी सेवा प्रदान करती है जैसे की क्लाउड कंप्यूटिंग, गूगल मैप, ईमेल, विज्ञापन और सर्चिंग सेवाओं में सबसे कामयाब यही कंपनी है। गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता है, जिसकी मदद से आप दुनिया के किसी भी कोने से कोई-सी भी ख़बर या इनफार्मेशन मिनट्स में प्राप्त कर सकते हैं। गूगल मैप के द्वारा आप रास्ते देख सकते है और क्लाउड स्टोरेज पर अपना डाटा भी स्टोर कर सकते हैं। यह सभी सुविधाएँ गूगल फ्री में प्रदान करता है। गूगल में जॉब कैसे पाएं इस जानकारी के लिए आर्टिकल (Google me job kaise paye) को पूरा पढ़ें।
गूगल का अविष्कार कैसे हुआ?
गूगल की शुरुआत स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने साल 1997 में की थी, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को अक्सर ‘गूगल गाइज़’ के नाम से जाना जाता है इसको लांच करने के लिए दोनों ने अपने घर परिवार और दोस्तों से 10 लाख रूपये उधार लिए थे। गूगल का नाम पहले backrub रखा गया था फिर इसको google कर दिया था जिसको आज Google के नाम से जानते है GOOGLE का फुल फॉर्म है (global organization of orientated group language of earth) गूगल को आधिकारिक तौर पर 27 सितंबर 1998 को लॉन्च किया गया था ।
गूगल में जॉब कैसे पाएं?
गूगल बहुत बड़ी कंपनियों में से एक है जिसमे जॉब पाना बहुत कठिन है क्यों की कर्मचारियों को नौकरी के साथ-साथ बहुत से लाभ भी मिलते हैं गूगल में सकारात्मक कार्य की संस्कृति के कारण कर्मचारियों को सीखने का मौका भी मिलता है, इस महत्वपूर्ण मौके के लिए लाखों की तादाद में छात्र जॉब अप्लाई करते हैं। अगर आपको भी जानना है की इस महत्वपूर्ण मौके को कैसे पाना है तो आगे आर्टिकल में पढ़ें।
गूगल पर नौकरी पाने के लिए आपको अपनी स्किल्स और क्वालिफिकेशन को सही दिशा में डेवलप करने की आवश्यकता होती है।
गूगल जॉब के लिए आवयश्क योग्यताएं क्या हैं?
टेक्निकल जॉब्स के लिए
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: गूगल में जॉब करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है हलाकि पदों के अनुसार अलग-अलग क्वालिफिकेशन की ज़रूरत पढ़ती है अगर आप टेक्निकल जॉब (Software Engineer के तौर पर) करना चाहते है तो आपको कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन करना ज़रूरी है या आईटी डिप्लोमा करने के बाद भी आवेदन कर सकते हैं। मास्टर्स करने के बाद गूगल में सीनियर लेवल पर जॉब कर सकते हैं।
टेक्निकल स्किल्स: सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कंप्यूटर साइंस की डिग्री के साथ-साथ टेक्निकल स्किल्स का होना आवशयक है इसमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज़ जैसे की C++, JAVA, Python, JavaScript आदि में प्रवीणता हासिल होना ज़रूरी है। डाटा स्ट्रक्चर और एल्गोरिथम में अच्छी तरह से निपुणता होना चाहिए।
नॉन-टेक्निकल जॉब्स के लिए
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: नॉन-टेक्निकल जॉब के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है अगर मास्टर्स डिग्री है तो जॉब में आवेदन के लिए उम्मीदवार को जॉब मिलने का मौका आसानी से मिल सकता है जॉब के पद के अनुसार डिग्री की ज़रूरत होती है जैसे बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, डिज़ाइन, ह्यूमन रिसोर्स, फाइनेंस और लॉ आदि
अन्य स्किल्स: अंग्रेजी भाषा बोलना और लिखना ज़रूर आना चाहिए, लॉजिकल थिंकिंग अच्छी होनी चाहिए, गणित में भी अच्छा होना चाहिए , कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होना भी ज़रूरी है। कम्युनिकेशन और कोलैबोरेशन स्किल्स भी ज़रूरी है टीम वर्क करने में यह स्किल्स महत्वपूर्ण होते है।
गूगल में जॉब के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?
गूगल में जॉब आवेदन के लिए पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में निचे दी गयी है-
1- सबसे पहले गूगल की ऑफिशियल करियर वेबसाइट पर जाएं- (https://careers.google.com) फिर जिस प्रकार की जॉब चाहते हैं फ़िल्टर का युज करके ढूंढ सकते है। गूगल की वेबसाइट पर सारे प्रकार की जॉब ओपनिंग रहती है इसलिए फ़िल्टर का इस्तेमाल करके अपने क्वालिफिकेशन और स्किल्स के अनुसार जॉब अप्लाई कर सकते है।
2- रिज्यूमे अपलोड करना होगा अब जो भी क्वालिफिकेशन और स्किल्स आपके पास हैं वह सब अपने रिज्यूमे में लिखे और जो भी हाल ही में कार्य करा हो वह भी एक्सपीरिएंस के तौर पर रिज्यूमे में लिखें यह जॉब मिलने में हेल्पफूल रहेगा।
3- रिज्यूमे में दी गयी डिटेल्स, क्वालिफिकेशन और स्किल्स के अनुसार तय किया जाएगा की आपका इंटरव्यू होगा या नहीं।
गूगल जॉब्स में इंटरव्यू प्रक्रिया
इंटरव्यू के अंतर्गत ये प्रक्रिया स्टेप बय स्टेप होती है यह प्रक्रिया टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों पदों पर होती हैं हलाकि इसमें तरीका थोड़ा सा अलग हो सकता है पद के अनुसार लेकिन प्रक्रिया यही रहेगी
एसेस्मेंट: सबसे पहले एक टेस्ट होगा यानि की जिस जॉब रोल के लिए आपने आवेदन करा है उसी के बारे में कुछ प्रश्न दिए जाएंगे जिसका आपको अपनी काबिलियत से जवाब देना होगा
शॉर्ट वर्चुअल चैट्स: एसेसमेंट के बाद गूगल के कर्मचारी में टीम लीडर या एचआर कॉल या वीडियो कॉल द्वारा आपसे बात-चीत करेंगे गूगल के कार्य के बारे में जॉब रोल में क्या काम रहेगा।
प्रोजेक्ट वर्क: गूगल कार्यकर्त्ता आपको छोटा टास्क भी दे सकते है आपके जॉब रोल के अनुसार इससे अंदाज़ा करने के लिए की आप प्रॉब्लम सॉल्व किस तरह करते है और कितनी देर में करते हैं।
फाइनल इंटरव्यू: यह इंटरव्यू डायरेक्ट ऑनलाइन वीडियो कॉल द्वारा या स्थान पर जाकर भी हो सकता है। यह लास्ट स्टेप में 2 से 3 बार इंटरव्यू हो सकता है अलग-अलग सीनियर के साथ आपसे पज़ल वाले प्रश्न भी पूछे जा सकते है। आपसे जो सवाल पूछा जाए पहले उस सवाल को समझ कर फिर जवाब दे। आत्मविश्वास के साथ इंटरव्यू ही तय करेगा आपको जॉब देनी चाहिए या नहीं।
गूगल में जॉब करने वाले कैंडिडेट को सैलरी कितनी होती है?
गूगल में जॉब रोल के अनुसार ही सैलरी भी तय की जाती है सैलरी की सीमा 16,763 से 1,19,117 तक प्रति माह हो सकती है यह निर्भर करता है आप गूगल में किस जॉब रोल पर कार्य कर रहे हैं। गूगल में सबसे ज़्यादा सैलरी प्रोडक्ट मैनेजर की होती है। गूगल में फ्रेशर की एवरेज सैलरी 52,000 होती है।
निष्कर्ष-
आज के इस आर्टिकल (Google me job kaise paye) में हमने आपको गूगल क्या है, गूगल में जॉब कैसे पाएं और इंटरव्यू प्रक्रिया से सम्बन्धित सभी जानकारी दी है हम आशा करते है ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल होगी, इसके अलावा अगर आप ऐसे ही अन्य विषयों के बारे में जानकारी चाहते है तो हमे कमेन्ट में जरुर बताएं।