कक्षा 12वीं की परीक्षा में होम साइंस में अच्छे अंक पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू होने में महज तीन दिनों का समय शेष है और स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए तैयार है. बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स होंगे जिन्होंने कक्षा 12वीं में होम साइंस सब्जेक्ट ले रखा परन्तु उन्हें पाठ्यक्रम को समझने और व्यवहारिक अनुभव को समझने में परेशानी होती है, लेकिन अगर सही से परीक्षा की तैयारी की जाए तो इसमें अच्छे नंबर भी मिलते हैं तो यहाँ हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप साइंस सब्जेक्ट में अच्छे नंबर पा सकते हैं.
होम साइंस का पेपर 3 अप्रैल 2025 को करवाया जाएगा और पेपर का समय 3 घंटे का होगा इसमें टोटल 35 प्रश्न होंगे जिसमें से 70 अंकों की थ्योरी होगी और 30 नंबर प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन के स्कूल की तरफ से मिलते हैं.
अच्छे अंक पाने के लिए करें ऐसी तैयारी
- होम साइंस सब्जेक्ट के इस सेलेब्स को अच्छे से समझे और चैप्टरवाइज परीक्षा की तैयारी करे शिशु ग्रह और पोषण दोनों चैप्टरों पर ध्यान दें, जो प्रश्न महत्वपूर्ण लगे उन्हें आवश्यक समझे.
- स्टूडेंट्स जो भी पढ़े उनके शार्ट नोट अवश्य बनाएं, जिससे कम समय में उन्हें रिवीजन करने और याद करने में मदद मिलेगी. फ़ाइनेंस के लिए फ्लैश कार्ड और न्यूट्रिशन टॉपिक के लिए चार्ट भी बनाएँ, जो प्रश्न हल करने में आपकी मदद करेगा.
- किसी भी टॉपिक को पढें उसके बाद लिखें, जिससे आपको चीजें जल्दी याद होंगी और ज्यादा समय तक याद रहेंगे, होम साइन सब्जेक्ट को अपने जीवन से जोड़कर समझे तो आपको काफी जल्दी चीजें समझ में आएगी.
- होम साइंस के पेपर में अच्छे अंक पाने के लिए पुराने साल के पेपर्स को सॉल्व करें, सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध सैंपल पेपर्स को हल करें महत्वपूर्ण प्रश्नों की पहचान करें.
- पेपर की तैयारी के लिए एनसीआरटी टेस्ट और नोट्स को अच्छे से पढ़े और समझे, पढ़ते समय महत्वपूर्ण प्वाइंट्स को हाइलाइट अवश्य करें.
परीक्षा के दिन यह काम अवश्य करें
- सबसे पहले पेपर को अच्छे से पढ़ लें उसके बाद ही उत्तर लिखना शुरू करें.
- सभी उत्तर को साफ साफ लिखें और हैंडराइटिंग पर भी ध्यान दें.
- पेपर लिखते समय प्रत्येक सेक्शन के लिए समय निर्धारित करें और एमसीक्यू प्रश्नों पर ज्यादा समय ना लगाएं.
- अपने उत्तर को समर्थन देने के उदाहरण अवश्य लिखें, उदाहरण के स्थान पर आप चित्र का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
- उत्तर पुस्तिका को गंदा न करें और उत्तर पुस्तिका में बनाए गए डायग्राम और चार्ट को साफ सुथरा ही बनाएँ.