परीक्षा में शानदार उत्तर लिखने के लिए अपनाएं ये 9 टिप्स: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने में सिर्फ दो दिनों का समय और बाकी है और छात्रों की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर पाने के लिए सभी छात्र छात्राओं को सही ढंग से उत्तर लिखना आवश्यक है और सही ढंग से उत्तर लिखने के लिए प्रश्नों की समझ सही प्लानिंग और उचित टाइम मैनेजमेंट की जरूरत होती है.
अगर आप बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर पाना चाहते हैं तो आपको उत्तर लिखने की प्रैक्टिस भी करना जरूरी होता है, जिससे आप एक उचित समय में अपने उत्तर को अच्छे से समझ कर ले सके, छात्रों को अपने उत्तर में अपने विचारों और राय को अच्छे से व्यक्त करना भी आना चाहिए तो यहाँ पर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप एक शानदार उत्तर लिख सकते हैं और ये आपके मार्क्स बढ़ाएगा.
उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों को अच्छे से समझे
दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को आंसर सीट पर उत्तर लिखने से पहले प्रश्नों को अच्छे से समझ लेना है, उसके बाद ही उत्तर लिखना शुरू करना है गणित और न्यूमेरिकल प्रश्नों के एक एक शब्द को अच्छे से पड़े उसके बाद समझे और फिर लिखना शुरू करें.
ऐसे ही प्रश्नों को पढ़कर तुरंत उत्तर लिखना स्टार्ट न करें पहले अपने दिमाग में उत्तर को अच्छे से मतलब करें, प्रश्नों का विश्लेषण करके उत्तर का ढाँचा तैयार करें उसके बाद लिखना शुरू करें.
पेपर के समय रखें इन बातों का ध्यान
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- पुस्तिका में कोई भी उत्तर साफ सुथरे ढंग से लिखना चाहिए और हैंड राइटिंग भी स्पष्ट होनी चाहिए, अगर रफ वर्क करना है तो उत्तर पुस्तिका के एक कोने में करें.
- स्टूडेंट्स को परीक्षा के समय टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है, पेपर के प्रत्येक सेक्शन के लिए समय निर्धारित करें और उसी समय के भीतर उत्तर को लिखें, बड़े प्रश्नों के लिए अधिक समय निर्धारित करें.
- बोर्ड परीक्षा में कुछ ऐसे प्रश्न होते हैं, जिन्हें लिए छात्रों को विचारों को व्यक्त करने की जरूरत पड़ती है ऐसे में प्रश्न को अच्छे से अपने शब्दों में लिखें.
- उत्तर संख्या को लिखने में गलती बिलकुल ना करें, सभी छात्र एमसीक्यू प्रश्नों के लिए इस बात को अवश्य ध्यान रखें.
- जो प्रश्न आपको अच्छे से आता है सबसे पहले उसको लिखे उसके बाद बाकी प्रश्नों को करें, क्योंकि बोर्ड परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होती है.
- उत्तर को अच्छे से लिखने के लिए उत्तर में हमेशा उदाहरण को शामिल करें, इससे आपको आंसर में सपोर्ट मिलता है और परीक्षक को आपकी नॉलेज के बारे में भी पता चलता है.
- उत्तर लिखते समय चैट, डायग्राम या मैप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आपको उत्तर के कॉन्सेप्ट को समझने में आसानी होगी.
- आप जो भी उत्तर लिखे है उसे लॉजिक के साथ लिखें, बुलेट पॉइंट या शॉर्ट पैराग्राफ में स्पष्टता के साथ आयोजित करके उत्तर लिखें.
- आप चाहे तो उत्तर में महत्वपूर्ण कीवर्ड्स को हाइलाइट भी कर सकते हैं यह परीक्षक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगा.