DOTT Course kitne saal ka hota hai: यदि आप मेडिकल सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते तो आपके लिए DOTT कोर्स अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है यदि आपको इस संबंध में जानकारी नहीं है तो आज के आर्टिकल के माध्यम से हम DOTT कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल DOTT Course kitne saal ka hota hai को अंत तक जरूर पढें.
DOTT कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?
DOTT कोर्स का पूरा नाम Diploma in Operation Theatre Technology (डिप्लोमा इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी) होता है.
DOTT कोर्स कितने साल का होता है?
DOTT कोर्स 2 वर्ष की अवधि का होता है, जिसके बाद स्टूडेंट्स को 6 महीने का इंटर्नशिप भी करना होता है.
DOTT कोर्स क्या है?
DOTT एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है जिसे साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास करने के बाद किया जा सकता है इस कोर्स में छात्रों को प्रयोगशालाओं और अस्पतालों में डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सर्जिकल और उपचार उपकरणों के कामकाज और संचालन के बारें में सिखाया जाता है.
इस कोर्स में स्वच्छता, रोगी की देखभाल, उपकरणों का उपयोग, आदि सभी चीजें सिखाई जाती है व्यवहारिक और सैद्धांतिक दोनों प्रकार का ज्ञान प्रदान किया जाता है.
DOTT कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
DOTT कोर्स करने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए.
- DOTT कोर्स में एडमिशन हेतु विद्यार्थी को 12वीं अच्छे अंकों से पास करनी आवश्यक है बारहवीं में साइंस स्ट्रीम होनी चाहिए.
- इसके बाद चयनित मेडिकल कॉलेज में कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- DOTT कोर्स करने के लिए स्टूडेंट की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
- विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए.
- DOTT कोर्स में एडमिशन के लिए विद्यार्थी को पहले प्रवेश परीक्षा जैसे- NEET क्रैक करनी होगी.
DOTT कोर्स की फीस कितनी होती है?
DOTT कोर्स करने के लिए प्रत्येक कॉलेज के हिसाब से इस कोर्स की फीस अलग अलग हो सकती है यदि आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है तो इस कोर्स के लिए आपको ₹20,000 से ₹50,000 प्रतिवर्ष फीस का भुगतान करना होगा.
किन्तु यदि आप प्राइवेट कॉलेज का चुनाव करते हैं तो आपको ₹50,000 से लेकर ₹1,00,000 प्रतिवर्ष तक फीस देनी पड़ सकती है क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी कॉलेजों की अपेक्षा ज्यादा फीस पड़ती है.
DOTT कोर्स के लिए टॉप कॉलेज कौन से है?
- उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस, सैफई, उत्तर प्रदेश
- पटना इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, पटना
- आईआईएमटी एडवांस डिस्टेंस एजुकेशन इंस्टीट्यूशन, आगरा
- बेबी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एलाइड मेडिकल साइंसेज, कोझिकोड
- स्टेपल्स डीबीटी एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बैंगलोर
- वेस्ट बंगाल हेल्थ सर्विसेज कॉर्पोरेशन, कोलकाता
- भारती विद्यापीठ दंतेवाडा, पुणे
- श्री धनवंतरी पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, मथुरा
- अमृता स्वास्थ्य विद्यापीठ, कोच्चि
- एल एन जेपी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय, नई दिल्ली
- गोवा मेडिकल कॉलेज, गोवा
- मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
- संस्कृति विद्यालय, चेन्नई
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
- श्रीदेवी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, बैंगलोर
DOTT कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है?
DOTT कोर्स के लिए आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना हो उस कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा फॉर्म के साथ सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात् आपको कॉलेज में एडमिशन दे दिया जाएगा.
DOTT कोर्स के बाद कौन कौन सी जॉब मिल सकती है?
- ऑपरेशन थिएटर सुपरवाइजर
- ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन
- सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट
- ऑपरेशन थिएटर नर्स
- डिप्लोमा इन सानियटी टेक्नोलॉजिस्ट
DOTT कोर्स के बाद जॉब कहाँ मिल सकती है?
- चिकित्सा उपकरण निर्माण उद्योग
- सरकारी अस्पताल
- पैथोलॉजी लैब्स
- निजी अस्पताल
- सरकारी और निजी चिकित्सा प्रयोगशालाएं
Read also: CCH Course kitne saal ka hota hai
DOTT कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?
DOTT कोर्स करने के बाद सैलरी आपके अनुभव, कार्यक्षेत्र और पद पर निर्भर करती है आपको शुरुआत में ₹15,000 से लेकर ₹25,000 प्रतिमाह तक वेतन मिल सकता है इसके बाद आपका अनुभव ओर पोस्ट के हिसाब से सैलरी में इजाफा किया जाता है जिसके बाद आप ₹50,000 प्रतिमाह तक कमा सकते हैं.
उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आज का आर्टिकल DOTT Course kitne saal ka hota hai पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं.