यदि आप पुलिस विभाग में सेवा करना चाहते है और DGP बनना चाहते है तो आप भी अपना सपना पूरा कर सकते है आज के इस आर्टिकल में हम आपको इससे सम्बंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे इसलिए आर्टिकल “DGP कैसे बने?” को अंत तक जरूर पढ़ें.
DGP का फुल फॉर्म क्या होता है?
DGP का फुल फॉर्म Director General of Police होता है इसे हिंदी में पुलिस महानिदेशक कहते है.
DGP कौन होता है?
पुलिस विभाग में सबसे ऊंची पोस्ट DGP की होती है DGP अपने नीचे आने वाले पुलिस कर्मियों को आदेश दे सकता है राज्य स्तर पर शांति बनी रहे और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसके लिए वह फैसले ले सकता है किन्तु DGP के पद पर डायरेक्ट नियुक्ति नहीं होती है पहले उम्मीदवार को IPS ऑफिसर बनना पड़ता है उसके बाद प्रोमोशन के द्वारा DGP बनाया जाता है.
DGP बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
DGP बनने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए-
शैक्षणिक योग्यता
- DGP बनने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी आवश्यक है.
- ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए.
- यदि आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है तो आप आवेदन के लिए योग्य नहीं माने जायेंगे.
शारीरिक योग्यता
- DGP बनने के लिए पुरुषों की हाईट 168 सेंमी और सीना 84 सेंमी होना चाहिए.
- महिलाओं के लिए हाईट 156 सेंमी होनी चाहिए महिलाओ की चेस्ट नहीं मापी जाती है.
उम्र-सीमा
- DGP बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग SC/ST के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट और OBC उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है.
DGP कैसे बने?
DGP के पद पर केवल प्रोमोशन द्वारा ही नियुक्ति होती है और कई बार प्रोमोशन की प्रक्रिया होने के बाद ही आप DGP बन सकते है क्योकि यह पोस्ट इतनी बड़ी है कि इसके लिए किसी बहुत अनुभव वाले IPS अधिकारी को ही चुना जाता है.
- DGP बनने के लिए सबसे पहले आपको UPSC की परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद आप IPS ऑफिसर बनेंगे.
- उसके बाद आपकी पोस्टिंग SP पद पर होती है.
- जिसके बाद प्रोमोशन के द्वारा SP को SSP बनाया जाता है और SSP को DIG बनाया जाता है.
- प्रोमोशन का सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है जिसके बाद DIG को IGP तथा IGP को ADGP बनाया जाता है और तब कहीं जाकर ADGP को DGP बनाया जता है.
- प्रोमोशन की इतनी लम्बी प्रक्रिया के बाद DGP पद के लिए नियुक्ति होती है क्योकि इसके लिए अच्छे खासे अनुभव की आवश्यकता होती है.
DGP की चयन प्रक्रिया क्या होती है?
DGP बनने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो इस प्रकार है-
आवेदन प्रक्रिया
DGP बनने के लिए सर्वप्रथम आपको UPSC द्वारा आयोजित IPS की परीक्षा में बैठना होगा जिसके लिए आवेदन करना होगा जोकि वर्ष में एक बार ही होता है आपको पता करना होगा की फॉर्म कब निकल रहे है उसके बाद आवेदन करना होगा और फिर परीक्षा की तिथि पता करनी होगी उसी तिथि में परीक्षा देनी होगी.
प्रारम्भिक परीक्षा
सबसे पहले आपकी प्रारम्भिक परीक्षा होती है यह परीक्षा ऑफलाइन होती है जिसमे GS के दो पेपर होते है प्रत्येक पेपर 200 अंको का होता है और एक पपेर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव होती है.
मुख्य परीक्षा
मुख्य परीक्षा सब्जेक्टिव टाइप होती है और प्रारम्भिक परीक्षा से कठिन होती है इसमें 9 पेपर होते है जिसमे से एक वैकल्पिक विषय का होता है जो आप अपने हिसाब से चुन सकते है जिस विषय में आपकी रूचि हो.
इंटरव्यू
दोनों परीक्षाएं पास करने के बाद आपको अंतिम चरण यानि इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपका पर्सनालिटी टेस्ट होता है कुछ सवाल पूछे जाते है और आपकी मानसिक तथा तार्किक शक्ति का परीक्षण किया जाता है और फिर इसके बाद मेरिट बनायीं जाती है जिसके बाद IPS ऑफिसर की नियुक्ति होती है.
Read also: ITBP kaise join kare:
DGP की सैलरी कितनी होती है?
DGP ऑफिसर की मासिक सैलरी लगभग 56000 रूपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक होती है सैलरी के साथ ही सरकार द्वारा अन्य कई सुविधाए भी प्रदान की जाती है.
उम्मीद है कि आपको आज का हमारा आर्टिकल “DGP कैसे बने? पसंद आया होगा यदि आप ऐसे ही किसी अन्य विषय के बारे जानना चाहते है तो हमें कमेंट कर सकते है.