डी.फार्मा कितने साल का होता है?
D.Pharma kitne saal ka hota hai: डी फार्मा का फुल फॉर्म ‘डिप्लोमा इन फार्मेसी’ है यह 2 साल का कोर्स होता है जिसमे 4 सेमेस्टर होते है, इसमें फार्मास्यूटिकल से सम्बंधित विषय में पढाई होती है और यह एक अल्पकालिक डिप्लोमा कोर्स है. आइये जानते है डी फार्मा में कौनसे विषय होते है और डी फार्मा के बाद कहा जॉब मिल सकती है इन सभी जानकारी के लिए इस आर्टिकल D.Pharma kitne saal ka hota hai को पूरा पढ़ें।
डी.फार्मा के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
छात्रों को 12वीं कक्षा भौतिक, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान से पास करना अनिवार्य है, भौतिक, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में कम से कम 55 फीसद अंको का होना ज़रूरी है
कुछ कॉलेजेज़ में प्रवेश परीक्षा देना ज़रूरी होता है जैसे नीट, सीयूईटी और जीयूजेसीईटी में स्कोर के आधार पर एडमिशन होता है
डी.फार्मा कोर्स कौन लोग करते है?
डी.फार्मा कोर्स वह लोग करते है जिनको हॉस्पिटल या फार्मेसी में काम करना होता है, यह सबसे अच्छा कोर्स होता है अगर आपको केमिस्ट्री में अच्छा गहन है या आपको पसंद है केमिकल में अपना गहन करना तो आप यह कोर्स कर सकते है इस कोर्स के बाद फार्मेसी में ड्रग्स पर काम करने के अलावा ड्रग पर रिसर्च भी कर सकते है।
डी.फार्मा में कौनसे पाठ्यक्रम होते है?
फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री
बायोकेमिस्ट्री
क्लिनिकल पैथोलॉजी
स्वास्थ्य शिक्षा
फिजियोलॉजी
मानव शरीर रचना विज्ञान
सामुदायिक फार्मेसी
इसमें ड्रग्स पर पढाई करवाई जाती है ड्रग्स से बनने वाली दवाएं और उसके फोर्मुले भी पढाए जाते है इसके अलावा फार्मेसी में कानूनी पहलुओं के बारे में बताया जाता है
डी.फार्मा के बाद करियर के क्या विकल्प है?
डी फार्मा के बाद व्यक्ति फार्मेसी या हॉस्पिटल में जॉब कर सकता है फार्मासिस्ट के तौर पर इसमें बहुत सारे करियर के विकल्प होते है जैसे प्रयोगशाला वैज्ञानिक, क्लिनिकल रिसर्च, ड्रग सुचना फार्मासिस्ट आदि
निजी और सरकारी हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट के रूप में जॉब करने का मौका मिल सकता है, व्यक्ति स्वस्थ क्लीनिकों या गैर सरकारी संगठनों, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों में काम कर सकता है
डी.फार्मा में कितनी फीस होती है?
डी फार्मा कोर्स की फीस अलग-अलग राज्यों के अनुसार होती है कहीं-कहीं कॉलेज पर भी निर्भर करता है सरकारी कॉलेज फीस कम होती प्राइवेट कॉलेज की तुलना में, अब बात करते है सरकारी कॉलेज की फीस लग-भग 59000 रूपये के आस पास हो सकती है वही अगर निजी कॉलेज की फीस 80000 रूपये के आस पास हो सकती है। यह सालाना फीस की बात हो रही है।
read also: MBBS ke liye NEET me kitne marks chahiye
डी.फार्मा कोर्स के लिए टॉप कॉलेजेज़-
- दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- मनीपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस
- इंटीग्रल यूनिवर्सिटी
- ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़
- जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पीजी मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
- इंदिरा गाँधी ट्राइबल यूनिवर्सिटी
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेज
- महाऋषि मारकनदेश्वर यूनिवर्सिटी
निष्कर्ष-
आज इस आर्टिकल D.Pharma kitne saal ka hota hai में हमने बताया डी फार्मा कितने साल का होता है, डी फार्मा के लिए योग्यताएं और करियर के क्या विकल्प है. आशा करते है आपके लिए यह जानकारी लाभदायक रही होगी। किसी अन्य विषय में जानकारी चाहिए तो कमेन्ट में ज़रूर बताएं।